Hindi Jankari Sarkari News

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana: आवेदन करें, MGPY मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना

Written by A to Z Classes

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana:- बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. राज्य के ऐसे जो मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा शुरू की गयी इस Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन पत्र भर सकते हैं. अगर आप भी उनमे से एक हैं जो Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. क्यूंकि इस लेख में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना MGPY बिहार से जुड़ी सभी जानकारी साझा किया गया है.

जैसे की मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि विस्तृत जानकारी हिंदी प्रदान कराया गया है, ताकि इच्छुक लाभार्थी मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार के अंतर्गत आवेदन कर सकें.

सरकार द्वारा Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक पोर्टल पर शुरू कर दिया गया है.

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana

राज्य के ऐसे सभी नागरिक जो Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana के तहत स्वरोजगार के लिए तिन या चार पहिया वाहन लेना चाहते हैं, वे राज्य सरकार के अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल www.transport.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें MGPY के अंतर्गत आवेदन करने पर 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी. और इस योजना के तहत 4 सीट से लेकर 10 सीट तक के नए सवारी वाहनों को योग्य माना जायेगा, जिसका परिचालन पंचायत से प्रखंड के मुख्यालय तक किया जायेगा.

Chief Minister Village Transport Scheme

राज्य सरकार के इस मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2022-23 के अनुसार बेरोजगार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) वर्ग के लोग हीं इसका लाभ उठा सकते हैं. बता दें इस Bihar Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana की शुरुआत वर्ष 2018 में की गयी थी. और अभी MGPY के 9वें चरण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं,

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अत्यंत पिछड़ा वर्ग से संबंद्ध रखने बाले सभी उम्मीदवार Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana Application Form ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है.

Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana – Highlights

योजना का नामMukhyamantri Gram Parivhan Yojana
योजना की घोषणाबिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार
योजना कब शुरू हुई 2018
विभागमानव कल्याण विभाग एवं परिवहन निगम
लाभार्थीराज्य के ग्रामीण निवासी
उद्देश्यरोजगार को बढ़ावा देना
कुल बजट412 करोड़
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
योजना का चरण Phase-9
श्रेणी बिहार सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://state.bihar.gov.in/transport/

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करना और रोजगार के अवसर पैदा करना है. सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़े वर्ग से संबंद्ध रखने बाले नागरिकों को 3 पहिया या 4 पहिया वाहन लेने की सुविधा प्रदान करना है. इस MGPY के अंतर्गत ऐसे लाभार्थियों को 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी. Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana के तहत राज्य सरकार सार्वजनिक परिवहन के लिए 3 या 4 व्हीलर वाहन खरीदने के लिए 1 लाख रुपये या 50% तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

आमतौर पर, Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana के माध्यम से गरीब वर्ग के संबंधित एवं निम्न श्रेणी वाले सभी नागरिकों को एक विशेष प्रकार की सुविधा मिलेगी. इस MGPY का प्राथमिक फोकस आम जनता को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने और बेरोजगार SC/ ST/ EBC वर्ग के लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने पर है.

Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पहले लाभार्थियों को पात्रता मानदंड की जाँच करनी चाहिए.

  • बिहार का एक स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिक ही योजना के पात्र होंगे। सामान्य जाति के लोग योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे.
  • इस योजना के तहत एक पंचायत में सिर्फ 5 उम्मीदवारों को ही लाभ मिलेगा.
  • आवेदक के पास पहले से ही कोई व्यावसायिक वाहन नहीं होना चाहिए.
  • सिर्फ 3 पहिया और 4 पहिया वाले वाहन के लिए ही आवेदन के पात्र है, जिसमे 5 सीटें या 10 सीटे ही उपलब्ध हो.

Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana में आवेदन हेतु जरुरी दस्ताबेज

  • आधार कार्ड
  • उम्मीदवार बिहार का मूल निवासी और ग्रामीण निवासी होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र

Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अधिकारिक पोर्टल पर Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • चरण १. सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/transport/ पर जाएँ.
  • चरण २. होम पेज पर जाने के बाद “Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana” लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण ३. क्लिक करने पर एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा, आपको For Apply Online(Phase- 9) Click here लिंक पर क्लिक करना है.
  • चरण ४. अब एक रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा, इस पेज पर अपना फोन नंबर, पासवर्ड, ई-मेल पता, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करके “Register” बटन पर क्लिक
  • चरण ५. इसके बाद बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवार योजना लॉग इन कर सकते हैं लॉगिन करने के लिए अपनी आइडी ओर पासवर्ड भरें ओर Log In बटन पर क्लिक करें.
  • चरण ६. लॉगिन करने के बाद ‘Application Form’ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.
  • चरण ७. अब आवेदन फॉर्म को भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें, और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर दें.

Important Links

Mukhyamantri Gram Parivhan Yojana RegistrationClick Here
Official NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Website http://www.transport.bih.nic.in/

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana FAQ’s

Q. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना क्या है?
Ans –
यह बिहार सरकार द्वारा लॉन्च की गयी एक सब्सिडी योजना है, जो पूरे राज्य के नागरिकों के लिए है. इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर नए वाहन की खरीदी कर सकते हैं.

Q. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन को कब लॉन्च किया गया है?
Ans –
इस योजना को राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया है.

Q. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Ans-
योग्य उम्मीदवार राज्य सरकार के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Q. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?
Ans –
https://state.bihar.gov.in/transport/

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment