Hindi Jankari Latest News

How to Order PVC Aadhar Card Online: जाने यहाँ, घर बैठे PVC Aadhar Card के लिए आर्डर करें ऑनलाइन

PVC Aadhar Card
Written by A to Z Classes

How to Order PVC Aadhar Card Online:- आज के यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है, जिनका आधार कार्ड कहीं खो गया है, खराब हो गया है या तो ऐसे हीं अपने आधार कार्ड प्रिंट कराया हुआ है जिसमे किसी प्रकार का कोई सेफ्टी नहीं है, तो अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन PVC Aadhar Card Order कर सकते हैं. जी हाँ, UIDAI के अधिकारिक पोर्टल से PVC Aadhar Card Online Order कर सकते हैं, जो एक प्लास्टिक कार्ड है. जिसके बारे में सभी जानकारी इस आर्टिकल में निचे दिया गया है.

Update:- UDIAI के अधिकारिक पोर्टल पर PVC Aadhar Card Online Order शुरू कर दिया गया है. जो PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं वह @uidai.gov.in या लेख के अंत में दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से PVC Aadhar Card Order in Hindi कर सकते हैं.

How to Order PVC Aadhar Card Online

आपकी जानकारी के लिए बता दें PVC Aadhar Card Order करने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य नहीं है, आप किसी भी मोबाइल नंबर से अपना और पुरे परिवार का आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. तो How to Order PVC Aadhar Card Online करने की पूरी प्रक्रिया क्या है आर्टिकल में निचे साझा किया है.

PVC Aadhar Card Order Kaise Kare – Highlights

Article NameHow to Order PVC Aadhar Card Online
AuthorityUnique Identification Authority of India
Card Name Aadhar Card
Year 2024
Apply Mode Online
Charges of PVC Aadhaar CardRs. 50/-
Official Websitehttps://uidai.gov.in/

PVC Aadhar Card Kya Hai?

जैसा की हम सभी जानते हैं देश के नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्ताबेज है. आधार कार्ड एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है, जो भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी की जाती है. आधार कार्ड में लोगों के नाम, जन्म तिथि, पता, फोटो और उँगलियों के निसान है. आमतौर पर आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक चिप भी शामिल है, जिसका उपयोग प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है.

ठीक उसी तरह PVC Aadhar Card एक आधार कार्ड है जो PVC प्लास्टिक से बना है. सीधे तौर पर इसे PVC आधार कार्ड या प्लास्टिक कार्ड भी कहा जाता है. भारत सरकार के UIDAI द्वारा जारी की गयी आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य पर्त्येक भारतीय नागरिकों को देश और विदेश दोनों में एक हीं पहचान प्रमाण प्रदान करना है.

PVC Aadhar Card Kaise Banaye

तो, PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare तो सबसे सरल तरीका आर्टिकल में निचे साझा किया है, जिसके माध्यम से आसानी पूर्वक PVC Aadhar Card ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

How to Order PVC Aadhar Card Online?

यदि आप PVC Aadhar Card ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पलान करें:-

  • UIDAI के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – https://uidai.gov.in/
  • वेबसाइट के होम पेज को स्क्रॉल करें और Get Aadhar अनुभाग में जाकर Order Aadhar PVC Card के विकल्प पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते हीं आप अगले पेज पर चले जाओगे.
  • आपको निचे स्क्रॉल करना है और Order Aadhar PVC Card के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद इस प्रकार का एक नया पेज खुल जायेगा.
  • इसमें अपना Aadhar Number और Captcha Code दर्ज करें.
  • इसके बाद Send OTP बटन पर क्लिक कर दें.
  • क्लिक करने के बाद आपको OTP Verification करना होगा.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे पूछी गयी सारी बिवरण दर्ज करें.
  • और अंत में ऑनलाइन के माध्यम से Rs. 50/- शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • ऑर्डर करने के कुछ दिन बाद PVC Aadhar Card पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर डिलीवर हो जायेगा.

How to Check PVC Aadhar Status?

यदि आपने PVC Aadhar Card के लिए आवेदन कर दिया है और आवेदन स्टेटस देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये चरणों का पालन करें:-

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  • होम पेज को स्क्रॉल करें और Check Aadhar PVC Card Order Status के विकल्प पर क्लिक करें.
  • आपके सामने इस टाइप का पेज खुल जायेगा.
  • इसमें अपना SRN और Captcha दर्ज करें.
  • इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आप PVC Aadhar Order Status देख सकते हैं.
Apply for PVC Aadhar CardClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Check PVC Aadhar Card StatusClick Here
Official Sitehttps://uidai.gov.in/
Conclusion

तो इस प्रकार से How to Order PVC Aadhar Card Online कर सकते हैं, ऊपर बॉक्स में उपलब्ध सीधे लिंक से, जानकारी लेख में दी गयी है. लेकिन अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment