Hindi Jankari Sarkari Yojna

Matric Pass Scholarship Category Mismatch: ठीक कैसे करें? यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया

Matric Pass Scholarship Category Mismatch:- Hello Students, क्या आपने बिहार बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) परीक्षा उत्तीर्ण किया है और मुख्यमंत्री बालक/बालिका (माध्यमिक) प्रोत्साहन योजना 2023 के तहत 10,000/- रूपए की प्रोत्साहन राशी प्राप्त करने के लिए Medhasoft के अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो उसमे से बहुत सारे छात्र/ छात्राओं का Aadhar/ Date of Birth Category Mismatch कर दिया गया है. और जिनका भी स्टेटस, आधार, डेट बर्थ या Category Mismatch हुआ है वो सभी एक दो महीने या किसी-किसी के तिन महीने तक अस्वीकार करके हीं रखा गया है. तो अगर आपका भी आधार कार्ड, डेट ऑफ बर्थ Category Mismatch हुआ है और आप उसे Verify कराना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें.

क्यूंकि हम आपको Matric Pass Scholarship Category Mismatch Verify करने की पूरी जानकारी इस लेख में प्रदान करेंगे. इसके लिए सबसे सरल तरीका भी साझा किया है, जिसके माध्यम से Bihar 10th Pass Scholarship Category Mismatch ठीक कर सकते हैं.

Matric Pass Scholarship Category Mismatch

आप सभी छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की Bihar Matric Scholarship Mismatch Rejected List के तहत जिन बच्चो के आधार कार्ड में नाम व जन्म तिथि गलत अंकित है की वजह से उनके आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट करके उन्हें सुधार करने का पूरा मौका दिया गया है.

वैसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने भी Bihar Board Matric Pass 10000 Scholarship के लिए आवेदन किया है, उन सभी को अपना स्टेटस चेक कर लेना चाहिए.

स्टेटस चेक करने से यह पता चल जायेगा की आपका कौन सा डिटेल्स रिजेक्ट किया गया है और कौन सा डिटेल्स Verify किया गया है और कौन सा डिटेल्स अवि पेंडिंग में रखा गया है. तो अगर आप स्टेटस चेक करेंगे तो ये सभी जानकारी आपको पता चल जाएगी. Bihar Board Matric Pass Scholarship Status कैसे चेक करना है, निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

Bihar 10th Pass Scholarship Category Mismatch – Oveview

Article NameMatric Pass Scholarship Category Mismatch
Scholarship Nameमुख्यमंत्री बालक/बालिका (माध्यमिक) प्रोत्साहन योजना
Year2023
Apply ModeOnline
Category Matric Pass Scholarship Category Mismatch Kaise Sahi Kare?
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/

Bihar Matric Pass Scholarship Status Kaise Check Kare?

Bihar Matric Pass Scholarship Status ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. – https://medhasoft.bih.nic.in/
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा.
Bihar 10th Pass Scholarship
  • अब आपको STUDENT सेक्शन में जाकर Check Student Application status Report के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं एक नया पेज खुल जायेगा, जो इस प्रकार से होगा. –
10th Pass Scholarship
  • अब आपको Registration Number दर्ज करना है और Search पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा, जहाँ आप अपना पूरा डिटेल्स देख सकते हैं.

Note:- जिन छात्र-छात्राओं का कोई सा भी Details Mismatch होगा तो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.

10th Pass Scholarship

Matric Pass Scholarship Category Mismatch Kaise Sahi Kare?

यदि आपको कोई भी ऐसा ऑप्शन स्टेटस में देखने को मिलता है जो इस मिसमैच को वेरयीफी कर सकें यानी की ठीक कर सकें तो इसके लिए Grievance में सबमिट करना होगा. इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –

  • तो सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ के होम पेज पर आना है.
  • होम पेज के Important Links अनुभाग में जाना है.
  • अब आपको List Of Students Ready For Payment के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा, जो इस प्रकार से है. –
10th Pass Scholarship
  • अब आपको किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद इस प्रकार का पेज खुल जायेगा.
Bihar 10th Pass Scholarship
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज करें, और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करें.
  • इस तरह से आप Matric Pass Scholarship Category Mismatch को वेरीफाई करने के लिए Grievance सबमिट कर सकते हैं.
Apply GrievanceClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Check StatusClick Here
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
Conclusion

तो Matric Pass Scholarship Category Mismatch Kaise Sahi Kare? इसके बारे में विस्तार से आज के इस आर्टिकल में बताया गया है, ताकि सभी छात्र/छात्रा अपना Grievance सबमिट कर सकें. लेकिन अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं, AtoZclasses.com की टीम आपकी सहायता करेगी.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment