Answer Key Bihar

Bihar B.Ed CET Answer Key 2020 | ऐसे चेक करें बिहार B.Ed उत्तर कुंजी ऑनलाइन

Bihar B.Ed Answer Key 2020:- नमस्कार दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा बिहार B.Ed CET उत्तर कुंजी (Answer Key) 2020 अपने अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा. बिहार B.Ed CET परीक्षा कुंजी 2020 की आधिकारिक उत्तर कुंजी एलएनएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जाएगी. जो उम्मीदवार Bihar B.Ed CET Exam 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिहार बी.एड 2020 उत्तर कुंजी को पीडीएफ फॉर्म में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|

बता दें की बिहार B.Ed CET एग्जाम में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक उम्मीदवार को एक अंक दिया जाता है और गलत उत्तर के मामले में अंक की कोई कटौती नहीं की जाती है. हालांकि, उत्तर कुंजी के आधार पर प्रवेश परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाता है. आप इस पेज में निचे दिए गए ऑफिसियल लिंक से बिहार Bihar B.Ed Common Entrance Test (CET) 2020 उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं. साथ हीं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर उत्तर कुंजी ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं|

Bihar B.Ed Answer Key 2020

यदि आप भी 22 सितंबर को आयोजित की गई बिहार B.Ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Bihar B.Ed CET) एंट्रेंस परीक्षा 2020 में हुए हैं, और उत्तर कुंजी (Answer Key) प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की LNMU बिहार B.Ed CET परीक्षा कुंजी 2020 अक्टूबर 2020 के पहले सप्ताह में अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने की उम्मीद है. जिसे डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल में डायरेक्ट लिंक प्रदान कराया गया है|

ऐसे भी एंट्रेंस परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्रों को उत्तर कुंजी परिणाम की घोषणा से पहले उम्मीदवारों को उनके कुल स्कोर की गणना करने में मदद करती है, साथ ही यह उन उम्मीदवारों के लिए सामग्री की मदद करता है जो आगामी B.Ed CET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो उम्मीदवार दिए गए टेबल से बिहार बी.एड 2020 उत्तर कुंजी जारी करने की आधिकारिक तिथियों की जांच कर सकते हैं|

बिहार B.Ed CET Answer Key 2020 – Details

यूनिवर्सिटी LNMU
परीक्षा का नाम बिहार B.Ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET)
परीक्षा की तिथि 22 सितंबर 2020
उत्तर कुंजी रिलीज की तारीख अक्टूबर 2020 के पहले सप्ताह तक
अधिकारिक वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in/index

Bihar B.Ed CET Exam Set Wise Answer Key 2020

आपको बता दें की Bihar B.Ed CET 2020 की अधिकारिक उत्तर कुंजी सेट वार (Official Answer Key Set Wise) यानी Set A, Set B, Set C और Set D के अनुसार जारी किया जायेगा. और जैसा आपको बताया गया की LNMU B.Ed CET 2020 परीक्षा की उत्तर कुंजी LNMU B.Ed CET की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जाएगी|

तो बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 में उपस्थित होने बाले सभी उम्मीदवार Bihar B.Ed CET 2020 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए सीधा लिंक इस पृष्ट में नीचे दिया गया है. उम्मीदवार सीधे लिंक पर जाकर बिहार बीएड सीईटी 2020 की सेट वार उत्तर कुंजी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

Bihar B.Ed CET Answer Key 2020 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

बिहार B.Ed CET परीक्षा 2020 में शामिल होने बाले उम्मीदवार निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उत्तर कुंजी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध है|

  • आप निचे दिए गये लिंक से बिहार बी.एड के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
  • वेबसाइट को निचे तक स्क्रॉल करके नोटीफिकेशन सेक्शन में जाएँ|
  • यहाँ से आपको Bihar B.Ed CET Answer Key 2020 के लिंक पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने उत्तर कुंजी पर्दर्शित हो जाएगी|
  • आप यहाँ से उत्तर कुजी को चेक कर सकते हैं, और इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं|
डाउनलोड उत्तर कुंजी २०२० जल्द हीं अपडेट किया जायेगा
अधिकारिक वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in/index

अधिकारिक वेबसाइट पर बिहार B.Ed CET उत्तर कुंजी 2020 प्रकाशित होने के बाद इस पेज में दिए गये लिंक को अपडेट कर दी जाएगी, जिसके जरिये आप काफी आसानी से उत्तर कुंजी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसलिए आपको इस पेज पर लगातार बने रहने की सलाह दी जाती है|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment