Contents
प्रधानमंत्री आवास योजना:- देश के हर एक ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक के पास अपना खुद का घर होना एक सपना होता है, लेकिन देश में बहुत से ऐसे भी गरीब लोग हैं जो आज के समय में बढती महगाई के कारण वह अपना घर नहीं बना पा रहे हैं. क्योंकि घर बनाने के लिए इन लोगों के पास कोई ज्यादा आमदनी नहीं हैं, वह पर्त्येक दिन काम करके अपने और अपने परिवार का जीवन चला रहे हैं. इसलिए उनके लिए अपना घर बनवा पाना संभव नहीं हो पाता है. लेकिन भारत सरकार ने उन सभी लोगों को अपना घर बनाने के लिए एक योजना शुरू की है, जिसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) है, जिसके अंतर्गत घर बनाने में मदद हासिल की जा सकती है|
इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं
क्या आपने कभी घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत होम लोन के लिए आवेदन किये हैं. अगर हां, तो हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया क्या है. क्योंकि PMAY-G Scheme के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार द्वरा लाभार्थियों का चुनाव किया जाता है, इसके बाद लाभार्थी की फाइनल लिस्ट प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अधिकारिक वेबसाइट पर वेबसाइट पर जारी किया जाता है. जिसका नाम लोन लेने बालों की लिस्ट में आ जाता है|
जिसके लिए इस पृष्ट में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत होम लोन पाने वाले लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए निचे स्टेप बाई स्टेप तरीका बतलाया गया है|
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?
आप निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके PMAY-G लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं|
- सबसे पहले आप पीएमएवाई की वेबसाइट पर जायें.
- https://pmaymis.gov.in/
- इसके होम पृष्ट से सर्च बेनिफिशियरी बाले विकल्प पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद Search by Name पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुल जायेगा. इसमें अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके शो बाले बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके स्क्रीन पर लाभार्थी सूची दिख जायेगा, जिसमे अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ऑफिसियल लिंक:- https://pmaymis.gov.in/
आईए अब जानते हैं इस योजना में कितना मिल सकता है लोन
तो अब आपको बता दें की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवेदन करने बाले सभी लाभार्थी को लगभग 6 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है. जबकि इस योजना में 6% तक प्रत्येक वर्ष व्याज लगता है|
इस योजना में अगर देश के किसी भी राज्य से कोई नागरिकों को ज्यादा पैसों की जरुरत है तो उसे भी इसके अंतर्गत लोन प्रदान कराया जाता है, लेकिन उस लोन पर आम ब्याज बाले दर पर लोन मिल पाएंगे|
मासिक किस्त की गणना कैसे करें
आप ऑनलाइन वेबसाइट पर मासिक कैलकुलेटर के माध्यम से होम लोन की रकम और ब्याज दर के हिसाब से मासिक किस्त की गणना कर सकते हैं|
अगर आप सब्सिडी रकम कैलकुलेटर पेज पर जाना चाहते हैं तो आप निचे दिए गये सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं|
- सबसे पहले सब्सिडी रकम कैलकुलेटर अधिकारिक वेबसाइट इतना पर क्लिक करें
- इसके बाद आप इस तबटैब पर क्लिक करें.
- यहां पर आपको लोन की रकम, लोन की अवधि, ब्याज दर आदि दर्ज करने के बाद सब्सिडी की रकम के बारे में पता चल जायेगा.
इस प्रकार से आप PMAY-G योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. अगर आप इस योजना से सम्बंधित और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं|
Hii
Ķaritin kushinager u.p274301
Loan kaise milta h hme v lena h
Property h ghar bnane ke liye paise nhi h mai rent lekr rhti hu
Mai abhi private kam krti hu …
Pls. Help me…..
PM aawas
Pardhan manthri abash yojana
Mujhe online awas yojana me name apply krna hain to kaise karu
Sab pande lode ne apneaa bunada par lan sale
Arvind Sahu
Ramnaresh sahu