Contents [hide]
- 1 Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti 2023
- 1.1 Bihar Agri Investment Promotion Policy Kya Hai?
- 1.2 Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti – Overview
- 1.3 Bihar Agri Investment Promotion Policy Benefits, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के लाभ
- 1.4 Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti Important Dates
- 1.5 Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti अनुदान का स्वरूप
- 2 How to Apply Bihar Agri Investment Promotion Policy?
Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti 2023:- बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (Bihar Agri Investment Promotion Policy) के लिए रजिस्ट्रेशन/ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चूका है. जैसा की आप जानते हैं किसानों की आय की दुगना करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. देश के छोटे व सीमांत किसानों को मशीनों और तकनीकों का कौशल प्रशिक्षण देकर आधुनिक खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
ठीक उसी प्रकार बिहार सरकार द्वारा किसान, कृषि उद्यमी, कृषि उत्पादक समूह और कृषि से संबंधित स्टार्टअप के लिए बिभिन्न प्रकार की राज्य सरकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है, जिसमे से एक Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti 2020 भी शामिल है. इस योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से कृषि आधारित खाद्द प्रसंस्करण उद्योग एवं मूल्य संवर्धन इकाई के निवेशकों को पूंजीगत अनुदान प्रदान किया जाता है. तो यदि आप बिहार का नागरिक हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उद्यान निदेशालय, बिहार सरकार के अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा.
Latest News:- बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (Bihar Agri Investment Promotion Policy) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है. इस योजना के तहत महिला एवं पुरुष दोनों को लाभ दिया जायेगा. बिहार राज्य के इच्छुक नागरिक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti 2023
बिहार सरकार ने बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति योजना के लिए पंजीकरण शुरू करने से पहले एक अधिकारिक अधिसूचना भी जारी किया है. आप सभी लाभार्थी सरकार द्वारा जारी की गयी Bihar Agri Investment Promotion Policy Notification डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं. यदि आप राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस लेख को अवश्य पढ़ें, योजना से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी मिल जाएगी.
Bihar Agri Investment Promotion Policy Kya Hai?
दोस्तों, विशेष रूप से बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही यह बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति किसान, कृषि उद्यमी, कृषि उत्पादक समूह और कृषि से संबंधित स्टार्टअप के लिए अलग-अलग प्रकार के खेती करने के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है. इस योजना में कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए पात्र लाभार्थियों को भी 15 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है. इसके आलावा, Bihar Agri Investment Promotion Policy के तहत न्यूनतम 25 लाख रुपये और अधिकतम 5 करोड़ रु० की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत पात्र सभी महिला और पुरुष दोनों का लाभ दिया जाता है.
जानकारी के लिए बता दें Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti के तहत प्रमुख फसल मखाना, फल एवं सब्जी, शहद, औषधीय एवं सगंधीय पौधे, मक्का, चाय एवं बीज के प्रसंस्करण एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये पूंजीगत अनुदान दिया जाता है.
Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti – Overview
Article Name | Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti 2023: आवेदन करें, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति, किसानों को मिलेगा लाखों रूपए अनुदान |
Name of Scheme | बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति योजना |
Departments | Directorate of Horticulture, Government of Bihar |
Apply Mode | Online |
Years | 2023 |
Online Start From | 12-04-2023 |
Category | Sarkari Yojana |
State | Bihar |
Last Date | Update Soon |
Official Website | http://horticulture.bihar.gov.in/ |
Bihar Agri Investment Promotion Policy Benefits, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के लाभ
Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti 2023 के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा प्रमुख सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से और उसकी खेती करने के लिए अनुदान दिया जाता है. इस योजना में कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए पात्र लाभार्थियों को भी 15 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है. इसके आलावा, Bihar Agri Investment Promotion Policy के तहत न्यूनतम 25 लाख रुपये और अधिकतम 5 करोड़ रु० की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा
Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti Important Dates
Events | Dates |
Notification Date | 12.04.2023 |
Online Apply Start Date | 12.04.2023 |
Online Apply Last Date | Update Soon |
Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti अनुदान का स्वरूप
Category | पूंजीगत अनुदान दर |
व्यक्तिगत निवेशको पार्टनरशिप फर्म, समिति देयता फर्म /कम्पनियां | 15% |
किसान उत्पादक कंपनियां (FPC) | 25% |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /अति पिछड़ा वर्ग के निवेशक | 15% + 5% अतिरिक्त |
महिला उद्यमी /दिव्यांग /युद्ध में शहीद की विधवा /तेजाब पीड़ित /थर्ड जेंडर के निवेशक | 15% + 2% अतिरिक्त |
How to Apply Bihar Agri Investment Promotion Policy?
- सबसे पहले उद्यान निदेशालय, बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – http://horticulture.bihar.gov.in/
- वेबसाइट के होम पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा.
- अब ‘बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति‘ पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने के न्यू पेज खुल जायेगा.
- आपको REGISTER के विकल्प पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है.
- फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके LOGIN कर लेना है.
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- आपके आवेदन को संबंधित अधिकारी द्वारा संबंधित तहत की संस्था द्वारा समीक्षा किया जाएगा.
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | http://horticulture.bihar.gov.in/ |
Contact Us
Directorate Of Horticulture, Department of Agriculture, Bihar
Address- 2nd Floor, Krishi Bhawan
Mithapur, Patna, Bihar
- Pin – 800001
- Phone – 0612 2547772
- Email ID – dir-bhds-bih@nic.in