Contents
RC Status Check Online:- क्या आप RC Status ऑनलाइन के माध्यम से जाँच करना चाहते हैं अगर हाँ, तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए है. क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में Registration Certificate (RC) Status ऑनलाइन चेक करने की पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है, साथ में PARIVAHAN SEWA के अधिकारिक पोर्टल का लिंक भी साझा किया है जहाँ से RC Status व अपनी गाड़ी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जी हाँ, यदि आपने कोई नयी गाड़ी खरीदी है, और गाड़ी का पंजीकरण अपने RTO में करवा लिया है तो आप बेहद आसान तरीके से Application No. के जरिये अपनी गाड़ी का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं.
RC Status देखने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे इस वेब पेज की मदद से RC स्टेटस की जाँच कर सकते हैं.
RC Status Kaise Check Kare?, तो इस लेख में PARIVAHAN SEWA | Government of India Ministry of Road Transport & Highways के वेबसाइट से RC स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए सबसे सरल तरीका बताया गया है. लेकिन ध्यान रहे RC Status Online Check करने के लिए सबसे पहले आपके पास गाड़ी का RC होना जरुरी, इसके बिना RC स्टेटस नहीं देख सकते. साथ में आप गाड़ी नंबर के जरिये गाड़ी मालिक का पूरा पता जान सकते हैं…
RC की जरुरत क्यों होता है | Why is RC needed?
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की RC की जरुरत क्यों होती है?, तो जानकारी के लिए बताना चाहूँगा गर कोई व्यक्ति नयी गाड़ी लेता है तो गाड़ी की RC बुक में गाड़ी की मालिक (Owner) के नाम से रजिस्टर्ड किया जाता है, और इसे हीं Registration Certificate (RC) के नाम से जाना जाता है. विशेष तौर पर गाड़ी के लिए RC एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है, क्यूंकि RC में व्यक्ति का नाम रजिस्टर्ड होने के बाद गाड़ी उसी के नाम हो जाता है.
इसके साथ हीं गाड़ी खो जाने या कहीं हादसा होने के बाद RC बुक की जरुरत होती है. क्यूंकि अगर गाड़ी ऑनर को अगर दुर्घटना हो जाता है और उसके पास RC नहीं है तो उसे किसी प्रकार के बीमा का लाभ नहीं प्राप्त हो सकता है, ना हीं गाड़ी को बेचा जा सकता है. इसके आलावा पुलिस चेकिंग के दौरान भी RC नहीं रहने पर आपका चलान कट सकता है.
Generally, आज के समय में गाड़ी रखने बाले कोई भी व्यक्ति बिना गाड़ी के सभी महत्वपूर्ण दस्ताबेजों के साथ ड्राइव नहीं कर सकता है, क्यूंकि अगर पुलिस जाँच में पकड़ा गया तो गाड़ी जब्त होने के साथ उसे जुर्माना भी भरना होगा.
How to Check RC Status Online?
यदि आप RC Status ऑनलाइन के माध्यम से जाँच करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें:-
- सबसे पहले PARIVAHAN SEWA के अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ|
- वेबसाइट के होम पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा|
- आपको Informational Services के विकल्प पर क्लिक करके Now Your Vehicle Details पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके लॉगिन करना होगा|
- लॉगिन करने के बाद आपके डैशबोर्ड पर Vehicle Registration Status का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन में अपनी Vehicle Number दर्ज करें|
- अब आपको Search बटन पर क्लिक कर देना है|
- क्लिक करते हीं आपके स्क्रीन पर RC STATUS से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी|
- आप RC Status को अपने लैपटॉप कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं|
mParivahan App से RC Status कैसे चेक करें?
- यदि आप mParivahan App से RC स्टेटस देखना चाहते हैं, तो अपने मोबाइल फोन में इस App को डाउनलोड करें|
- App डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर्ड करें|
- रजिस्टर्ड होते हीं डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, आपको RC वाले ऑप्शन में RC नंबर दर्ज करें और सर्च विकल्प का चयन करना है|
- अगले पेज पर आपको RC Status से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होगी|
- इस प्रकार अपने मोबाइल फोन में mParivahan App डाउनलोड करके RC STATUS देख सकते हैं|
mParivahan App पर उपलब्ध अन्य सुविधाएँ
दोस्तों, सरकार द्वारा लॉन्च की गयी mParivahan App पर निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध है:-
- चलान से संबंधित जानकारी
- लाइसेंस से जुड़ी सभी जानकारी
- आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी
- निकटतम प्रदूषण केंद्र की जानकारी
- निकटतम RTO से संबंधित जानकारी
- रोड टैक्स सेवाओं का सभी विवरण
- ड्राविंग लाइसेंस बनाने के लिए मॉक टेस्ट जैसी सुविधाएँ
- भुगतान की रसीद संबंधी जानकारी आदि.
गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करें?
यदि आप गाड़ी नंबर से उस गाड़ी के मालिक का पूरा पता जानना चाहते हैं तो निचे दिए गए चरणों का पालन करें:-
- सबसे पहले परिवहन निगम के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
- होम पेज से आपको Online Services के विकल्प पर क्लिक करना है|
- इसके बाद Know Your Vehicle के विकल्प पर क्लिक करना है|
- क्लिक करते हीं स्क्रीन पर RC Status फॉर्म पेन हो जायेगा|
- आको फॉर्म गाड़ी नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक कर देना है|
Important Links
RC Status Check | Click Here |
Mobile App Download | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://parivahan.gov.in/ |
Conclusion
तो इस प्रकार से PARIVAHAN SEWA के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर RC STATUS ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं. अधिकारिक पोर्टल का लिंक बॉक्स में उपलब्ध है. लेकिन अगर आपके पास इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.