Bihar Hindi Jankari Sarkari Yojna

Bihar Board Free Coaching Scheme 2023: अप्लाई करें, JEE/ NEET की तैयारी के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप, जल्दी से आवेदन करें यहाँ

Bihar Board Free Coaching Scheme 2023:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा साल 2023 में इंटरमीडिएट (12th) परीक्षा उत्तीर्ण करने बाले सभी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त इंजीनियरिंग (JEE) / मेडिकल (NEET) कोचिंग के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. वैसे सभी मेधावी छात्र/ छात्रा जो इंजीनियरिंग तथा मेडिकल (JEE/ NEET प्रतियोग्यता परीक्षा) की नि:शुल्क तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारीयों द्वारा प्रतियोग्यता परीक्षा की तैयारी के लिए हीं Bihar Board Free Coaching Scheme 2023 का सुभारंभ किया गया है, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको इस पोस्ट में दिया गया है.

आप सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें Bihar Board Free Coaching Scheme के अंतर्गत रिक्त सीटों पर दाखिला हेतु बोर्ड द्वारा August 2023 के दुसरे सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, जिसमे आप सभी इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले तक Bihar Board Free Coaching Scheme Application Form 2023 भर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar Board Free Coaching Scheme 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऐसे सभी छात्र/ छात्रा जो इच्छुक हैं और Bihar Board Free Coaching Scheme के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो @coaching.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें Bihar Board Free Coaching Scheme 2023 के लिए आवेदन करने से पहले इच्छुक विद्यार्थियों को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी तभी आप Bihar Board Free Coaching Scheme के तहत आवेदन कर सकते हैं.

आप सभी Bihar Board Free Coaching Scheme 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे देख सकते हैं और इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं.

Bihar Board Free Coaching Scheme 2023 – Overview

Article NameBihar Board Free Coaching Scheme 2023
CategoryFree Coaching
AuthorityBihar School Examination Board (BSEB)
Course NameEngineering (JEE), Medical (NEET)
Apply Last DateAugust 2023
Apply ModeOnline
CategorySarkari Yojana
Official Websitehttps://coaching.biharboardonline.com/

बिहार बोर्ड के इंटर पास छात्र/ छात्राओं को JEE/NEET की तैयारी हेतु मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग

साल 2023 में बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th) परीक्षा उत्तीर्ण करने बाले सभी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त इंजीनियरिंग (JEE) / मेडिकल (NEET) कोचिंग के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. वैसे सभी मेधावी छात्र/ छात्रा जो इंजीनियरिंग तथा मेडिकल (JEE/ NEET प्रतियोग्यता परीक्षा) की नि:शुल्क तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Board Free Coaching Scheme के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

Bihar Board Free Coaching Scheme Eligibility

सभी इच्छुक विद्यार्थियों को Bihar Board Free Coaching Scheme Online Form 2023 भरने से पहले निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूर्ण करना होगा. –

  • सबसे पहले तो बिहार का एक स्थाई निवासी हो.
  • आवेदक विद्यार्थी ने बिहार बोर्ड से 12वीं कक्षा पास किया हो.
  • विद्यार्थी द्धारा साईंस या मैथ साईंस मे कम से कम 80 अंक प्राप्त किया गया है या दोनो मिलाकर कम से कम 170 अंक हो.

Bihar Board Free Coaching Scheme में विद्यार्थियों की चयन इस प्रकार होगी

  • जो भी छात्र/ छात्रा Bihar Board Free Coaching Scheme 2023 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन करते हैं, उन सभी विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
  • इस योजना में वैसे छात्र/ छात्राएं जिनका गणित (Mathematics) में न्यूनतम 80 अंक एवं विज्ञान (Science) में न्यूनतम 80 अंक तथा दोनों विषयों को मिलाकर 200 अंको में कम से कम 170 अंक प्राप्त हो तो, वह इस योजना के अंतर्गत अपनी रूचि के अनुसार Engineering (JEE) अथवा मेडिकल (NEET) के नि:शुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन समिति के वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/ पर अंतिम तिथि से पहले कर सकते हैं. विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100/- रु० देना होगा.

Bihar Board Free Coaching Scheme Important Date

EventsDates
Apply Start Date14 August 2023
Apply Last Date21 August 2023
Admit Card23 August 2023
Exam Date27 August 2023

How to Apply for Bihar Board Free Coaching Scheme 2023?

तो Bihar Board Free Coaching Scheme 2023 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –

  • समिति के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. – https://coaching.biharboardonline.com/
  • होम पेज पर दिए गए Student Registration Button पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ पर दिए गए Instructions को ध्यानपूर्वक पढ़कर Accept करें.
  • इसके बाद Registration Panel पर दिए गए BSEB Unique ID अथवा Roll Code एवं Roll Number डालकर अपना Eligibility Check कर अपना Credential (User ID एवं Password) प्राप्त करें.
  • अब आपको User ID & Password का उपयोग करके Login करना है.
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को भरें.
  • अब अपने द्वारा भरे गए Form को Save करें और Preview करें.
  • अंत में Payment Button पर क्लिक करके अपना भुगतान Receipt प्राप्त कर लें.

Important Link

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteGo Here
Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में आप सभी को Bihar Board Free Coaching Scheme 2023 से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कराया गया है. इच्छुक सभी छात्र/ छात्रा अंतिम तिथि से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment