Hindi Jankari Sarkari Yojna

Bihar Aanganwadi Poshak Yojana: जाने आवेदन प्रक्रिया, बिहार सरकार बच्चों के बर्दी/पोशाक के लिए ₹400 देगी, पूरी रिपोर्ट देखें

Bihar Aanganwadi Poshak Yojana:- नमस्कार दोस्तों, बिहार राज्य के सभी नागरिक जिनके बच्चे आँगनवाड़ी में पढ़ने के लिए जाते हैं, उन सभी के लिए अच्छी खबर है. क्यूंकि समाज कल्याण बिभाग, बिहार सरकार द्वारा हाल हीं में राज्य भर में Bihar Aanganwadi Poshak Yojana की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत आँगनवाड़ी में पढ़ने बाले सभी बच्चों को उनकी बर्दी/ पोशाक के लिए हर साल ₹400 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस बिहार आँगनवाड़ी पोशाक योजना का लाभ आप सभी प्राप्त कर सकते हैं. योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में निचे दिया गया है.

अगर आप बिहार के रहने बाले हैं और आपके बच्चे आँगनवाड़ी में पढ़ने जाते हैं तो Bihar Aanganwadi Poshak Yojana का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या करना होगा और कब तक इस योजना का लाभ दिया जायेगा निचे विस्तार से साझा किया गया है.

राज्य सरकार Bihar Aanganwadi Poshak Yojana के तहत आँगनवाड़ी में पढ़ने बाले सभी बच्चों को इसका लाभ दिया जायेगा.

Bihar Aanganwadi Poshak Yojana

समाज कल्याण बिभाग, बिहार सरकार की तरफ से Bihar Aanganwadi Poshak Yojana से चलाया जा रहा है, जिसका लाभ राज्य के आँगनवाड़ी में पढ़ने बाले सभी बच्चों को दिया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत पर्त्येक साल ₹400 आंगनवाड़ी के बच्चों को बर्दी/पोशाक खरीदने के लिए दिया जायेगा. वैसे सभी बिहार वासी जिनके बच्चे आँगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने के लिए जाते हैं तो इस Bihar Aanganwadi Poshak Yojana का लाभ उठा सकते हैं.

पर हम यहाँ पर आप सभी की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं की आँगनवाड़ी में पढ़ने जाने बाले सभी बच्चे के अभिभावकों को 31 अक्टूबर 2023 से पहले तक अपने बैंक खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य होगा, अन्यथा इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा.

Bihar Aanganwadi Poshak Yojana – Overviews

आर्टिकल का नाम Bihar Aanganwadi Poshak Yojana: जाने आवेदन प्रक्रिया, बिहार सरकार बच्चों के बर्दी/पोशाक के लिए ₹400 देगी, पूरी रिपोर्ट देखें
विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार
योजना का नामबिहार आंगनबाड़ी पोशाक योजना 
वर्ष 2024
योजना का लाभ किसे मिलेगा?केवल आगंनबाडी़ में पढ़ने वाले बच्चो को.
Bihar Aanganwadi Poshak Yojana के तहत वर्दी या पोशाक खरीदने के लिए कितने रुपयो की सहायता प्रदान की जायेगी?₹400/-
श्रेणी सरकारी योजना
राज्य बिहार
बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करवाने की अन्तिम तिथि क्या है?November 2023

Bihar Aanganwadi Poshak Yojana के तहत मिलने बाले लाभ

समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई Bihar Aanganwadi Poshak Yojana के अंतर्गत केवल आगंनबाडी़ में पढ़ने वाले बच्चो को बर्दी/पोशाक खरीदने के लिए प्रति वर्ष ₹400/- की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि अभिभावक अपने बच्चे का नया कपड़ा/ पोशाक खरीद सकें.

और हाँ, Bihar Aanganwadi Poshak Yojana के अंतर्गत मिलने बाले पैसे सीधे सीधे अभिभावक के बैंक खाते में जमा किया जायेगा.

Bihar Aanganwadi Poshak Yojana का लाभ किन्हें मिलेगा?

समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा Bihar Aanganwadi Poshak Yojana का लाभ किन लोगों को दिया जायेगा, निम्नलिखित है. –

  • बिहार आँगनवाड़ी पोशाक योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
  • इस योजना का लाभ केबल आँगनवाड़ी में पढ़ने बाले बच्चों को दिया जायेगा.
  • राज्य के सभी नागरिक जिनके बच्चे आँगनवाड़ी में पढ़ने के लिए जाते हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

बिहार आँगनवाड़ी पोशाक योजना के तहत ₹400 का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?

  • यदि आप Bihar Aanganwadi Poshak Yojana के अंतर्गत लाभ उठाना चाहते हैं, तो जानकारी के लिए बता दें पोशाक योजना के तहत प्रति वर्ष ₹400 का लाभ प्राप्त करने के लिए आप सभी अभिभावकों को 31 अक्टूबर 2023 तक अपने खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करवाना होगा.
  • और यदि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है तो आपको इसके लिए आवेदन करने की जरुरत नहीं होगी. इस योजना के तहत मिलने बाले पैसे सीधे आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा.

Bihar Aanganwadi Poshak Yojana, बैंक खाते में आधार लिंक ऐसे कर सकेंगे

यदि आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –

  • सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता है उस ब्रांच में जाएँ.
  • ब्रांच में जाने के बाद आपको एक फॉर्म लेना है.
  • और इस फॉर्म को सफलतापूर्वक भर दें.
  • इसके बाद फॉर्म को उसी ब्रांच में जमा कर देना है.
  • फॉर्म जमा करने के बाद बैंक खाते को आपके आधार से लिंक कर दिया जायेगा.

Important Links

Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://icdsonline.bih.nic.in/
Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में Bihar Aanganwadi Poshak Yojana से संबंधित सभी जानकारी साझा किया गया है, ताकि राज्य के सभी नागरिक जिनके बच्चे आँगनवाड़ी में पढ़ने के लिए जाते हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकें.

लेकिन अगर आपके पास Bihar Aanganwadi Poshak Yojana के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें, AtoZclasses.com की टीम आपकी सहायता करेगी.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment