Bihar Hindi News Sarkari Yojna

Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023: 8वीं/ 9वीं के छात्रों को मिलेगा मुफ्त में लैपटॉप, ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें पूरी प्रक्रिया

Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023:- विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीक शिक्षा बिभाग, बिहार सरकार (Department of Science Technology and Technology Education, Government of Bihar) ने 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र/ छात्राओं को फ्री लैपटॉप पुरस्कार देने के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. अगर आप बिहार के रहने बाले 8वीं/ 9वीं के मेधावी छात्र/ छात्राएं हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 के तहत ऐसे सभी छात्र/ छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप दिया जायेगा. इसके लिए बिभाग द्वारा ऑफिसियल नोटिस भी जारी किया गया है.

तो यदि आप Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 के तहत लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें. क्यूंकि इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से इस लेख में निचे साझा किया गया है. हमने आपको बताया है इस योजना के तहत लाभ लेने आवेदन कब तक लिया जायेगा, इसके लिए योग्यता क्या रखी गयी है, आवेदन के समय किन-किन डॉक्यूमेंट को अपने पास रखना होगा और अन्य बिवरण निचे प्रदान कराया गया है.

Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023

विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीक शिक्षा बिभाग, बिहार सरकार ने हाल हीं में श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमैक्टिक्स 2023 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईंस – 2024 का आयोजन किया है, जिसके अंतर्गत राज्य के 8वीं और 9वीं कक्षा के मेधावी छात्र/ छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप और अन्य लाभ दिए जायेंगे.

हालाँकि इसके लिए सभी विद्यार्थियों को Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन कैसे करना है निचे सबसे सरल तरीका बतलाया गया है.

Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 – Overviews

Article Name Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023: 8वीं/ 9वीं के छात्रों को मिलेगा मुफ्त में लैपटॉप, ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें पूरी प्रक्रिया
Departmentविज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीक शिक्षा बिभाग, बिहार सरकार
Council NameBihar Council On Science and Technology, Tara Mandal, Patna
Competition Name श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमैक्टिक्स – 2023

एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईंस – 2024
Application Start Date 10th September 2023
Apply ModeOnline
Last Date Mention in Article 
Application Fee No 
CategorySarkari Yojana
Official Website Click Here

Bihar Free Laptop Rewarded 2023 क्या है?

तो विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीक शिक्षा बिभाग, बिहार सरकार बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तारामंडल, पटना द्वारा श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमैक्टिक्स – 2023, एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईंस – 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस टेस्ट में राज्य के सभी 8वीं और 9वीं कक्षा के मेधावी छात्र/ छात्रा भाग ले सकते हैं. हालाँकि इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. और एक से तिन स्थान प्राप्त करने बाले छात्र/ छात्राओं को Free Laptop एवं अन्य लाभ दिया जायेगा.

Bihar Free Laptop Rewarded Online Form Official Notification

Bihar Free Laptop Rewarded Online Form Notification

Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 Important Dates

EventsDates
Apply Start Date10.09.2023
Apply Last Date10.10.2023

Bihar Free Laptop Scheme के लिए योग्यता

  • सबसे पहले तो बिहार राज्य का एक स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना के तहत लाभ केबल 8वीं और 9वीं कक्षा के मेधावी छात्र/ छात्राओं को दिया जायेगा.
  • Bihar Free Laptop का लाभ राज्य के छात्र/ छात्रा दोनों को दिए जायेंगे.

Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 कैसे भरें?

अगर आप फ्री लैपटॉप प्राप्त करने हेतु Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 भरना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करके अप्लाई कर सकते हैं.

  • तो Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 भरने हेतु सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज से “राष्ट्रीय गणित दिवस 2023 एंव राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के अवसर पर कक्षा 8वीं एंव 9वीं के मेधावी छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किये जाने हेतु नि – शुल्क आवेदन आमंत्रित – आवेदन करने हेतु यहां पर क्लिक करें” “” (लिंक किसी भी समय सक्रिय कर दिया जायेगा) का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद Application Form खुल जायेगा,
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा, और आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अंत में आपको फॉर्म सबमिट कर देना है, जिसके आप स्लिप मिल जाएगी.

Important Link

Apply OnlineClick Here 
Official NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteGo Here
Conclusion

बिहार राज्य के 8वीं और 9वीं कक्षा के मेधावी छात्र/ छात्रा Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023 भर सकते हैं, और विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीक शिक्षा बिभाग, बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इसके संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं, AtoZclasses.com की टीम आपकी सहयता करेगी.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment