Admission Magadh University

Magadh University PG Admission 2021 – Apply Online MU (MA, M.Sc, M.Com) Admission Form

Magadh University PG Admision 2021:- नमस्कार दोस्तों, अगर आप मगध यूनिवर्सिटी स्नातकोत्तर (PG) 1st सेमेस्टर सत्र (2021) में एडमिशन लेने बाले हैं, तो आप बिलकुल सही पृष्ट पर हैं. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में MU PG Admission 2020 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, पात्रता, प्रबेश परीक्षा तिथि आदि हिंदी में प्रदान किया गया है. MU PG Entrance Test 2021 (PG CET) के आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया गया है|

आपको बता दें की मगध विश्वविद्यालय PG 1st सेमेस्टर सत्र 2021 में प्रबेश के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी किया है. जिसके अनुसार इस साल मगध यूनिवर्सिटी में MU PG एडमिशन एंट्रेंस 2021 (PG CET) के आधार पर लिया जायेगा. इसलिए MU में PG (MA/ M.Sc/ M.Com) कोर्स में प्रबेश लेने बाले छात्रों को MU PG Admission Entrance 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. मिली जानकारी के अनुसार MU Admission Entrance 2020 के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट https://magadhuniversity.ac.in/ पर ऑनलाइन आवेदन नवंबर 2020 से भरा जाएगा|

Magadh University

Magadh University PG Admission 2021

जो छात्र मगध विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय में PG कोर्स 2021में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट @magadhuniversity.ac.in से MU PG Entrance 2020 (PG CET) 2021 के लिए अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. क्योंकि यूनिवर्सिटी MA/ M.Sc/ M.Com एडमिशन 2020 के प्रबेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जमा लेने के बाद सभी छात्रों के लिए मेरिट सूची जारी करेगा. और Merit List जारी करने के बाद MU से संबद्ध आवंटित कॉलेजों में PG Course 1st Sem में प्रबेश दी जाएगी|

उम्मीद है की मगध यूनिवर्सिटी के द्वारा सत्र 2021 के लिए PG MA/ M.Sc/ M.Com पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द हीं शुरू की जाएगी. और हाँ, MU में PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे. इसके बाद मगध विश्वविद्यालय PG Entrance Test (PG CET) 2021 में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर छात्रों को आवंटित कॉलेजों में जाकर प्रबेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी|

Magadh University PG 1st Semester Admission 2021 – Details

आर्टिकलMU PG Admission 2021
यूनिवर्सिटी का नाममगध यूनिवर्सिटी (MU), बोधगया
कोर्सMA/ M.Sc/ M.Com
शैक्षिणक सत्र2021-23
परीक्षा का नामPPU PG Entrance Exam (PGCET) 2021
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू करेंTo be notified
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि To be notified
अधिकारिक वेबसाइटhttp://www.ppup.ac.in/

MU MA/ M.Sc/ M.Com Admission Form 2021 Dates

आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की मगध यूनिवर्सिटी के द्वारा MA/ M.Sc/ M.Com एडमिशन के प्रबेश परीक्षा 2021 के लिए अपने अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन नवंबर 2021 के पहले सप्ताह तक शुरू करने उम्मीद है, इसलिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का सीधा लिंक इस पृष्ठ पर दिया गया है. ताकि MU PG एडमिशन 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आसानी पूर्वक MU PG Admission Entrance 2021 (PG CET) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें|

लेकिन आप सभी जान लें की मगध विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश 2021 और मगध विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश परीक्षा (PG CET) 2021 के बारे में अभी कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. नवीनतम समाचार के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की जल्द ही अधिकारिक अधिसूचना जारी कर आवेदन फॉर्म भरा जायेगा. हम MU PG Admission 2021 के लिए सीधे लिंक और शेड्यूल को अपडेट करेंगे जब यह आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा|

Important Date of MU PG Admission 2021

EventsDates
Release Official Notification15 April 2021
Start Date to Apply26 April 2021
End Date to ApplyUpdate Soon
Release of Merit ListUpdate Soon

MU प्रवेश परीक्षा 2021 की पात्रता

छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के पर हीं MU Post Graduation Entrance Test 2021 फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी|

  • सबसे पहले भारत का एक स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पाठ्यक्रम पूरा कर लिया हो|

How to fill MU PG Admission 2021 Application form online?

मगध यूनिवर्सिटी में PG कोर्स 2021 में प्रबेश करने बाले छात्र निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके MU PG Admission Entrance (PG CET) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

  • मगध यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ|
  • वेबसाइट के होम पेज से MU PG Admission 2021 Form के लिंक पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा, जो आवेदन फॉर्म होगा|
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी बिवरण को दर्ज करें, और सभी आवश्यक दस्ताबेजों को अपलोड करें|
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन हीं करना होगा|
  • अंत में आप सबमिट बाले बटन पर क्लिक कर दें|
MU PG Admission Form 2021Apply Online
Official Website https://magadhuniversity.ac.in/

तो आप सभी की सुविधा के लिए इस पृष्ट में MU PG Admission 2021 के PG प्रबेश परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने के लिए आसान तरीके के साथ अधिकारिक लिंक शेयर किया गया है. यदि आप MU PG Admission 1st Sem को लेकर कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

Leave a Comment