Sarkari Yojna

PM Awas Yojna | देश के हर नागरिक के पास होगा पक्का मकान, नई List में अपना नाम ऐसे करें चेक

PM Awas Yojna:- नमस्कार दोस्तों, जैसा आप सभी जानते हैं की देश के हर नागरिक को एक सपना होता है की उनके पास भी पक्का का अपना मकान हो, जिसके लिए लोग अपना खुद का घर बनाने के लिए दिनों रात मेहनत भी करते हैं. परंतु हमारे देश में बहुत से ऐसे भी गरीब परिवार हैं जिनके पास अपना खुद का पक्का मकान बनाने के लिए उतना पैसा नहीं है, वे किसी ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र के झोपड़ियों या कच्चे मकान में रहकर प्रतिदिन काम करके उसी पैसे से अपना और अपने परिवार का जीवन व्यतीत करते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो स्वयं का घर बनाने के लिए लक्ष्य बनाकर कहीं चलते हैं लेकिन इसे पूरा करने में उन्हें बहुत समय लग जाता है|

इसलिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ऐसे लोगों को लाभ देने के लिए समय समय पर बहुत से आवासीय योजनाओं को चलाया जा रहा है. जिसके माध्यम से बहुत से लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करके अपना खुद का घर प्राप्त कर रहे हैं. लेकिन इस समय केंद्र सरकार द्वारा एक बहुत ही शानदार और लोकप्रिय योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है, जिसके अंतर्गत सभी पात्र लोगों को पक्का का मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है|

प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी

आपकी जानकारी के लिए इस लेख के जरिये बताना चाहूँगा की PM Awas Yojna का मुख्य उद्देश्य लोगों को मिलने बाली सब्सिडी है, जिसके तहत अगर कोई देश के नागरिक नया घर खरीदते हैं तो उन्हें CLSS या क्रेडिट लिंक्ड में 2 लाख 60 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है|

अगर कोई देशबासी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें की इस योजना के लिए सिर्फ देश के गरीब नागरिक ही योग्य हैं, सिर्फ बहीं इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं तो इस पृष्ट में दी गई जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

PM आवास योजना का मुख्य उद्देश्य

PM Awas Yojna का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब नागरिक को अपना खुद का घर दिलाने के लिए शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत देश के जो भी नागरिक पहली बार नया घर खरीदते हैं उन्हें होम लोन के साथ ब्याज सब्सिडी भी दिया जाता है. इस योजना में देश के कमजोर आय वर्ग के लोग अगर होम लोन प्राप्त करते हैं तो उन्हें ब्याज पर 2 लाख 60 हजार रुपये का लाभ दिया जाता है|

जबकि इसके तहत शहर और गांब मे रहने वाले  देश के करोड़ों परिवार को शामिल किया गया है जिनके पास रहने के लिए अपना पक्का मकान नहीं है वे कच्चे मकान में गुजारा कर रहे हैं या फिर उनके पास किसी प्रकार का कोई मकान नहीं है या तो झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे सभी लोगों को PMAY में शामिल कर मकान खरीदने के लिए होम लोन पर 2.60 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है|

Pradhan Mantri आवास योजना मुख्य तथ्य

योजना का नामप्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY)
आरम्भ किया गयाकेंद्र सरकार (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी)
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
लाभपक्का मकान के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराना
लाभार्थीदेश के पात्र नागरिक
लाभार्थी सूची देखेऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना नवीनतम जानकारी

PMAY Scheme के तहत बचे हुए लोगों को भी बहुत जल्द शामिल किया जायेगा, क्योंकि केंद्र सरकार का कहना हैं की दो साल यानि की 2022 तक देश के हर एक गरीब नागरिक के पास अपना खुद का पक्का मकान होगा, ताकी वे गर्व से अपने परिवार के साथ पक्के मकान मे जीवन को व्यतीत कर अपने आप पर आत्मनिर्भर बन सकें|

इन चार इंकम ग्रुप में मिलती है सब्सिडी

PM Awas Yojna मे दी जाने वाली सब्सिडी को अलग अलग आय के चार समूहों में बिभाजित किया गया है, इस ग्रुप मे EWS, LIG और MIG शामिल हैं. यानि की आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, लाइट इंकम ग्रुप और मीडियम इंकम ग्रुप हैं. जो भी लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इस इंकम ग्रुप्स की पात्रता को पूरा करना होगा|

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ देश के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार के लोगो को दिया जायेगा.
  • जो की इसका लाभ लेने के लिए EWS वर्ग के लोगो की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
  • LIG श्रेणी के परिवारों की वार्षिक आय 6 लाख रुपए तक होना चाहिये.
  • बहीं MIG वर्ग के लिए वर्ष आय 12 लाख रुपए.
  • और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास BPL राशन कार्ड होना अनिवार्य है.

सब्सिडी के लिए यहां से करें फार्म को डाउनलोड

  • पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • जो आप केंद्र सरकार के अधिकारिक पोर्टल https://pmaymis.gov.in/ इतना से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इस फॉर्म को ‘सिटीजन असेसमेंट’ टैब के अंतर्गत ‘बेनिफिट फॉर अदर 3 कंपोनेंट्स’ पर क्लिक करके ऑनलाइन एक्सेस किया जायेगा.
  • आवेदन फॉर्म मे कौन कौन सी बिबरन भरनी है, जिसकी जानकारी आप निचे देख सकते हैं.

सब्सिडी फार्म में देना होगा यह जानकारी

  • PMAY का लाभ लेने के लिए, आवेदक को NBFC (गैर-बैंक वित्तीय संस्थान) मे आवेदन करना होगा.
  • यहां से आप प्राप्त फॉर्म में अपना विवरण को भरें.
  • इसमें आपको वार्षिक आय, निवेश, संपत्ति, सह-आवेदक, आदि महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी.
  • फिर अपना आधार नंबर और नाम भी दर्ज करें.
  • अब सभी जानकारी सत्यापित होने के बाद फॉर्म भरा जायेगा.
  • आवेदन पत्र में नाम, आय, परिवार के सदस्यों की संख्या, पता, संपर्क नंबर, परिवार के मुखिया की आयु, धर्म, जाति आदि को भरना है.
  • इस तरह आप सब्सिडी के लिए आवेदन फॉर्म भर पायंगे.

Pradhan Mantri Awas Yojna Gramin List 2022

अगर आप देश के ग्रामीण क्षेत्र से बिलोंग करते हैं तो निचे बताये गये तरीके को फॉलो करके अपना नाम जारी किये गये सूची में ऑनलाइन देख सकते हैं|

  • दिए गये लिंक से अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx 
  • अब एक पेज खुलेगा, जिसमे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
  • अब सभी बिबरन स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • और रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं रहने पर एडवांस सर्च पर क्लिक करें.
  • इस फॉर्म को भरकर अद्वाने सर्च पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सभी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगा.

पीएम आवास योजना शहरी सूची

अगर आप देश के शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तो बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|

  • आप इस लिंक पर pmaymis.gov.in पर सबसे पहले विजिट करें.
  • इसके होम पृष्ट से बेनेफिकरी लिस्ट बाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहां आप ‘सर्च बार में नेम’ पर क्लिक करें.
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करके सर्च पर क्लिक कर दें.
  • लाभार्थी सूची स्क्रीन पर दिखाई देगा.

अंतिम शब्द:-

तो इस तरह आप पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, और इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी प्राप्त करने के लिए बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. अगर आप अभी भी इस योजना से सम्बंधित और कुछ पूछना चाहते हैं तो दिए गये कमेंट बॉक्स की मदद से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

6 Comments

  • I purchased home in 2016 & I have take loan in bank for 20 years. can I benefit for subsidy till now.

    What is period for apply form after purchase home.

  • Cheque kiyo kare Bhai jab sabhi be gharo ko Ghar milega hi to cheque karne ki jarurat Kiya hai vaise ye sab chunavi jumala jyada Kaam Kam hai

  • Fake hai sab mene pehle bhi form bhara hai kuch ni milne wala bus bewkuf bnate hai post daal kr logo ko

Leave a Comment