BSEB Result

Bihar Board 10th/12th Result 2020 – मैट्रिक और इंटर के 2 लाख से अधिक छात्र ग्रेस मार्क्स से हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Bihar Board 10th / 12th Result 2020:- नमस्कार दोस्तों, इस बार बिहार बोर्ड ने COVID-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कंपार्टमेंट परीक्षा ना होने के कारण मैट्रिक और इंटर परीक्षा में असफल छात्रों को एक बड़ा राहत दिया है. बता दें की इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) के मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) परीक्षा 2020 में करीब 2 लाख 14 हजार 287 छात्र एक या दो पेपर में फेल हो चुके थे, जिसे बोर्ड ने अब ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया है|

इसको लेकर बोर्ड के सूत्रों को मानना है राज्य में चल रहे कोरोना काल के चलते दो या तिन महीने के बाद हीं कंपार्टमेंटल परीक्षा हो सकती थी, और इसके रिजल्ट की घोषणा करते-करते नवंबर बीत जाता है. ऐसे में इंटरमीडिएट या उच्च शिक्षा में नामांकन लेने लेने से छात्र बंचित रह जाते हैं. और इसी कारण है की छात्र हित में यह निर्णय लिया गया की जो छात्र मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में फेल थे, वे अब अपना रिजल्ट इसके अधिकारिक वेबसाइट www.onlinebseb.in इतना से चेक कर सकते हैं|

कितने छात्र असफल थे:-

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की इस बार इंटर में कुल 46,005 परीक्षार्थी एक विषय में जबकि 86,481 परीक्षार्थी दो विषयों में फेल हुए थे| और बहीं मैट्रिक में एक विषय में लगभग 1,08,459 छात्र जबकि दो विषय में कुल 99,688 छात्र असफल हो चुके थे, जिन्हें अब बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट इस पेज में निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं|+

जानकारी के मुताविक इस साल BSEB परीक्षा 2020 में मैट्रिक और इंटर को मिलाकर कुल 3 लाख 40 हजार 633 छात्र एक और दो विषय में असफल हुए थे, इतने छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा कराता|

  • इंटर में कंपार्टमेंटल देने वाले कुल छात्र:-  1,32,489 
  • ग्रेस अंक से उत्तीर्ण हुए:-  72,610 
  • मैट्रिक में कंपार्टमेंटल देने वाले कुल छात्र:-  2,08,147
  • ग्रेस अंक से उत्तीर्ण हुए:- 1,41,677 

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके छात्र 10वीं या 12वीं परीक्षा रिजल्ट 2020 की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं|

  • बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ, जिसका डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध है|
  • http://onlinebseb.in./
  • होम पेज से रिजल्ट से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें|
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमे अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें|
  • आपका स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा|
  • आप इसे भबिष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें|

अधिकारिक वेबसाइट:- यहाँ क्लिक करें

रिजल्ट चेक करने के लिए:- Link.1 और Link. 2

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर में पास प्रतिशत स्टूडेंट्स

सबसे पहले जान लें की इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 में कुल 80.59% छात्र पास हुए हैं, जिसमे से 4,03,392 छात्र प्रथम श्रेणी, 524217 द्वितीये श्रेणी और 2,75,402 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. इस परीक्षा में 96.20% मार्क्स के साथ रोहतास जिले के हिमांशु राज ने टॉप किया| इस बार मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था, जिसमे से 7 लाख 46 हजार 359 छात्र और 7 लाख 83 हजार 034 छात्राएं शामिल थी|

अगर हम बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की बात करें तो 24 मार्च को जारी किए गए इंटरमीडिएट में 80.44% छात्र परीक्षा सफल रहे हैं. जो की पिछले साल 79.76% छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी थी. हालाँकि उसी प्रकार इस साल 0.68% अधिक रिजल्ट रहा है|

इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान संकाय (Science) में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 %) लाकर सूबे में अव्वल रही, जबकि वाणिज्य संकाय (Commerce) में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी  476 (95.2 %) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने, और कला संकाय (Arts) में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 %) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. कुल मिलाकर प्रथम श्रेणी में 443284, द्वितीय श्रेणी में 469439 और तृतीय श्रेणी में 56115 विद्यार्थी सफल हुए हैं|

तो बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा में असफल हुए छात्र अब अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, जिसका सीधा लिंक इस पेज में शेयर किया गया है|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

Leave a Comment