Hindi Jankari Jankari

UP Police Character Certificate Online: ऐसे करें चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

Uttar Pradesh Police Character Certificate Online | Police Verification Certificate Apply Online | Police Character Certificate | UP Police Character Certificate in Hindi

UP Police Character Certificate:- नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल हीं में पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र (Police Verification Character Certificate) को बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसका नाम Uttar Pradesh Police CCTNS – Citizen Portal है. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए खुद से आवेदन कर सकते हैं, यानि की इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है. अब UP Police के अधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in और cctnsup.gov.in पर जाकर Police Character Certificate के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी इस लेख में कवर किया है…

UP Police Character Certificate Online

आमतौर पर, उ०प्र० सरकार द्वारा पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य कर दिया है. Police Verification Character Certificate के माध्यम से व्यक्ति के सम्बंधी जानकारीयों के बारे में पता चलता है की व्यक्ति के नाम को क्रिमिनल केस या FIR तो नहीं है. तो आप CCTNS Citizen Portal पर किस तरह से पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. How to Apply for UP Police Verification Character Certificate?, तो सबसे सरल तरीका निचे बताया गया है. जिसके माध्यम से आसानी पूर्वक Uttar Pradesh Police Character Certificate ऑनलाइन बनवा सकते हैं|

नवीनतम:- यूपी पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है अधिकारिक पोर्टल पर. उ०प्र० के नागरिक इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी के अनुसार Police Character Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Uttar Pradesh Police Character Certificate – Highlights

आर्टिकलपुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण
शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
पोर्टल का नामCCTNS-Citizen portal
विभागउत्तर प्रदेश पुलिस विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
अधिकारिक वेबसाइट https://uppolice.gov.in/

UP Police Character Certificate क्या है?

जैसा की बताया गया यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस बिभाग द्वारा बनाया जाता है. UP Police Character Certificate प्रदेश के नागरिकों के लिए एक ऐसा दस्ताबेज है, जिसके माध्यम से व्यक्ति से सम्बंधी जानकारियों का पता चलता है की उस व्यक्ति के नाम आपराधिक केस (Criminal Cases) या फिर कोई FIR तो नहीं है आदि जानकारी यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र में दर्ज होता है|

तो अगर आप पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं, तो UP CCTNS Citizen Portal पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेख में निचे बताया गया है बताया गया है यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाये?, इसके लिए किन दस्ताबेजों की जरुरत होगी ये सभी जानकारी निचे साझा किया है|

UP Police Verification Certificate के लाभ

यूपी पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लाभ निम्नलिखित है:-

  • UP Police Character Certificate उ०प्र० सरकार और पुलिस बिभाग द्वारा बनाया गया सरकारी दस्ताबेज है|
  • इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता किसी कंपनी में नौकरी के लिए भी पड़ती है|
  • अगर कोई व्यक्ति किराए पर कमरा लेता है तो उन्हें यूपी पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है|
  • बैंक में नौकरी के लिए उम्मीदवार को Police Character Certificate की जरुरत होती है|
  • लाभार्थी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र को एक दस्ताबेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं|
  • CCTNS Citizen Portal पर UP Police Character Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

UP Police Character Certificate बनाने हेतु आवश्यक दस्ताबेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योगता प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्कैन की हुई हस्ताक्षर

UP Police Character Certificate के लिए आवेदन कैसे करें?

UP Police Character Certificate Online Apply के लिए निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें:-

UP POLICE CERTIFICATE VERIFICATION
  • अब आपके सामने खुले विकल्पों में से ‘Character Verification’ के विक्ल्प पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते हीं CCTNS-Citizen Portal ओपन हो जायेगा|
UP POLICE CHARACTER CERTIFICATE
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा|
  • खुले पेज में पूछी गयी जानकारी Name, Sir Name, Gender, Email Id, Login Id, Password, Confirm Password दर्ज करें और सेलेक्ट बटन पर क्लिक कर दें|
  • इसके बाद आपको जनहित गारंटी अधिनियम के विकल्प पर जाना है और आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध के विकल्प जोड़ें के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • अब स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन हो जायेगा|
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्ताबेजों को अपलोड करें|
  • अब ई-फॉर्म फाइल और शपत पत्र आपको फॉर्म अपलोड कर दें|
  • अंत में आप UP Police Character Certificate डाउनलोड कर सकते हैं|

UP Police Character Certificate E-form डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • CCTNS-Citizen Portal पर सबसे पहले विजिट करें|
  • होम पेज से ‘ऑफलाइन ई-फॉर्म डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करें|
  • अब आप अगले पेज पर चले जाओगे|
UP CCNTS Citizen Portal
  • यहाँ से ‘Character Verification Form’ का चयन करें और काप्त्चा कोड दर्ज करके Download बटन पर क्लिक कर दें|
  • अगले पेज पर फॉर्म ओपन हो जायेगा, फॉर्म भरें और डाउनलोड कर लें|
  • आपके मोबाइल में फॉर्म डाउनलोड हो जाता है|
  • फॉर्म को उम्मीदवार पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं|

How to do Citizen Services Verification?

  • सबसे पहले CCTNS-Citizen Portal पर जाना है|
  • इके होम पेज पर ‘प्रमाण पत्र सत्यापन’ का विकल्प पर दिखाई देगा इसपर क्लिक करें|
  • अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा|
  • आपको Service Request Type चयन करके Complaint/Service Request No दर्ज करना है|
  • इसके बाद Search बटन पर क्लिक कर दें|
  • अब आप सम्बंधित जानकारियां देख सकते हैं|

Important Links

Character Certificate Apply OnlineClick Here
Character Certificate Form Click Here
Official Website https://uppolice.gov.in/

Conclusion:-

तो इस प्रकार से CCTNS Citizen Portal पर जाकर यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment