Career Hindi Jankari Latest News

Best Computer Course After 12th In Hindi: देखें यहाँ, 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स की सूची

Best Computer Courses After 12th in Hindi
Written by A to Z Classes

Best Computer Course After 12th In Hindi:- नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं की आज कंप्यूटर का जमाना है. हर फिल्ड में जाएँ तो कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में यदि आप 12वीं कक्षा के बाद कम्प्यूटर्स (Computers) में अपना करियर बनाकर अच्छी खासी इनकम जेनरेट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए है. क्यूंकि हम इस आर्टिकल में Best Computer Course After 12th In Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. इस आर्टिकल में हम, आपको 12वीं के बाद कम्प्यूटर डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में भी जानकारी देंगे, ताकि आप इन कोर्सेज को करके अपना Career Boost कर सकें.

आपको बता दें इंटरमीडिएट (12th) के बाद अच्छे Computer Course किए जा सकते हैं, जिनमे अपना करियर बनाकर अच्छी सैलरी पा सकते हैं. वैसे जानकारी के लिए बता दें आज के समय में CBSC और ICSE बोर्ड के स्कूलों में 12वीं कक्षा आते-आते कंप्यूटर में बहुत कुछ पढ़ा दिया जाता है.

लेकिन कई सारे ऐसे भी बोर्ड है जहाँ इंटरमीडिएट तक कोई Computer Education नहीं दी जाती है. ऐसे हर बच्चों के मन में सवाल उठता है की 12th के बाद कौन से कंप्यूटर कोर्स करें, Which computer courses to do after 12th? तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में निचे प्रदान कराया है.

Best Computer Course After 12th In Hindi 2024

दोस्तों, Class 12th Intermediate Pass करने के बाद कई सारे Computers Courses उपलब्ध है, जिनमे छात्र अपना करियर बना सकते हैं. मालुम हो, आज के इस डिजिटल दुनियां में कंप्यूटर कोर्स Best Computer Course After 12th In Hindi 2023 सभी क्षेत्र के लिए एक आवश्यकता बन चूका है.

आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूँगा 12th के बाद कुछ बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स में BCA, B.Sc Computer Science, B.Tech Computer Science, Diploma in Computer Science, Data Science Course, और Cyber Security Course शामिल है.

हालाँकि हमने इस आर्टिकल में कुछ अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स का उल्लेख किया है, जिसमे 12वीं पास करने बाले सभी छात्र अपना करियर बना सकते हैं. कुछ बिंदुओं की मदद से 12वीं के बाद आपके करियर के लिए सबसे बेस्ट कम्प्यूटर कोर्सेज के बारे में बताना चाहते है जो निचे बताया गया है.

12वीं के बाद सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन से है, Which are the best computer courses after 12th?

अगर आप 12वीं कक्षा के बाद Degree Computer Course करना चाहते हैं तो इन Degree Computer Courses को कर सकते हैं जो निम्नलिखित है. –

  • Bachelor of Computer Applications (BCA),
  • Bachelor of Science (B.Sc.) In Computer Science,
  • Bachelor of Technology (B.Tech) in Computer Science,
  • Bachelor of Science (B.Sc) In IT and
  • Bachelor of Engineering Etc.

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें उपरोक्त सभी कोर्स Graduation Level के हैं, जिनमे आपको लगभग 3 से 4 साल का समय देना होता है. इन कोर्सेज को करके डिग्री प्राप्त करने बाले युवा आसानी से ₹50,000 से लेकर ₹3,00,000 तक की सैलरी पा सकते हैं.

12वीं के बाद कंप्यूटर में सबसे बेस्ट डिप्लोमा कोर्स कौन से है, Which is the best diploma course in computer after 12th?

ऐसे सभी छात्र जो 12वीं के बाद Computers में Diploma Course करना चाहते हैं, वे इन Best Diploma Courses को कर सकते हैं जो निम्नलिखित है. –

  • Diploma In Web Development,
  • Diploma In Computer Hardware & Networking,
  • Diploma In Computer Programming,
  • Certificate Course In CADD,
  • Diploma In Office Automation,
  • Diploma In Digital Markeing,
  • Certificate Course In E – Commerce Design and
  • Diploma In Information Technology Etc.

आप ये सभी डिप्लोमा कोर्सेज को करके ना केवल कम्प्यूटर्स के सेक्टर मे अपना करियर बना सकते है बल्कि अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं.

12वीं के बाद बेस्ट प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स कौन से है, Which are the best professional computer courses after 12th?

ऐसे छात्र जो 12वीं के बाद Best Professional Computer Courses करना चाहते हैं तो वे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. –

  • BFX & Animation
  • Web Designing
  • Tally Course
  • Programming Language Course
  • Basic Computer Course
  • Graphic Designing Course
  • Computer Hard Maintenance
  • Digital Marketing Course
  • App Development Course
  • Software Development Course
  • Cyber Security Course
  • Computer Networking Course etc.

तो हमने इस आर्टिकल में उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से आपको 12वीं कक्षा के बाद बेस्ट कम्प्यूटर कोर्सेज के बारे में बताया ताकि आप सभी बेहतर विकल्प चयन कर Computer Course कर सकें.

Also Read

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में 12वीं कक्षा पास छात्र एवं छात्राओं को Best Computer Course After 12th in Hindi के बारे में सभी जानकारी प्रदान कराया है, ताकि आप अपनी रूचि के अनुसार बेस्ट कंप्यूटर कोर्स का चयन कर सकें.

उम्मीद है हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा. लेकिन अगर आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment