Scholarship

Ashirwad Scholarship 2023-24 Apply Online: @scholarships.punjab.gov.in Last Date

Ashirwad Scholarship 2023-24:- आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को आशीर्वाद छात्रवृति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने बाले हैं. क्या आप Ashirwad Scholarship 2023-24 का लाभ उठाना चाहते हैं? अगर आपका जबाब हाँ है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. क्यूंकि यहाँ इस लेख में आशीर्वाद स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की Ashirwad Scholarship Kya Hai?, इस स्कॉलरशिप के तहत कितने पैसे मिलते हैं, आशीर्वाद स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कौन कर सकता है?, और महत्वपूर्ण सवालों का जबाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे. तो चलिए अब Ashirwad Scholarship 2023-24 के बारे में सभी जानकारी हासिल करते हैं.

Ashirwad Scholarship 2023-24

दोस्तों, पंजाब सरकार (Government of Punjab) द्वारा शुरू की गयी Ashirwad Scholarship एक सरकारी योजना है. इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों को स्कॉलरशिप यानि छात्रवृति प्रदान की जाती है. प्रदेश में Ashirwad Scholarship 2023-24 को लागु करने का उद्देश्य ऐसे छात्र जो 10वीं पास करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिथि को देखते हुए आगे की पढ़ाई छोड़ देता है इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत सरकार उन सभी को आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

सीधेतौर पर आप सभी की जानकारी के लिए बता दें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंद्ध रखने बाले छात्र जिनके पास उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए पैसा नहीं होता है लेकिन वो अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहते हैं ऐसे अभ्यर्थी को Ashirwad Scholarship का लाभ दिया जाता है.

आशीर्वाद स्कॉलरशिप के सहायता से छात्र अपनी शिक्षा से सम्बंधित कुछ अन्य काम भी कर सकते है जैसे की अपने स्कूल की फीस, लाइब्रेरी फीस, कंप्यूटर फीस और कुछ डॉक्यूमेंट प्रिंटिग कराना हो और भी बहुत कुछ जो आप को आपकी पढ़ाई में मदद करे वो सब आप कर सकते हैं.

Ashirwad Scholarship 2023 – Highlights

Article NameAshirwad Scholarship 2023
Scholarship NameAshirwad Scholarship
Launched By.Government of Punjab
Year2023-24
BeneficiariesStudents of Punjab State
Scholarship ObjectiveTo promote high education
Application ModeOnline
StatePunjab
CategoryScholarship
Apply LinkGiven Below
Official Websitehttps://scholarships.punjab.gov.in/

Ashirwad Scholarship 2023 Eligibility Criteria

वैसे सभी विद्यार्थी जो Ashirwad Scholarship 2023-24 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उन्हें निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. –

  • Ashirwad Scholarship के तहत आवेदन करने बाले विद्यार्थी अनुसूचित जति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए.
  • आवेदक विद्यार्थी को 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
  • आवेदक छात्र-छात्रा की आयु 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • Ashirwad Scholarship के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक अभ्यर्थी किसी दूसरी स्कॉलरशिप का लाभ नहीं ले सकते हैं.

Ashirwad Scholarship 2023-24 Benefits

  • आशीर्वाद स्कॉलरशिप पंजाब के अनुसूचित जति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंद्ध रखने बाले छात्रों के लिए लॉन्च किया गया है.
  • इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत आर्थिक तंगी में कई छात्र अपनी आगे की पढ़ाई को छोड़ देते है, उन सभी को सरकार द्वारा सहायता राशी प्रदान की जाती है.
  • छात्र आशीर्वाद स्कॉलरशिप के सहायता से आप अपनी शिक्षा से सम्बंधित कुछ अन्य काम भी कर सकते है जैसे की अपने स्कूल की फीस, लाइब्रेरी फीस, कंप्यूटर फीस और कुछ डॉक्यूमेंट प्रिंटिग कराना हो और भी बहुत कुछ जो आप को आपकी पढ़ाई में मदद करे वो सब कर सकते हैं.
  • आशीर्वाद छात्रवृति योजना के अंतर्गत छात्र/छात्राएं अपनी पढ़ाई को पूरा कर पा रहे है और अपने जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं.
  • इस Ashirwad Scholarship 2024 में बहुत सारे फायदे मिलेंगे यही एक स्कॉलरशिप के वजह से हर एक स्टूडेंट को हर तरह का सहायता मिल सकता है.
  • पंजाब सरकार द्वारा आशीर्वाद छात्रवृति योजना मुख्य रूप से छात्रों को सहायता देने के लिए शुरू की गयी है.
  • भारत में केंद्र व राज्य सरकार की कई सारे Scholarship Scheme है जो देश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उनकी उच्च शिक्षा पूर्ण करने में मदद करता है.
  • आशीर्वाद छात्रवृति का मुख्य उद्देश्य पंजाब के SC/ ST/ OBC वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु सहायता राशी प्रदान करना है.

Ashirwad Scholarship 2023 Important Dates

EventsImportant Dates
Application Starting Date2023
Last Date to register online2023
Last Date for the institute to forward the applicationUpdate Soon
Final Date for approving authorityUpdate Soon
Closing Date for the department to send an online proposalUpdate Soon

Ashirwad Scholarship Online Application 2023 Required Document

  • School/ College Certificate
  • Parent’s Certificates
  • Caste Certificate
  • Voter ID/ Aadhar Card/ Ration Card/ Electric Bill/ Water Bill
  • Bank Passbook
  • Two Passport Size Photograph

How to Apply for Ashirwad Scholarship 2023-24 ?

  • यदि आप Ashirwad Scholarship 2023-24 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. – https://scholarships.punjab.gov.in/
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Student’s Corner के विकल्प पर जाना है.
  • वहां Post Matric Scholarship / Pre Matric Scholarship का विकल्प होगा, अपने संबंधित विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना New Registration करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद Login ID एवं Password मिल जायेगा, जिसके माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं.
  • लॉगिन करने के बाद अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म को भरकर जरुरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अंत में आपको Submit कर देना है, जिसके बाद स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा.

Important Links

Ashirward Scholarship Apply OnlineClick Here
Ashirward Scholarship NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Aashirwad Scholarship Amount

Course GroupAshirwad Scholarship for SC StudentsAashirwad Scholarship for OBC students
Group 1. प्रौद्योगिकी,, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कृषि, पशु चिकित्सा और सहयोगी विज्ञान, वास्तुकला, डिजाइन, फैशन प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, व्यवसाय वित्त / प्रशासन, कंप्यूटर विज्ञान / अनुप्रयोग, वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में यूजी / पीजी स्तर के पाठ्यक्रम प्रबंधन और चिकित्सा में, सीए, आईसीएफए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस, एलएलएम, एमफिल/पीएचडी/ पोस्ट-डॉक्टोरल कार्यक्रम।भरण-पोषण भत्ता: हॉस्टलर्स को ₹1200 व डे स्कॉलर को ₹550
थीसिस प्रिंटिंग शुल्क ₹1600
अध्ययन भ्रमण शुल्क ₹1600
पुस्तक खरीदने के लिए भत्ता ₹1200
पाठक भत्ता ₹240
भरण-पोषण भत्ता: हॉस्टलर्स को ₹750 रुपये व डे स्कॉलर को ₹350
थीसिस प्रिंटिंग शुल्क ₹1000
अध्ययन भ्रमण शुल्क ₹900
पुस्तक खरीदने के लिए भत्ता ₹900
पाठक भत्ता ₹175
Group 2. नर्सिंग, फार्मेसी, एलएलबी, बीएफएस, जनसंचार, होटल प्रबंधन और खानपान, यात्रा, आंतरिक सजावट, पर्यटन, आतिथ्य प्रबंधन, पोषण और आहार विज्ञान, वाणिज्यिक कला, वित्तीय सेवाओं में डिग्री/ डिप्लोमा/ प्रमाणपत्र के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रम।भरण-पोषण भत्ता: हॉस्टलर्स को ₹820 व डे स्कॉलर को ₹530
थीसिस प्रिंटिंग शुल्क ₹1600 अध्ययन भ्रमण शुल्क ₹1600
पुस्तक खरीदने के लिए भत्ता ₹1200
पाठक भत्ता ₹240
भरण-पोषण भत्ता: हॉस्टलर्स को ₹510 व डे स्कॉलर को ₹335
थीसिस प्रिंटिंग शुल्क ₹1000
अध्ययन भ्रमण शुल्क ₹900
पुस्तक खरीदने के लिए भत्ता ₹900
पाठक भत्ता ₹175
Group 3. समूह 1 और 2 में बीए/ बीएससी/ बीकॉम डिग्री तक पहुंचने वाले सभी पाठ्यक्रम शामिल नहीं हैं।भरण-पोषण भत्ता: हॉस्टलर्स को ₹570 व डे स्कॉलर को ₹300
थीसिस प्रिंटिंग शुल्क ₹1600
अध्ययन भ्रमण शुल्क ₹1600
पुस्तक खरीदने के लिए भत्ता ₹1200
पाठक भत्ता ₹200
भरण-पोषण भत्ता: हॉस्टलर्स को ₹400 व डे स्कॉलर को ₹210
थीसिस प्रिंटिंग शुल्क ₹1000
अध्ययन भ्रमण शुल्क ₹900
पुस्तक खरीदने के लिए भत्ता ₹900
पाठक भत्ता ₹130
Group 4. सभी गैर-डिग्री पोस्ट-मैट्रिक पाठ्यक्रम जिनमें अध्ययन का न्यूनतम स्तर 10वीं कक्षा है जैसे कक्षा 11/12 (सामान्य और व्यावसायिक स्ट्रीम दोनों)/ आईटीआई/ पॉलिटेक्निक में तीन वर्षीय डिप्लोमा आदि।भरण-पोषण भत्ता: हॉस्टलर्स को ₹380 व डे स्कॉलर को ₹230
थीसिस प्रिंटिंग शुल्क ₹1600
अध्ययन भ्रमण शुल्क ₹1600
पुस्तक खरीदने के लिए भत्ता ₹120
पाठक भत्ता ₹160
भरण-पोषण भत्ता: हॉस्टलर्स को ₹260 व डे स्कॉलर को ₹160
थीसिस प्रिंटिंग शुल्क ₹1000
अध्ययन भ्रमण शुल्क ₹900
पुस्तक खरीदने के लिए भत्ता ₹900
पाठक भत्ता ₹90

Conclusion

तो इस आर्टिकल में Ashirwad Scholarship 2023-24 से जुड़ी सभी जानकारी साझा किया गया है. इच्छुक सभी छात्र इस छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीद है आपको इस स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हुआ होगा. लेकिन अगर आपके पास इस छात्रवृति योजना से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment