Contents
राशन की दूकान लेने के नियम | Rules for taking Ration Shop in Hindi | Sarkari ration ki dukan | Ration card update | 2022 में सरकारी राशन बाटने की दूकान कैसे खोलें
राशन की दुकान लेने के नियम 2022:- नमस्कार दोस्तों, अगर आप जानना चाहते हैं की सरकारी राशन की दूकान का लाइसेंस कैसे प्राप्त करें (How to get government ration shop license) , या फिर राशन की दूकान लेने की नियम क्या है? (What are the rules for taking ration shop?), सरकारी राशन की दूकान लेने के लिए हमें किन-किन दस्ताबेजों की आवश्यकता होगी? तो आज के यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी है. क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में राशन की दूकान लेने के नियम 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में साझा किया है. आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें राशन की दूकान लेने के नियम क्या है? इससे सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी.
राशन की दूकान क्या है? What is a ration shop
तो आपकी जानकारी जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार (Indian Government) खाद्द बिभाग की मदद से देश के सभी राज्यों में सावर्जनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत एक राशन की दूकान को स्थापित करती है, जहाँ से राज्य के गरीब एवं माध्यम वर्ग के परिवारों को रियायतीं दरों पर खाद्य सामाग्री उपलब्ध करवाई जाती है.
आमतौर पर राशन की दूकान राज्य के जिले के सभी पंचायत में होती है. हालाँकि इस दूकान को पाने के लिए उम्मीदवार को खाद्द बिभाग के द्वारा लाइसेंस प्राप्त करना होता है तभी सरकारी राशन की दूकान पंचायत में स्थापित किया जाता है. और इस दूकान से पंचायत के राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को खाद्य सामाग्री जैसे गेहूं, चावल, दाल, चना आदि रियायतीं दरों पर उपलब्ध कराया जाता है.
बता दें सरकार द्वारा स्थापित राशन की दूकान देश के सभी राज्य के गरीब नागरिकों के भरण पोषण में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. राशन की दूकान पर हर महीने राशन कार्ड धारकों को राशन बितरण किया जाता है.
तो अगर आप भी सरकारी राशन की दूकान खोलना चाहते हैं, लेकिन आपको इस दूकान लेने की नियम के बारे में पता नहीं है तो आप निचे से राशन की दूकान लेने की नियम 2022 की पूरी जानकारी देख सकते हैं.
राशन की दूकान लेने के नियम – Rules for taking Ration Shop
सारकारी राशन की दूकान लेने के नियम पर्त्येक राज्य के खाद्द बिभाग द्वारा निर्धारित किये जाते हैं. और जो व्यक्ति इस नियम अंतर्गत आते हैं, वे लाइसेंस लेने के लिए पात्र होंते हैं. सरकारी राशन की दूकान का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करने से पहले इस नियम की जानकारी होना अनिवार्य है –
सरकारी राशन की दूकान लेने के नियम क्या है? निम्नलिखित है –
- सरकारी राशन की दूकान लेने के लिए भारतीय होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
- राशन की दूकान लेने बाले व्यक्ति कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
- राशन की दूकान लेने बाले व्यक्ति को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है.
- आवेदनकर्ता के विरुद्ध न्यायालय में कोई अपराध पंजीकृत ना हो.
- आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए.
- राशन की दुकान लेने के लिए आवेदक के बैंक अकाउंट में न्यूनतम 40,000 होना चाहिए.
- और पहले से सरकारी गल्ले की दुकान आवेदकर्ता व्यक्ति के नाम मे न हो.
राशन की दूकान लेने हेतु आवश्यक दस्ताबेज
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- आवेदक के परिवार का किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत ना होने सम्बंधित शपथ पत्र.
- और आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई राशन दुकान आबंटित न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र.
CONCLUSION –
तो इस आर्टिकल में राशन की दूकान लेने का नियम क्या है? इसके लिए किन दस्ताबेजों की जरुरत होगी और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कराया गया है. आप खाद्द बिभाग से लाइसेंस प्राप्त करके अपने पंचायत में राशन की दूकान खोल सकते हैं. लेकिन अगर आपके मन में इससे सम्बंधित कू प्रश्न चल रहा है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.