Hindi Jankari

पतंजली स्टोर कैसे खोले? यहाँ पढ़ें Patanjali Dealer / Distributor बनने की पूरी जानकारी

How To Open Patanjali Store:- नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी को पता है की पतंजलि आज हमारे देश में एक बहुत बड़े ब्रांड के रूप में उभर कर सामने आई है, जो की रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले सभी मौलिक उत्पादों का निर्माण करती है. यह पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा निर्मित कंपनी है जो आधुनिक युग की सबसे नामचीन कंपनियो में से एक है. आज के समय में यह कंपनी अन्तराष्ट्रीय कंपनियो का टक्कर दे रही है. ऐसे में यदि आप पतंजलि फॉर्म से जुड़कर अपना बिजनस करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पतंजलि एक स्टोर खोलना होगा. जिसकी जानकारी हम इस पोस्ट में प्रदान करने जा रहे हैं|

जी हाँ, अगर आप पतंजलि स्टोर खोलने की चाह रखते हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी होने बाला है. क्योंकि हम इस आर्टिकल में पतंजलि स्टोर कैसे खोलें इसके बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे. यहाँ आपको पतंजलि स्टोर कैसे खोलें, पतंजलि डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने इसके लिए सभी सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी. आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़कर इसके बारे में बहुत हीं आसानी से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

पतंजलि स्टोर कैसे खोलें सकते हैं जानकारी

दोस्तों, आप सभी की जानकारी के लिए सबसे पहले बता दें की पतंजलि के प्रोडक्ट्स सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोकप्रिय हैं, क्योकि यह अपने उत्पादों को अफॉर्डेबल क्वालिटी पर उपलब्ध कराती है. जिसके कारण हर जगह इसकी लोकप्रियता काफी बढती हीं जा रही है|

अज के समय में भारत एक संवेदनशील देश है, जहाँ हर नागरिक सस्ते दर पर अच्छे और बढ़िया क्वालिटी का प्रोडक्ट खरीदने की कोशिस करती है. और यही कारण है की पतंजलि के उत्पादों में उपभोगताओं को सस्ते प्राइस पर प्यूरिटी और क्वालिटी के साथ मिलती है. इसी को लेकर पतंजलि प्रोडक्ट्स का डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, और मार्केट में दिन प्रतिदिन नए नए पतंजलि स्टोर भी खुल रहे हैं.|

अगर आप भी अपने क्षेत्र में कहीं भी पतंजलि स्टोर खोलना चाहते हैं, तो आप पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. जिसकी जानकारी आपको इस पृष्ट में मिल जाएगी. चलिए जानते हैं की पतंजलि स्टोर कैसे खोल सकते हैं, इसकी पूरी प्रोसेस क्या है|

पतंजलि क्या है, और इसका उद्देश्य क्या है?

जैसा आप सभी को ऊपर बताया गया की यह पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा निर्मित कंपनी है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2006 में की गई थी. साथियों, यह पतंजलि आयुर्वेद एक उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन करने वाली कंपनी है, इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य देश भर में नवीनतम तकनीक और प्राचीन ज्ञान के साथ-अथ आयुर्वेद के अनुरूप समन्वय स्थापित करना था|

Patanjali Mega Store (Tilakpath) | Home delivery | Order online | Sarafa  Sarafa Indore

यह कंपनी जैसे-जैसे अपनी लोकप्रियता की ओर बड़ी बैसे पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी ने देश के लोगों के लिए अनेको उत्पादों को बनाना शुरू कर दिया. और किफायती मूल्य पर प्यूरिटी और क्वालिटी के कारण आज के समय में पतंजलि कंपनी के उत्पाद काफी प्रसिद्ध हो गए. इतना हीं नहीं देश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पतंजलि के उत्पादों की मांग तेज़ी से बढ़ चुकी है, जिसकों लेकर Patanjali Store खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया गया है. ताकि इसके उत्पादों को लोगों तक आसानी से पहुँचाया जा सकें|

पतंजलि स्टोर खोलने में कुल कितने खर्चे होंगे?

आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की किसी भी बिजनस को चलाने के लिए शुरूआती दौर में इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है, जिसे हिंदी में पूंजी का नाम भी दिया गया है. आप भी अपना पंतजलि स्टोर खोलना चाहते हैं, तब आपको इसके लिए इन्वेस्ट करना होगा. जो निचे बताया गया है|

  • आपको हर बिजनस/ व्यवसाय को शुरू करने के लिए इन्वेस्मेंट की आवश्यकता होती है, जिसे व्यवसाय की पूंजी कहते है|
  • बिज़नेस की भाषा में पूंजी को कुंजी कहा जाता है, क्योकि इसके माध्यम से ही व्यापार को सही प्रकार से चलाया जा सकता है|
  • अगर आप पतांजलि की डीलरशिप लेने चाहते है तो आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करना होगा|
  • पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको कम से कम 04 से 05 लाख रूपए पूंजी के रूप में लगानी होगी|

Ptanjali Store एवं पतंजलि का फ्रैंचाइज़ी/डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप पतंजलि स्टोर खोलने के लिए इच्छुक हैं, तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

  • आप पतंजलि आयुर्वेद के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ|
  • http://patanjaliayurved.org/
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Patanjali Store पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करने के बाद पतंजलि स्टोर खोलने के लिए स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा|
  • अब आपको सभी प्रोसीजर को पूरा करते हुए आवेदन फॉर्म को भरना होगा|
  • इस फॉर्म में आपको पतंजलि स्टोर के लिए स्थान, इन्वेस्टमेंट, स्टोर का एरिया आदि जानकारी भी देनी होगी|
  • इसके बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी, आवेदन फॉर्म सही पाए जाने पर आपको पतंजलि स्टोर डीलरशिप,फ्रैंचाइज़ी प्रदान की जाएगी|

अधिकारिक वेबसाइट:- http://patanjaliayurved.org/

पतंजलि फ्रैंचाइज़ी में मार्जिन मनी कितनी है?

पतंजलि के प्रोडक्ट को बेचने पर मार्जिन से सम्बन्धित जानकारी और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप Patanjali Ayurved Ltd. के टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 180 4108 संपर्क कर सकते हैं. आप चाहे तो कार्यालय के पते पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

अपने नजदीकी Patanjali Store की स्थिति जाने

शहरस्टोर की स्थिति
पतंजलि स्टोर नॉएडा स्थान देखें
पतंजलि स्टोर आगरा स्थान देखें
पतंजलि स्टोर ग्रेटर नोएडास्थान देखें
पतंजलि स्टोर मोरादाबाद स्थान देखें
पतंजलि स्टोर कमला नगर आगरा स्थान देखें
पतंजलि स्टोर कानपूर स्थान देखें
पतंजलि स्टोर मेरठ स्थान देखें
पतंजलि स्टोर बरेली स्थान देखें
पतंजलि स्टोर गौर सिटी स्थान देखें
पतंजलि स्टोर इंदिरापुरमस्थान देखें
पतंजलि स्टोर लखनऊ स्थान देखें

Ptanjali Ayurveda Contact Number:-

यदि आप पतंजलि स्टोर खोलने या पतंजलि स्टोर डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं, तो आप इन टोल फ्री नंबरो की सहायता से अपने सवालो के जवाब पूछ सकते है।

टोल फ्री नंबर:- 1800-180-4108 

कार्यालय पता (Office Address)- पतंजलि योगपीठ हर्बल पार्क, विलेज पदार्था, लक्सर रोड – हरिद्वार (उत्तराखंड)

  • पिन कोड (Pin Code) – 249402
  • फोन नंबर (Phone Number) – 01334- 240008

आप इस तरह से पतंजलि स्टोर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और अधिक जानकारी के लिए दिए गये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यदि आपके पास इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो निचे कमेंट सेक्शन में भी पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

2 Comments

Leave a Comment