BSEB News

Bihar Board Unique ID: बिहार बोर्ड ने जारी किया 30 लाख परीक्षार्थियों का Unique ID, जाने यहाँ डिटेल्स में

Written by A to Z Classes

Bihar Board Unique ID:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मलित होने बाले सभी विद्यार्थियों के लिए Unique ID जारी किया है. बोर्ड प्राधिकरण ने लगभग 30 लाख छात्र-छात्राओं के लिए 13 अंकों का Bihar Board Unique ID रजिस्ट्रेशन संख्या पपत्र के साथ जारी किया है. तो यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक या इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में भाग लेने बाले हैं और जानना चाहते हैं की BSEB Unique ID क्या है, किस मकसद से परीक्षार्थियों को दिया गया Unique ID No. तो इस को अंत जरुर पढ़ें.

क्यूंकि यहाँ इस लेख में BSEB Unique ID in Hindi से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा किया गया है, ताकि छात्र एवं छात्रा बिहार बोर्ड यूनिक आईडी नंबर के बारे में आसानी से जान और समझ सकें.

Bihar Board Unique ID

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किये गए 13 अंकों Unique ID No. का मुख्य उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं के मैट्रिक व इंटर प्रमाण पत्र और अंक पत्र को सुरक्षित करना है. इसलिए इस बार छात्रों से मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 का फॉर्म भरने में रजिस्ट्रेशन नंबर के आलावा यूनिक आईडी नंबर भी भराया जा रहा है. जानकारी के बात दें जो छात्र परीक्षा फॉर्म में Registration No. के साथ Bihar Board Unique ID No नहीं भरते हैं तो उनका परीक्षा फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा.

आपको बताते चलें मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के सभी परीक्षार्थियों की अब एक Unique ID से पहचान होगी. ज्ञात हो की अभी तक मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थी की पहचान उनके रजिस्ट्रेशन संख्या से होती थी. छात्र Registration No. के माध्यम से हीं परीक्षा फॉर्म भरते थे.

लेकिन अब रजिस्ट्रेशन नंबर के आलावा छात्र के पास Unique ID No. भी होगा, जो छात्रों को मैट्रिक या इंटर परीक्षार्थी होने का पहचान देगा. सभी छात्र-छात्राओं का BSEB Unique ID Number अलग-अलग होगा, जो बिहार बोर्ड के छात्र होने की पहचान देगा.

Bihar Board Unique ID – Overview

Article NameBihar Board Unique ID
BoardBihar School Examination Board, Patna
Examination NameMatric (10th) & Inter (12th)
Exam Year2023
New UpdateBihar Board Has Released Bihar Board Unique ID For Upcoming Board Exams
How Many Digits of Bihar Board Unique ID?13 Digits
CategoryBSEB News
BSEB URL http://biharboardonline.bihar.gov.in/user

बिहार बोर्ड के 30 परीक्षार्थियों को मिला Unique ID

बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के सभी परीक्षार्थियों की पहचान अब एक यूनिक आईडी से होगी. परीक्षार्थी अपने बोर्ड द्वारा जारी किये गए Unique ID से परीक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. इसके लिए बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक के लगभग 30 लाख छात्र-छात्राओं को यूनिक आईडी नंबर जारी किया गया है. 13 अंकों के इस यूनिक आईडी नंबर को रजिस्ट्रेशन संख्या पपत्र के साथ बोर्ड ने जारी किया है.

Also Read :- Bihar Board 10th Exam Online Form 2023

और जैसा ऊपर बताया गया इस बार से छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में रजिस्ट्रेशन संख्या के आलावा यूनिक आईडी नंबर भी भरना होगा. इसके लिए बोर्ड ने अलग से कॉलम बनाया है.

इंटर और मैट्रिक परीक्षा फॉर्म में पंजीयन संख्या के आलावा यूनिक आईडी का कॉलम अलग से दिया गया है. जो छात्र यूनिक आईडी नंबर नहीं भरेंगे उनके परीक्षा फॉर्म को रद्द कर दिया जायेगा. बोर्ड ने Bihar Board Unique ID को जिलाबार नहीं किया है.

Also Read :- Bihar board 12th Exam Online Form 2023

13 अंकों बाले Bihar Board Unique ID Number का मकसद क्या है?

  • परीक्षार्थियों के Admit Card में फेरबदल नहीं किया जा सकेगा.
  • Unique ID से छात्र की पहचान तुरंत कर ली जाएगी.
  • इस Bihar Board Unique ID से परीक्षा केंद्र पर छात्र को पकड़ना आसान हो जायेगा.
  • अपने Unique ID का उपयोग करके छात्र अपने प्रमाण पत्र और अंक पत्र को आसानी से ऑनलाइन निकाल पाएंगे.
  • और छात्र अगर रजिस्ट्रेशन नंबर भूल भी गए हैं तो इस Unique ID के माध्यम से अपना अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

परीक्षार्थी को Email पर मिलेगी सारी जानकारी

  • बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म में मोबाइल नंबर और Email ID देना अनिवार्य कर दिया गया है.
  • परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी छात्रों को उनके ईमेल आईडी पर भेजा जायेगा.
  • इसके आलावा, बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों को अपना आधार नंबर भी देने को कहा है. जिन छात्रों के पास आधार नम्बर नहीं हैं, बो इसकी जानकारी भी फॉर्म भरने में देंगे.
  • वर्ष 2023 में मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र और अंक पत्र पर भी यूनिक आईडी रहेगी, जिससे आगे प्रमाण पत्र और अंक पत्र का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

Important Links

BSEB Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में Bihar Board Unique ID से संबंधित सभी संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान कराया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में बैठने बाले सभी विद्यार्थियों के लिए Bihar Board Unique ID Number अनिवार्य कर दिया गया है. तो अगर आपके पास इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment