Admission BSEB

Bihar में कुल कितने इंटर स्कूल और कॉलेज हैं, देखिये पूरी लिस्ट ofssbihar.in पर

Bihar Board Inter School / College List:- नमस्कार मित्रों, यदि आप बिहार राज्य का एक किसी भी कक्षा का छात्र हैं, और आप जानना चाहते हैं की बिहार में इंटरमीडिएट यानि 10+2 का कितने स्कूल और कॉलेज हैं तो बिलकुल चेक कर सकते हैं. क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति’ पटना ने इंटर स्तरीय स्कूल एबं कॉलेज की पूरी लिस्ट के साथ संकायवार सीटों की संख्या भी अधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया गया है. जिसमे जारी किये गये सूची पर स्कूल और कॉलेज के प्रधानध्यापक (Principal) से 28 जून तक आपति की मांग की गयी है, यहाँ स्कूल और कॉलेज दोनों के प्राचार्य २८ जून तक अपनी शिकायत शाम ५ बजे तक दर्ज करवा सकते हैं|

क्योंकि इसके अंतिम तिथि के बाद स्कूल और कॉलेज के आपतियों पर किसी प्रकार का बिचार नहीं किया जायेगा, इसलिए बिहार राज्य के किसी भी इंटर स्तरीय स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य 28 जून के पहले अपनी शिकायत bsebjsofss@gmail.com पर दर्ज करवा सकते हैं. अगर किसी प्राचार्य ने स्कूल / कॉलेज की आपत्ति दर्ज नहीं कराई तो माना जाएगा की बोर्ड द्वारा जारी की गई सूचना सही है|

बिहार इंटर (10+2) स्तरीय स्कूल और कॉलेज की सूची की जाँच करें

अगर आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट (10+2) स्तरीय स्कूल और कॉलेज की सूची को ऑनलाइन जाँच करना चाहते हैं, तो आपको बता दें की बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर स्कूल एबं कॉलेज की सूची बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in इतना पर अपलोड किया गया है. जिसके लिए इस पृष्ट में स्टेप बाई स्टेप तरीका बतलाया गया है, ताकि आप इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाकर आसानी पूर्वक जिला वार इंटर स्कूल और कॉलेज की सूची की जाँच कर सकें|

बिहार इंटर स्तरीय स्कूल और कॉलेज की सूची ऑनलाइन कैसे चेक करें?

बिहार इंटर स्तरीय स्कूल और कॉलेज की सूची बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन चेक करने के लिए यहाँ पर कुछ तरीका बतलाया गया है, जिसकी मदद से आप काफी आसानी से ऑनलाइन जाँच कर पाएंगे|

  • आप निचे दिए गये सीधे लिंक से बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पृष्ट पर जाने के बाद कॉलेज इनफार्मेशन बाले टैब पर क्लिक करके इंटरमीडिएट पर क्लिक करें.
  • इसपर क्लिक करने के बाद College wise Consolidated Stream Strength बाले बिकल्प पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर 2020-21 से सम्बंधित सभी इंटर स्तरीय स्कूल एबं कॉलेज की सूची दिखाई देगा.
  • आप District बाले आप्शन पर क्लिक करके जिले वार भी इंटर स्तरीय स्कूल / कॉलेज की सूची की जाँच कर सकते हैं.

अधिकारिक वेबसाइट:- https://ofssbihar.in/

परीक्षा समिति ने 615 संस्थानों से मांगा साक्ष्य 

और बिहार बोर्ड के द्वारा जिन संस्थानों की सूची ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है, उसके अतिरिक्त बोर्ड ने 615 और संस्थानों को भी इंटर 10+2 की पढ़ाई करने की अनुमति दी है. परंतु वर्तमान में बोर्ड ने उनसे कुछ सबूत मांगा गया है, जिसमे से अभी तक लगभग 487 संस्थानों ने अपनी साक्ष्य को प्रस्तुत किया है. और अब प्रस्तुत साक्ष्यों पर बोर्ड द्वारा विचार किया जा रहा है, हालाँकि बोर्ड इन संस्थाओं के बारे में जल्द ही निर्णय लेगा. उसके बाद इन संस्थानों को आवश्यक सूचना भेज दी जाएगी|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment