Contents
NSP Pre & Post Matric Scholarship Online Form 2022:- Dear Students, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Minority Affairs, Govt. of India) ने एक बार फिर प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप (Pre Matric Scholarship), पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Post Matric Scholarship) और अल्पसंख्यक (Minority) शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल (NSP) पर आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है. इच्छुक सभी विद्यार्थी जो प्री & पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है, या जो अपने आवेदन आवेदन पत्र का नवीनीकरण (Renewal) करवाना चाहते हैं वह इस पोस्ट की मदद से अधिकारिक पोर्टल @scholarships.gov.in पर NSP Pre & Post Matric Scholarship Online Form भर सकते हैं.
वैसे जिन भी विद्यार्थियों ने अभी तक NSP Pre and Post Matric Scholarship Application Form नहीं भरा है, तो वह यहाँ इस लेख के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. NSP के अधिकारिक वेबसाइट पर प्री & पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, तो सबसे सरल तरीका इस आर्टिकल में साझा किया है. इसके आलावा, NSP Pre & Post Matric Scholarship से संबंधित संक्षिप्त जानकारी दिया है जो सभी के लिए महत्वपूर्ण है.
LATEST UPDATE:- The date for filling the NSP Pre and Post Matric Scholarship Application Form 2021-22 online has been extended. Interested students can fill the scholarship application form on the official portal of NSP till 15.01.2022. Candidates can fill the NSP Pre & Post Matric Scholarship Application Form with the help of the direct link available in the important link section below.
NSP Pre & Post Matric Scholarship Online Form 2022
दोस्तों, NSP Pre & Post Matric Scholarship मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना है. यह छात्रवृति योजना ऐसे सभी छात्र एवं छात्राओं को जो घर की आर्थिक कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई बिच में हीं में बंद या उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं होते हैं, उन्हें यह स्कॉलरशिप आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करता है. सरकार द्वारा NSP प्री & पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृति राशी प्रदान की जाती है. यह छात्रवृत्ति योजना अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है.
आप सभी विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक NSP Pre and Post Matric Scholarship Application Form नहीं भरा है, तो अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक पृष्ट में निचे उपलब्ध है.
NSP Pre & Post Matric Scholarship – Highlights
Article | NSP Pre and Post Matric Scholarship Online Form 2021-22 |
Authority | Ministry of Minority Affairs (MOMA) |
Session | 2021-22 |
Start Online Application | 18.08.2021 |
Application Last Date | 15.01.2022 (Date Extended) |
Category | Govt. Scheme |
Application Fee | No Application Fee |
Official Website | https://scholarships.gov.in/ |
NSP Pre & Post Matric Scholarship Eligibility Criteria
NSP Pre & Post Matric Scholarship के लिए आवेदन करने से पहले निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:-
Pre Matric Scholarship:-
- इस स्कॉलरशिप के तहत उन सभी को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है.
- और उनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं है.
- अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र जो पहली से दसवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं.
Post Matric Scholarship:-
- उन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है.
- और जिनके उनके माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं है.
- अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र जो इंटरमीडिएट (12वीं)/स्नातक/स्नातकोत्तर में पढ़ रहे हैं.
Merit Cum Means Scholarship For Professional and Technical Courses CS:-
- यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को प्रदान की जाएगी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, व जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है.
- अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र के लिए जो स्नातक और स्नातकोत्तर में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं.
Document Required to Scholarship Online Application
- Qualification Mark Sheet
- Religion Certificate
- Income Certificate
- Institution Verification Form
- Bank Account Details
- Domicile Certificate
- Student’s Photograph.
NSP Pre & Post Matric Scholarship Form – Important Date
Online Application Start Date | 18.08.2021 |
Application Last Date | 15.01.2022 (Date Extended) |
Last Date for Defective Verification | 15.01.2022 |
Last Date for Institute Verification | 15.01.2022 |
How to Apply Online for NSP Pre & Post Matric Scholarship?
Pre-Matric, Post Matric और Merit cum Means Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया केबल ऑनलाइन से NSP पोर्टल पर उपलब्ध है. इच्छुक सभी विद्यार्थी निचे दिए गए चरणों का पालन करके छात्रवृति आवेदन पत्र भर सकते हैं:-
- सबसे पहले NSP के अधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाएँ.
- वेबसाइट के होम पेज से New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है|
- क्लिक करते हीं आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा|
- यहाँ दिए गए Instructions को ध्यानपूर्वक पढ़ें और I Agree करके Continue बटन पर क्लिक कर दें|
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा|
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें और Register बटन पर क्लिक कर दें|
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको Login ID & Password मिल जायेगा|
- अब Login to Apply पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा|
- इसके बाद Application Form भरना है और आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है|
- सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें, आपका आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा|
Important Links
Apply Online | Registration || Login |
Apply for Renewal | Click Here |
Official Website | https://scholarships.gov.in/ |
Note:- जिन विद्यार्थियों ने पहले हीं NSP Pre & Post Matric Scholarship के लिए आवेदन कर चूका है, वह दोबारा अपने आवेदन फॉर्म का नवीनीकरण करवा सकते हैं. सभी विद्यार्थी बॉक्स में दिए गए लिंक से छात्रवृति रजिस्ट्रेशन/ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
लेकिन अगर आपके मन में NSP प्री & पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं|