Hindi Jankari Sarkari News

Agneepath Yojana 2022: अग्निपथ योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ, Agneepath Scheme in Hindi

AGNIPATH YOJANA
Written by A to Z Classes

Agnipath Yojana | Agnipath Scheme in Hindi | अग्निपथ योजना | Agneepath Yojana in Hindi | Agnipath Scheme Updates | Agneepath Scheme

Agnipath Yojana 2022:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप भारत सरकार (Indian Government) और देश के रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह जी के द्वारा हाल हीं में लॉन्च की गयी “अग्निपथ योजना” के बारे में जानना चाहते हैं अगर हाँ, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें. क्यूंकि इस आर्टिकल में Agneepah Yojana से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे Agnipath Yojana क्या है? अग्नीपथ योजना के उद्देश्य, लाभ व विशेषताएं, अग्नीपथ योजना के अंतर्गत शामिल पैकेज में अन्य लाभ, अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में होने वाली भर्ती, अग्निपथ योजना की पात्रता, अग्निपथ योजना के अंतर्गत वेतन व चयन प्रक्रिया एवं Agneepath Yojana Apply Online कैसे करे? और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है.

Agnipath Yojana 2022

दोस्तों, अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को भारत सरकार द्वारा 14 June 2022 को लॉन्च की गयी है. इस योजना का उद्देश्य देश के युवा जो भारतीय सेना में भर्ती होना भर्ती होना चाहते हैं, वह इस योजना के माध्यम से अपने सपने को साकार कर सकते हैं. जी हाँ, अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना के तीनों शाखाओं थल सेना, नौसेना और बायु सेना (Navy, Army and Air Force) में बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी.

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती किये गए सैनिको का कार्यकाल पुरे 4 सालों के लिए होगा. और योजना के अंतर्गत भर्ती किये गए नौजवानों को अग्निवीर (Agniveer) कहा जायेगा. अग्निपथ योजना के अंतर्गत 171/2 साल से 21 वर्ष तक के नौजवानों को सेना में भर्ती किया जायेगा.

जानकारी के लिए बता दें अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किये जाने बाले नौजवानों की कार्यकाल की अवधि पुरी होने के बाद रक्षा बलों द्वारा सैनिकों को आगे सेवा में भी रखा जा सकता है. हालाँकि, अधिकांश सैनिकों को 3-4 साल के अंत तक ड्यूटी से मुक्त कर दिया जायेगा, और उन्हें आगे के रोजगार के अवसर के लिए सशक्त बलों से सहायता प्रदान की जाएगी.

AGNEEPATH YOJANA

इसके आलावा, कॉर्पोरेट कंपनी भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी प्रदान करने में दिलचस्पी दिखा रही है. इन सभी नौजवानों में से लगभग 25% नौजवानों को सेवा में रख लिया जाएगा.

कार्यकाल पुरे होने पर Rs. 11.71 लाख की राशी मिलेगी

Agneepath Yojana के अंतर्गत कार्यकाल की अवधि पूरा होने के बाद नौजवानों को Rs. 11.71 लाख की राशी मिलेगी, जो आयकर (Income Tax) से मुक्त होगी. सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती अगले 90 दिनों में आरंभ कर दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना के माध्यम से रेजिमेंट के जगह राष्ट्रीय स्तर पर देश के लगभग 46,000 युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती किया जायेगा.

आमतौर पर Agneepath Yojana Scheme देश के उन सभी युवाओं को एक अच्छा अवसर प्रदान किया है, जो भारतीय सेना में शामिल होकर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं.

Agneepath Yojana 2022 Highlights

योजना का नाम Agneepath Yojana
आरंभ किया गया भारत सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के युवा
उद्देश्य युवाओं को सेना में भर्ती करना
साल 2022
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु171/2 से 21 वर्ष
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन
श्रेणी सरकारी योजना (PM Modi Scheme)
अधिकारिक वेबसाइट https://www.mygov.in/

Agnipath Yojana का उद्देश्य क्या है?

भारत सरकार द्वारा 14 जून 2022 को लॉन्च किये गए Agneepath Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को चार वर्षों के लिए सेना में भर्ती करना है, ताकि जो युवा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं उन सभी का सपना पूरा हो सकें. इसके साथ-साथ अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सकेगा. सीधे तौर पर कहें तो युवाओं के लिए सशस्त्र बालों शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने की सपने को पूरा करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है.

अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की नियुक्ति चार वर्षों के लिए की जाएगी, जिसमे उनको सेना की उच्च कौशल प्रशिक्षण (High Skill Training) प्रदान की जाएगी, जिससे वह वह प्रशिक्षित एवं अनुशासित बन सकेंगे.

इतना हीं नहीं Agneepath Yojana देश की बेरोजगारी दर को घटाने में भी कारगर साबित होगी. इसके अलावा, देश के युवा इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे. इस योजना के संचालन से जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल की हो जाएगी.

Agneepath Yojana के अंतर्गत बेतन

तो अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को प्रथम वर्ष में लगभग 4.76 लाख का पैकेज प्रदान किया जायेगा, यह पैकेज चौथे वर्ष में लगभग 6.92 लाख तक बढ़ोतरी हो जायेगा. इसमें अग्निवीरों को पहले वर्ष में प्रतिमाह 30,000 रुपए आवेदन प्रदान किया जाएगा, जिसमें 30% यानी कि ₹9000 PF की कटौती होगी और सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का PF अंशदान प्रदान किया जाएगा.

और इसके पश्चात प्रति माह ₹21000 की वेतन प्रदान की जाएगी. सरकार द्वारा साल में 10% वृद्धि वेतन में की जाएगी. चौथे साल में प्रतिमाह ₹40000 की वेतन अग्निवीर को प्रदान की जाएगी.

और जैसा बताया गया कार्यकाल पुरे होने यानि चार वर्षो बाद एकमुश्त 11.71 लाख रुपए की सेवा निधि भी अग्निवीर को मिलेगी, जो आयकर से मुक्त होगी यानि कोई टैक्स नहीं लगेगा.

Agnipath Yojana के लाभ एवं विशेषताएँ

  • अग्निपथ योजना भारत सरकार (Indian Government) द्वारा 14 जून 2022 को लॉन्च की गयी है.
  • इस योजना के तहत भारतीय सेना के तीनो शाखाओं थल सेना, नौसेना और बायु सेना में भर्ती की जाएगी.
  • अग्निपथ योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में नौजवानों को भर्ती की जाएगी.
  • इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी.
  • इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा.
  • यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा.
  • प्रदेश के युवा अग्निपथ योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे.

Agnipath Yojana में शामिल वितीय पैकेज

  • कुल वार्षिक पैकेज – पहले वर्ष में 4.76 लाख एवं चौथे वर्ष में 6.92 लाख।
  • भत्ता – अग्निवीर को वेन सभी भत्ते प्रदान किए जाएंगे जो सेना को प्रदान किए जाते हैं।
  • सेवा निधि– प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा.
  • सरकार द्वारा भी समान राशि का योगदान किया जाएगा। 4 वर्ष पूरे होने के पश्चात अग्निवीर को 11.71 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी जो आयकर से मुक्त होगी।
  • मृत्यु पर मुआवजा– अग्निवीरों को 48 लाख का गैर अंशदाई जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. यदि अग्निवीर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा सेवा निधि घटक समय 4 साल तक के अप्राये युक्त हिस्से का भुगतान किया जाएगा.
  • अपंगता की स्थिति में मुआवजा– चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जाएगा. दिव्यांगता के लिए 44/25/15 लाख रुपए की एकमुश्त अनुग्रह राशि दी जाएगी.

अग्निपथ योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • अग्निपथ योजना पर आधारित भर्ती का मॉडल
  • अग्निवीर के तौर पर सशस्त्र बलों में करने का सुनहरा अवसर
  • पुरे देश में मरती के आधार पर भर्ती
  • चार साल का कार्यकाल
  • आकर्षक मासिक बेतन और ‘सेवा निधि’ पैकेज का लाभ
  • स्थाई भर्ती के लिए आवेदन का 100% अवसर
  • योग्यता और संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर चार साल के बाद केंद्रीय पारदर्शी, कड़ी प्रक्रिया के जरिये 25% अग्निवीरों का चयन

Agneepath Yojana Eligibility – अग्निपथ योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • आवेदकों की आयु सीमा 171/2 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • आवेदक 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
  • आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा.

आवेदन के लिए जरुरी दस्ताबेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

Agneepath Yojana के अंतर्गत भारतीय सेना में होने वाली भर्तियां

सेनापहले से दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय थल सेना400004500050,000
भारतीय वायु सेना350044005300
भारतीय जल सेना300030003000

Agneepath Yojana Selection Process

  • अग्निपथ योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन सेना द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
  • लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षरता आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा.

Agneepath Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों, भारत सरकार ने अभी केबल अग्निपथ योजना को आरंभ किया है, हालाँकि जल्द हीं इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. Agneepath Yojana Online Application के लिए अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च किया जायेगा. जैसे हीं सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी साझा की जाती है हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सूचित करेंगे. तो आपसे अनुरोध है आप हमारे साथ नियमित रूप से जुड़े रहें.

Important Links

Agnipath YojanaClick Here
Agnipath Yojana NotificationClick Here
Agnipath Yojana Official WebsiteVisit Here

Conclusion

तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana in Hindi) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कराया गया है. हालाँकि, सरकार द्वारा जब भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है तो हम इस लेख में सीधा लिंक अपडेट कर देंगे, जिसके माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास Agneepath Yojana से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment