JOBS

Amazon India Bharti: 12वीं पास युवाओं के लिए 20,000 पदों पर भर्ती, जल्दी से आवेदन करें ऐसे

Amazon India Bharti:- हेल्लो दोस्तों, दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न इंडिया (Amazon India) 12वीं पास युवाओं का नौकरी करने का मौका दे रही है. बता दें की इसके लिए अमेज़न इंडिया ने कस्टमर केयर डिपार्टमेंट की तरफ से 20 हजार रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. ताकि भारत व वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को गैर बाधित ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा मिल सकें. दरअसल यह कंपनी का अनुमान है कि अगले 6 महीने में कस्टमर की ट्रैफिक तेजी से बढ़ेगा, जिसके लिए उसे पहले से तैयारी करने की आवश्यकता है.

वैसे तो सभी वैकेंसी टेंप्रेरी होगी लेकिन काम और प्रदर्शन के आधार पर रखे लोगों को आने वाले समय में परामनेंट भी करने की सम्भावना है. और खास बात ये है कि किसी को फील्ड में जाने की जरुरत नहीं है, सभी वर्क फ्रॉम के तहत अपने घर पर हीं काम कर पाएंगे.

इन शहरों के लिए निकाली गई है भर्तियाँ

जानकारी के मुताविक Amazon India के द्वारा 12वीं पास सभी युवाओं के लिए इन निम्नलिखित शहरों में भर्ती निकाली गई है, जो आप निचे से देख सकते हैं.

ये नौकरियां कोलकाता, चंडीगढ़, मैंगलुरु, जयपुर, इंदौर, भोपा, पुणे, नोएडा, कोयम्बटूर, लखनऊ और हैदराबाद में उपलब्ध किया गया है. इसमें से अधिकतर पोस्ट अमेजन के ‘वर्चुअल कस्टमर सर्विस’ प्रोग्राम के तहत होंगी, जिसमें घर से काम (Work from Home) करने की सुविधा भी दी जाती है.

Amazon India Bharti के लिए न्यूनतम योग्यता

इन सभी पोस्ट्स प​र नियुक्त व्यक्ति का काम एसोसिएट सपोर्ट कस्टमर सर्विस (Associate Support Customer Service) का होगा, जो ई-मेल, चैट, सोशल मीडिया और फोन के जरिए ग्राहकों की मदद करते हैं.

इन पोस्ट के लिए आवेदन करने बाले उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 12वीं यानि इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है, साथ ही आवेदनकर्ता को इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा का ज्ञान भी होना आवश्यक है.

Amazon में पर्मानेन्ट पोस्टिंग होने का मौका

तो इसके लिए आप सभी को इस लेख के माध्यम से बताते चलें की Amazon India ने बताया कि उम्मीदवार के प्रदर्शन और बिजनेस की जरूरतों को देखते हुए इन अस्थायी पोस्ट को स्थायी पोस्ट में तब्दील किया जा सकता है.जबकि इस पर कोई भी फैसला इस साल के अंत में लिया जा सकता है.

और Amazon India के निदेशक (Customer Service) अक्षय प्रभु ने कहा है की ‘कस्टमर सर्विस के क्षेत्र में हम लगातार नई हायरिंग जरूरतों का मूल्यांकन कर रहे हैं, यह फैसला कस्टमर डिमांड बढ़ने के आधार पर लिया जा रहा है. हमारा अनुमान है कि आने बाले 6 महीने में कस्टमर डिमांड बढ़ने वाला है, क्योंकि भारत और अन्य देशों में छुट्टियों का सीज़न शुरू होने जा रहा है. इसलिए उन्होंने यह बताया कि कोरोना संकट के बीच नई भर्तियों में उम्मीदवार को जॉब सिक्योरिटी और जीविका की पूरी सुविधा दी जाएगी, जिससे बरोजगार युवाओं को इस महामारी से बाहर निकलने में मदद भी मिलेगी.

अगले 5 साल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का किया ऐलान

अंत में आप सभी को बताना चाहूँगा की इस भर्ती को निकालने से पहले Amazon India ने ऐलान किया था की वो साल 2025 तक भर में टेक्नोलॉजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स नेटर्वक में इन्वेस्ट करेगा, जिसमे कुल 10 लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिलेगी.

और इसके तहत अलग-अलग इंडस्ट्रीज के आधार पर लोगों को डायरेक्ट व इनडायरेक्ट तौर पर नौकरी मिल सकेगी, जिसमें इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, कॉन्टेन्ट क्रिएशन, रिटेल, लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग भी शामिल होगा.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

Leave a Comment