Scholarship

UP Scholarship Merit List (Released): ऐसे चेक करें यूपी स्कॉलरशिप मेरिट सूची में अपना नाम

UP Scholarship Merit List 2021:- क्या अपने यूपी छात्रवृति (Scholarship) के लिए आवेदन किया है यदि हाँ, तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्यूंकि यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की मेरिट सूची (UP Scholarship Merit List) जारी कर दिया गया है. मेरिट सूची PFMS के अधिकारिक पोर्टल पर पीडीऍफ़ में अपलोड किया गया है, आप मेरिट सूची डाउनलोड कर अपना नाम देख सकते हैं. वैसे आपको पता होगा इस छात्रवृति योजना के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है, जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में छात्र Scholarship वितीय सहायता का लाभ उठा सकते हैं. तो यूपी स्कॉलरशिप मेरिट लिस्ट कैसे चेक करना है, तो सबसे सरल तरीका इस आर्टिकल में साझा किया है, साथ हीं UP Scholarship Scheme से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दिया है. आप यहाँ इस पेज से स्कॉलरशिप मेरिट लिस्ट के साथ अपनी स्कॉलरशिप भुगतान की स्थिति भी देख सकते हैं|

ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने UP Scholarship Scheme के लिए आवेदन किया था, वे स्कॉलरशिप मेरिट सूची में नाम देख सकते हैं. क्यूंकि मेरिट सूची में नाम रहने पर हीं सरकार द्वारा स्कॉलरशिप अमाउंट DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी अन्यता नहीं. आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी के अनुसार आवश्यक बिवरण का उपयोग करके UP Scholarship Merit List में अपना नाम देख सकते हैं ऑनलाइन के माध्यम से|

UP SCHOLARSHIP MERIT LIST
UP SCHOLARSHIP MERIT LIST

Latest Update:- UP Scholarship Merit List पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, अभ्यर्थी मेरिट सूची में नाम चेक कर सकते हैं. यूपी छात्रवृति मेरिट सूची देखेने के लिए सीधा लिंक निचे दिया गया है|

UP Scholarship Merit List

जैसा की आप जानते होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी यूपी छात्रवृति योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तथा यूजी, पीजी, डिप्लोमा आदि कोर्सेज में पढ़ाई कर रहे छात्र/ छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की जाती है. यह स्कॉलरशिप आवेदन करने बाले उम्मीदवारों की पात्रता एवं मेरिट सूची के आधार पर दी जाती है. हालाँकि अब यूपी छात्रवृति के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है, व सरकार द्वारा UP Chhatravrity Yojna Merit List सार्वजानिक वितीय प्रवंधन प्रणाली (Public Management Financial System) के अधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया गया है. आप इस पोर्टल से छात्रवृति योजना मेरिट सूची और आवेदन की स्थिति देख सकते हैं. PFMS पोर्टल के माध्यम से UP Scholarship Merit List व भुगतान वितरण की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया इस लेख में निचे शेयर किया है|

UP Scholarship Merit List – Highlights

आर्टिकल का नाम यूपी स्कॉलरशिप मेरिट लिस्ट
शुरू की गई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा
पोर्टल का नाम सार्वजानिक वितीय प्रवंधन प्रणाली (PMFS)
लाभार्थी छात्र
योजना का उद्देश्य छात्रवृति प्रदान करके छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना
यूपी छात्रवृति योजना मेरिट सूची उपलब्ध है
अधिकारिक वेबसाइट https://www.pfms.nic.in/

UP Scholarship Important Point

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री द्वारा शुरू की गयी यूपी छात्रवृति योजना मुख्य रूप से समाज के SC/ ST/ OBC और सामान्य समुदाय से सम्बन्ध रखने बाले अभ्यर्थियों के लिए है|
  • इच्छुक अभ्यर्थी जो इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र हैं, उन्हें खुद की बैंक पासबुक की फोटोकॉपी जमा करनी होगी, जो सत्यापन के लिए उपयोगी है|
  • उम्मीदवार को नियत अवधि के बाद अधिकारिक पोर्टल पर जाकर खुद को अपडेट करना होगा|
  • यूपी छात्रवृति योजना में आवेदन करने के बाद अगर कोई असमान्य आवेदन मिलता है, तो उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा|
  • उम्मीदवारों को यह जरुरी है की एक वैध मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी के साथ खुद को पंजीकृत करना होगा|

Note:- उ०प्र० सरकार ने इस छात्रवृति योजना के तहत प्रदेश के दो कॉलेजों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है जो हैं:- चौधरी बाबूलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, हाथरस और एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज शास्त्री नगर मेरठ को ब्लैकलिस्ट कर दिया है|

अभ्यर्थी निचे बताये गए तरीके के अनुसार UP Scholarship Merit List और स्कॉलरशिप भुगतान की स्थिति PFMS पोर्टल पर ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं|

How to Check UP Scholarship Merit List?

अपनी स्कॉलरशिप लिस्ट में नाम और भुगतान की स्थिति ऑनलाइन के माध्यम से जांचने के लिए निचे दिए गए चरणों का पलान करें:-

  • सबसे पहले PFMS के अधिकारिक वेबसाइट https://www.pfms.nic.in/ पर जाएँ|
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर ‘Know Your Payment’ के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते हीं आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा|
  • अब अपनी बैंक का चयन करके बैंक खाता संख्या दर्ज करें|
  • इसके बाद फिर बैंक खाता संख्या सत्यापित करके काप्त्चा दर्ज करें|
  • और Send OTP on Registered Mobile No. पर क्लिक कर दें|
  • क्लिक करते हीं स्कॉलरशिप का बिवरण आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा|
  • आप इस पेज को भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं|

Important Link

UP Scholarship Merit ListClick Here
Official Website http://scholarship.up.nic.in/

FAQ’s UP Scholarship Merit List

यूपी छात्रवृति योजना मेरिट सूची जारी कर दी गयी है?
हाँ, मेरिट सूची जारी की गयी है देख सकते हैं|

UP Scholarship Merit List चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
https://www.pfms.nic.in/

क्या यूपी छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क है?
नहीं, यूपी छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment