Admission Bihar

Bihar Inter Admission 2020: आवंटित कॉलेज में दाखिला नहीं लेने पर रद्द कर दी जाएगी नामांकन

Bihar Board Inter Admission 2020:- प्रिय छात्रों, बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटर में नामांकन के लिए पहली मेरिट सूची 4 अगस्त 2020 को बिहार बोर्ड के OFSS पोर्टल पर जारी करने जा रहा है. जिन्होंने भी इस वर्ष बिहार बोर्ड से सम्बंधित कॉलेज / स्कूल में इंटर में प्रबेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा है वे छात्र बिहार OFSS पोर्टल पर जारी किए गए पर्थम मेरिट सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख कर अपने कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन इसी बिच एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है, की प्रथम चयन सूची में जिन छात्रों का नाम और जिस कॉलेज या स्कूल का नाम आवंटित किया गया है, सिर्फ बहीं छात्रों को नामांकन लेना होगा. अगर जो छात्र वहां नामांकन नहीं लेते हैं तो उनके नामांकन को रद्द कर दिया जायेगा, और वे Bihar OFSS से वाहर भी हो जायेंगे|

Tamil Nadu class 10 SSLC results 2018 declared on tnresults.nic.in ...

क्या है पूरी जानकरी यहाँ पढ़ें

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की माने तो इंटर प्रबेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने और प्रथम चयन सूची जारी करने के बाद छात्र को अगर बोर्ड द्वारा आवंटित किए गए कॉलेज या स्कूल पसंद नहीं है तो वे नामांकन लेने के लिए बाद में स्लाइड-अप के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इंटर में नामांकन लेना होगा|

आपको बता दें की बोर्ड द्वारा प्रथम चयन सूची जारी करने के बाद 9 अगस्त तक सभी कॉलेज और स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया होगी, जिसके लिए नामांकन के दौरान बोर्ड ने COVID-19 संक्रमण को लेकर सामाजिक दुरी को बनाए रखने का भी निर्देश दिया है|

जिस दिन जितने छात्रों का इंटर में नामांकन होगा, उसका अपडेट स्कूल और कॉलेज को नामांकन के दूसरे दिन ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा. और इंटर नामांकन में किस कॉलेज और स्कूल का क्या कटऑफ परसेंटेज रहा है, इसे भी 4 अगस्त को हीं जारी कर दिया जायेगा|

स्क्रूटिनी वाले छात्र 4 से 9 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताविक जो छात्र मैट्रिक यानि 10वीं कक्षा में पहली बार परीक्षा में असफल थे, लेकिन वे स्क्रूटनी के बाद पास हो गए हैं तो वे छात्र भी अब इंटर में नामांकन ले सकते हैं. इन सभी छात्रों को बिहार बोर्ड के OFSS पोर्टल पर 4 अगस्त से लेकर 9 अगस्त 2020 तक इंटर 2020 में नामांकन के लिए आवेदन करने को कहा गया है. ऐसे विद्यार्थी प्रथम चयन सूची जारी होने के बाद कटऑफ के माध्यम से अपने कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं|

इंटर में नामांकन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • इंटर में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची जारी होगी:- 04 अगस्त 11:00 AM में
  • इंटर नामांकन की तिथि:-  04 से 09 अगस्त 
  • स्कूल / कॉलेज द्वारा सीट अपडेट:- 09 अगस्त 2020 तक 
  • स्लाइड-अप प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन:- 04 से 9 अगस्त तक 
  • और अगर किसी छात्र का नाम प्रथम चयन सूची में नहीं होता है तो नया विकल्प भरने की तिथि है:-  04 से 09 अगस्त

इन बिंदुओं पर तैयार होगी चयन सूची

  • इंटर 11वीं में नामांकन हेतु उपलब्ध सीट की संकायवार संख्या|
  • और छात्र के द्वारा OFSS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वक्त भरे गये संस्थान और संकाय का विकल्प पर|
  • 10वीं कक्षा परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर |
  • और आरक्षण संबंधी प्रावधान के ऊपर|
  • और छात्र जहाँ से जहां से 10वीं पास किए हैं और और विकल्प में वही स्कूल का नाम दिया है तो उसे प्राथमिकता दी जायेगी|

यहाँ भी पढ़ें:- OFSS Inter Admission First Merit List 2020 | इंटरमीडिएट Admission की तिथि घोषित (4 अगस्त)

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment