Contents
PM Kisan Samman Nidhi Yojna:- भारत सरकार के द्वारा शुरू किये गये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करीब 10 लाख करोड़ पंजीकृत किसानों के लिए एक बहुत बढ़ी सहारा बनी है, लेकिन अब इसका फायदा घर लौटे प्रवासी मजदुर भी उठा सकते हैं. बता दें की हाल ही में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Ministry of Agriculture) ने इससे सम्बंधित सभी जानकारी जानकारी दी है|
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने बताया है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए घर लौटे प्रवासी मजदूरों को सिर्फ तिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, यानि की खेती से जुड़े दस्ताबेज, आधार कार्ड और खता नंबर देने की जरुरत है. जबकि इस पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया की इस योजना का लाभ लेने के लिए जो शर्ते राखी गयी है वे पूरी पूरी करने बाले मजदुर ही इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सरकार पैसा देने के लिए तैयार है, इसके अलावा मजदूर के नाम पर खेत होना चाहिए|
अगर जो प्रवासी मजदुर इन शर्ते को पूरा करते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हमने इस पृष्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकारिक लिंक के साथ साथ स्टेप बाई स्टेप तरीका भी बतलाया है, जिसके जरिये आप खुद से ऑनलाइन आवेदन आसानी पूर्वक कर सकते हैं|
बस चाहिए होंगे ये तिन दस्ताबेज
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रवासी मजदूरों को सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट की जरुरत है जो निम्नलिखित है|
- पहला आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए.
- दूसरा आपके नाम से बैंक अकाउंट होना जरूरी है, जिसमें सरकार द्वारा इस योजना के तहत पैसे भेजे जाएंगे.
- तीसरा आपके पास अपनी खेती की जमीन के दस्तावेज होने चाहिए.
- आपके द्वारा दिए गए सारे डाक्यूमेंट्स को राज्य सरकार द्वारा वेरीफाई करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा पैसे भेजी जाएगी.
अपने घर बैठे ऐसे करें इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अ लाभ उठाने के लिए प्रवासी मजदुर निचे बताये गये तरीके और दिए गये अधिकारिक लिंक की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
- सबसे पहले इस पृष्ट में निचे दिए गये लिंक से इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- इसके होम पृष्ट पर दिए गये Farmers Corner बाले टैब पर क्लिक करें.
- यहाँ से आपको New Farmers Registration बाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर और सामने लिखा कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा.
- अगर आपका डिटेल पहले दर्ज नहीं था, इसलिए Record Not Found लिखा आएगा. उसके नीचे से आपको New Farmers Registration बाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे पूछी गयी निम्नलिखित बिबरन को दर्ज करें.
- अपने राज्य, जिले, ब्लॉक, गांव, नाम, कैटिगरी, जेंडर, खेती का रकबा, बैंक का नाम, आधार कार्ड, बैंक खाता और आईएफएसी नंबर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पिता का नाम आदि दर्ज करना है.
- पूरा फॉर्म भरने के बाद नीचे सभी जानकारियां सही दी हुई हैं, इसका सत्यापन करने के लिए चेक करना होगा, फिर Save पर क्लिक करना होगा.
- इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी,
- यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी को सही पाया जाएगा तो फिर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिये मैसेज की पुष्टि की जाएगी.
अधिकारिक लिंक:- https://www.pmkisan.gov.in/
आप इस प्रकार से इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसका लिंक आपके सामने उपलब्ध है, अगर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो कमेंट बॉक्स के जरिये आप पूछ सकते हैं|
Ramsahy meena govlwa sisola ninwa bundi rajsthen
Ptavari kar skte he kya btaye kra
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद कोई पेपर कहीं जमा करना पड़ता है क्या
Dear Sir/Mam
In my PM Kisan Pradhan mantri account is not installment credited after date”14/10/2019″, so please credited installment in my account.
so please check it out and reply me.
Registration number :GJ225481823
Account number:20103608480
Aadhar number :787165339207
Mobile number:9904723938, 9714230429
Jiske pass khet hi nahi vo kya kare
Prabhunath das
Sir my aadhar adress is delhi but live in bihar. Can i take benifit of pm kisan Samaan yojna
Sir i am apply for ration card in bihar baheri block and darbhanga district but not issue a ration card.
No any person help me for ration I writr mail to Rambilas paswan and bihar food minister sahni sir but not issue a rstion card
Kisan samman nidhi ka labh nhi mil raha
Sir, mene apply kiya hai but mera conformation nhi ho reha save karne ke bad mobile pe otp nhi aya plese help me
Agar pravasi k pita jivit hai, us sthti me pravasi ko ye labh milega?
Luckdaun me fashe majdur name Mohit Kumar
आगर कोई भी मजदूर दूसरे राजय मे नही अपने राजय मे ही मजदूरी करता है तो कृया उसको भी योजना का लाभ मिलेगा कृया
is form ko filap karne ke bad jama kaha karn he
Sir mene bahut baar karke dekh lia h Mera rajistation nhi ho Raha h
सर कितने दिन में पैसा आ जाएगा
Pm Kisan Yojana mein newforma train station karte samay Aadhar card number dal Diya aur capture ko call Diya Magar captcha code something word bol raha hai
Sir up Ka rahne wala hoo par MERI kheti MP Mai hai to kya Mai abedan kar Sakta hoo
Avi.tak.mera.vi.nhi.aya.hai.paisa
Kese milta hi our kese ol line karna parta hii
Sir mera form updation nhi ho rha h usme kuch jankari correct krni h
Sir ji, humbhi majdur hai our jamin bhi hai, pm kisan ka labha kheti par milraha hai, magr mai pune me majuri karta tha, kya hum bhi fayda utha sakte hai kya? aab hum hamre gaon rahte hai, plz bataye,,
Sanjay
Pm Jan Dan joina 500 r nahi aa
Kanhaiya Lal Soni . bahingwa jogipur adhar card no .468011578541
Ķaritin kushinager u.p274301
Ķaritin kushinager u.p275077185751