Hindi Jankari Sarkari News

PM National Apprentice Mela 2022 Online Registration – www.apprenticeshipindia.gov.in

Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 Online Registration Link | PM National Apprenticeship Fair 2022 | प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला ऑनलाइन आवेदन | Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 Apply Online | प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला | PMNAM

Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप बिहार में आयोजित होने बाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेला में शामिल होना चाहते हैं, तो आज के यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी. क्यूंकि इस आर्टिकल में PM National Apprenticeship Mela (PMNAM) से संबंधित विस्तृत सभी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है. इसके आलावा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए त्वरित लिंक भी साझा किया है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

आपको बता दें सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला में कक्षा 5वीं से 12वीं पास kill Training Certificate Holder, ITI diploma, और Graduate तक के सभी युवाओं को एक बड़ा अवसर प्रदान किया गया है. ऐसे सभी Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

PRADHAN MANTRI NATIONAL APPRENTICE MELA
PRADHAN MANTRI NATIONAL APPRENTICE MELA

Latest News:- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13.06.2022 से शुरू हो गया है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो इच्छुक है वे इस आर्टिकल के महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में दिए गए सीधे लिंक के द्वारा PM National Apprenticeship Mela Online Registration कर सकते हैं.

PM National Apprenticeship Mela (PMNAM) Online Registration Link निचे दिया गया है –

Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेला में 5वीं से 12वीं पास स्किल ट्रेनिंग सर्तिफिक्टे होल्डर्स, आईटीआई डिप्लोमा धारक व ग्रेजुएट तक के सभी छात्र छात्राओं को अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण में सिखने के साथ-साथ कमाने और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा PMNAM Mela का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गयी है. आप इस आर्टिकल में निचे दिए गए सीधे लिंक की मदद से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

PMNAM Mela Online Registration 2022 – Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला
विभाग का नामशिक्षा विभाग
वर्ष2022
योग्यता 5वीं से 12वीं पास स्किल ट्रेनिंग सर्तिफिक्टे होल्डर्स, आईटीआई डिप्लोमा धारक व ग्रेजुएट
आवेदन की तारीख 06.06.2022
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी योजना
अधिकारिक वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/

Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela Kya Hai?

तो सरकार द्वारा आयजित यह एक राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला जो है इसमें बहुत सारे कंपनियों को बुलाया जाता है और वह कंपनी On the Spot Interview लेती है. और जब आपका मूल्यांकन होता है और आपको On the Spot अप्रेंटिसशिप का ऑफर दे दिया जाता है, जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार की (Different-Different Jobs) नौकरी देखने को मिलती है. तो Prime Minister National Apprenticeship Mela Online Registration कर सकते हैं.

Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela की विशेषताएँ

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेला के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो 13 जून को होने वाला है अपेंटिसशिप मेले में भाग ले सकते हैं.
  • और भविष्य में होने वाली सभी अप्रेंटिसशिप मेला के लिए आती है ऑफर वैकेंसी उसमें भी आवेदन कर सकते हैं.
  • अगर आप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला के लिए रजिस्टर करते है तो जहां भी अप्रेंटिस मेला का आयोजन होगा या होने वाला होगातो आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा.
  • आप सभी इच्छुक उम्मीदवार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला कहाँ पर हो रहा है ?

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला को बिहार के चार जिलों में आयोजित किया गया है –

  • स्थान : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , पालीगंज , पटना
  • स्थान : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , बक्सर
  • स्थान : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , गया
  • स्थान : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , राजगीर नालंदा

बिहार के ऐसे सभी छात्र जिन्होंने 5वीं से 12वीं पास kill Training Certificate Holder, ITI diploma, और Graduate किया हुआ है, वे इस मेले में भाग ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले www.apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

आप सभी उम्मीदवार निचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela Online Registration कर सकते हैं.

Pradhan Mantri National Apprentice Mela in Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना पढ़ें –

PMNAM

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला के लिए पात्रता

  • 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा पास, स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर्स, आईटीआई डिप्लोमा व ग्रेजुएट तक के सभी छात्रों को इसमें आवेदन कर सकते हैं

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्ताबेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • स्कूल/ कॉलेज मार्कशीट

PM National Apprentice Mela Application Fee

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं है.

PMNAM Mela Important Dates

EventsDates
PMNAM Meal Online Registration Start Date06.06.2022
Apprentice Mela Date13.06.2022

How to Apply for Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022?

Pradhan Mantri National Apprentice Mela Online Registration in Hindi के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज से ‘Apprenticeship Mela’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  • नेक्स्ट वेबसाइट ओपन हो जायेगा Registration+ विकल्प पर क्लिक करना है और Candidates Registration लिंक पर क्लिक करना है.
  • Apprentice Mela Registration Form कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.
  • आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • और फाइनल एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसकी कॉपी को सेव या प्रिंट आउट जरुर निकाल लें.

Important Links

PM National Apprentice Mela Registration Click Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Here

Conclusion

तो Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान कराया गया है, इसके आलावा, सीधा लिंक भी साझा किया है, जिसके माध्यम से PM National Apprentice Mela के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेला से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment