JOBS

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023: आवेदन करें, 5वीं 10वीं पास युवाओं के लिए विकास मित्र की नई भर्ती, पूरी रिपोर्ट देखें

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023:- क्या आप उनमे से एक हैं जो Bihar Government Job (बिहार में सरकारी नौकरी) भर्ती का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए अच्छी खबर है आप बिहार सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर निकाली गई बिहार विकास मित्र भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 में 10वीं पास व बिहार के महा – दलित परिवार से आने बाले सभी अभ्यर्थी विकास मित्र के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. बता दें Vikas Mitra Bharti Bihar के लिए आवेदन शुरू हो गया है. Bihar Vikas Mitra Bharti के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है.

यदि आप विकास मित्र के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो Vikash Mitra Vacancy Bihar 2023 से जुड़ी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में निचे साझा किया गया है.

Latest News:- Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 के लिए आवेदन शूरू हो गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31.10.2023 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आर्टिकल के अंत में बिहार विकास मित्र भर्ती आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक उपलब्ध है.

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023

दानापुर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत बिभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में विकास मित्र के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. आवेदन पत्र विहित पपत्र में पर्त्येक कार्य दिवस को सबंधित प्रखंड कार्यालय एवं नगर परिषद / नगर पंचायत में जमा किया जा सकता है.

हार के सभी महा दलित परिवारो से आने वाले 10वीं पास  युवक – युवतियां जो विकास मित्र के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. आप सभी इच्छुक उम्मीदवार 31.10.2023 (आवेदन की अन्तिम तिथि) तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 – Short Details

आर्टिकल Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023
कार्यालय कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर
कौन आवेदन कर सकता हैकेवल बिहार राज्य के महा – दलित परिवार से आने वाले आवेदक आवेदन कर सकते है.
रिक्त पदो की कुल संख्या———-
आवेदन का माध्यमऑफलाइन 
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता10वी पास
आयु सीमान्यूनतम 18 साल व अधिकतम 60 साल
ऑफलाइन आवेदन प्रारम्भ होगाStarted
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31.10.2023
केटेगरी सरकारी नौकरी
अधिकारिक वेबसाइट निचे दिया गया है

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 Eligibility Criteria

बिहार विकास मित्र भर्ती 2023 हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निम्नलिखित है. –

Educational Qualifications –

  • आवेदनकर्ता कम से कम  मैट्रिक (10वीं) कक्षा  पास होना चाहिए.
  • मैट्रिक (10वीं)  मे  सर्वाधिक अंक  प्राप्त करने वाले उम्मीदवारो का चयन  मेधा सूची  की मदद से किया जायेगा व  समान अंक की स्थिति मे, अधिक आयु वाले उम्मीदवारो  का चयन किया जायेगा.
  • किसी कारणवश यदि  मैट्रिक (10वीं) पास  उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते है तो  नन मैट्रिक अर्थात् 5वीं, 6वीं, 7वीं, 8वीं और 9वीं पास  उम्मीदवारो व आवेदको का नियोजन किया जायेगा आदि.

Age Limit –

  •  महादलित आवेदक  की आयु 1 जनवरी, 2016 को कम से कम 18 साल व अधिक से अधिक 60 साल होना चाहिए.

Bihar Vikash Mitra Vacancy 2023 Important Date

EventsDates
आवेदन प्रक्रिया शुरु किया जायेगाभर्ती विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से
आवेदन करने की अन्तिम तिथि31.10.2023
प्राप्त आवेदनो के आधार पर  मेधा सूची का प्रकाशन 03.11.2023
मेधासूची पर आपत्ति दर्ज करने की अन्तिम तिथि10.11.2023
प्राप्त आपत्ति के समाधान की अन्तिम तिथि11.11.2023
नियोजन पत्र का वितरण, शपथ पत्र, उन्मुखीकरण कार्यशाला14.11.2023

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 आवेदन हेतु जरुरी दस्ताबेज

  • 10वीं कक्षा का अंक पत्र व प्रमाण पत्र की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति,
  • Non-Matric हेतु बिहार विघालय परीक्षा समिति से निर्गत प्रवेश पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति,
  • 5वीं से लेकर 8वीं कक्षा पास उम्मीदवारो हेतु विघालय परित्याग प्रमाण पत्र की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र आदि.

बिहार के जिलों में विकास मित्र को बेतन कितना मिलता है, Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023

Post’s NameSalary
विकास मित्रपुराना वेतन – ₹ 13,700/-
रुपयनया वेतन – ₹ 25,000/- (नये नियम 1 सितम्बर, 2023 से लागू हुए है)

How to Apply for Vikas Mitra Vacancy in Bihar?

विकास मित्र के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 मे आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारो को सबसे पहले अपने प्रखंड कार्यालय, नगर परिषद्, नगर पंचायत कार्यालय व अनुमंडल कल्याण कार्यालय से आवेदन प्रपत्र / एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करना होगा.
  • और इस आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरना है.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेवन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक दस्ताबेजों की छायाप्रति अटैच करना है.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को सभी दस्तावेजो सहित कार्य दिवसो मे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय  मे जमा करना होगा व शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारो को अपना आवेदन फॉर्म को कार्यालय पदाधिकारी, नगर निगम, दानापुर कार्यालय मे जमा करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी.

Important Links

Bihar Vikas Mitra Vacancy NotificationDownload Here
Join Telegram GroupClick Here
All Districts LinksClick Here
Official WebsiteClick Here
Conclusion

तो इस आर्टिकल में Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है. अभ्यर्थी भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास Vikas Mitra Vacancy Bihar 2023 से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment