Result

NIOS 10th 12th Result 2020: 7 अगस्त से पहले घोषित होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

NIOS 10th 12th Result 2020: हेल्लो फ्रेंड्स, बहुत सारे स्टूडेंट NIOS 10th 12th Result की जानकारी चाहते हैं और यही कारण है की ये पोस्ट आप सभी के लिए लिखी गयी है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS ) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि NIOS 10th 12th Result साथ अगस्त से पहले जारी किया जायेगा. ऐसे में अब NIOS के पास एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वो इसका रिजल्ट समय पर जारी करें.

न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने ये निर्णय लिया है कि इसका रिजल्ट कब आएगा. इस संस्थान ने सूचित किया कि उसने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षायें रद्द करने के बारे में 10 जुलाई को अधिसूचना जारी की है और उसके बाद ही इसका फैसला लिया गया है.

NIOS 10th 12th Result 2020 Date

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) को ये सख्त आदेश दिया गया है कि वे अपना रिजल्ट इस समय से पहले जारी कर दें. आपको बता दें कि दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर दायर दो याचिकाओं बाद ये फैसला दिया गया है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर मार्च 2020 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के कार्यक्रम को 17 जुलाई, 2020 से कराने का कार्यक्रम अब रद्द किया जाता है.

तब ये मामला कोर्ट के संज्ञान में आया और शीर्ष कोर्ट के द्वारा ये फैसला दिया गया है ताकि इसका रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जा सकें. रिजल्ट जारी होने के बाद आप काफी आसानी से NIOS 10th 12th Result 2020 चेक कर सकते हैं और इसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी निचे शेयर की जा रही है.

How To Check NIOS Class 10 and 12 Result 2020

  • Students NIOS ke official website par sabse pahle visit karen.
  • www.nios.ac.in par.
  • Iske baad NIOS 10th 12th Result ke Right Link par click karen.
  • Click karne ke baad ek page open ho jayega.
  • Isme apna Enrollment Number aur Captecha Code ko enter karen.
  • Enter karne ke baad Submit bale button par click kar den.
  • Aapka Result Computer Screen par show ho jayega.
  • Aap apne Marksheet ko download karke ek print out nikal len.
Check NIOS ResultClick Here
Official Websitewww.nios.ac.in

NIOS Class 12th Result 2020

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment