Bihar JOBS

Bihar Jeevika Recruitment 2022: Apply Online at @brlps.in, Notification & Dates

Written by A to Z Classes

Bihar Jeevika Recruitment 2022 | Bihar Jeevika Vacancy Online Form Link 2022:- नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Bihar Govt State Rural Livelihoods Mission (BRLPS) ने प्रबंधक अधिकारी (Manager Officer) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जो भी उमीदवार Bihar JEEVIKA Recruitment 2022 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है, उन सभी के लिए अच्छा अवसर है. बता दें Bihar Jeevika Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 25.06.2022 है. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और पात्रता मानदंड को पूरा करते है तो वह Bihar Jeevika Recruitment Online Apply कर सकते हैं.

उम्मीदवार इस आर्टिकल की मदद से Bihar Jeevika Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्यूंकि इस यहाँ इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा किया गया है. इसके आलावा, सीधा लिंक प्रदान कराया है, जिसके माध्यम से Bihar Jeevika Vacancy Online Form भर सकते हैं.

Latest News:- Bihar Jeevika Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुरू हो गया है. योग्य अभ्यर्थी 25.06.2022 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बिहार जीविका बहाली 2022 ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक निचे Important Links सेक्शन में दिया गया है.

Bihar Jeevika Recruitment 2022

आमतौर पर BRLPS ने यह उन सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छा अवसर प्रदान किया है, जो Bihar Jeevika Bharti का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें Bihar Govt State Rural Livelihoods Mission अधिक से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए हर साल Notifications जारी करता है. इस वर्ष भी सामान्य रूप से संगठन Organization को संचालित करने के लिए Manager Officer vacancy के पद पर ऑनलाइन फॉर्म भरवाने जा रहा है. बिहार सरकार द्वारा State Rural Livelihoods Mission BRLPS ने बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए Manager Officer सरकारी नौकरी पाने का यह अवसर दिया है. जिसके लिए आपको अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Bihar Jeevika Recruitment 2022 आवेदन पत्र के लिए सीधा लिंक निचे उपलब्ध है –

Bihar JEEVIKA Bharti 2022 – Overview

Article NameBihar Jeevika Recruitment 2022
AuthorityBihar Govt State Rural Livelihoods Mission (BRLPS)
Post NameManager Officer
Total Posts30
Apply Last Date25.06.2022
Apply LinkGiven Below
Apply ModeOnline
Official websitehttp://brlps.in/

Bhar Jeevika Vacancy Online Form 2022

आप सभी अभ्यर्थी योग्य हैं और Bhar Jeevika Vacancy Online Form भरना चाहते है तो अंतिम तिथि से पहले तक BRLPS के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Jeevika Recruitment Eligibility Criteria

Bihar Jeevika Recruitment Online Apply करने से पहले निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा –

  • Chief Executive Officer (CEO-FPC) – उम्मीदवार के पास कृषि व्यवसाय प्रबंधन / विपणन और वित्त / ग्रामीण प्रबंधन / सामाजिक कार्य / सामाजिक उद्यमिता / कृषि और संबद्ध पाठ्यक्रमों के क्षेत्र में एमबीए या मास्टर डिग्री या स्नातकोत्तर, डिप्लोमा या समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिए.
  • Accountant – Candidate should have passed 10+2 in Commerce or Accountancy.
  • Knowledge of accounting software (tally etc) is must
  • SHG member/ Family Members/ Book Keeper

Age Limit

  • Minimum age – 18 Years
  • Maximum Age – 45 Years

Bihar Jeevika Recruitment Selection Process

  • Candidates will be selected through Personal Interview.

Bihar Jeevika Bharti Application Fees

  • For all category – N/A
    For more details to read official notification.

Bihar Jeevika Vacancy Salary

Post’s NameSalary
Chief Executive Officer (CEO-FPO)Rs.25,000/month
AccountantRs.10,000/month

Bihar JEEVIKA Recruitment 2022 Important Dates

EventsDates
Apply Start Date27.01 .2022
Last Date of Apply25.06.2022
Personal Interview14th to 16th July 2022

सभी अब्यार्थी अधिकारिक पोर्टल पर जाकर Recruitment of Manager Officer. Bihar Govt State Rural Livelihoods Mission BRLPS ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

How to Apply for Bihar Jeevika Recruitment 2022?

Bihar Jeevika Bharti Online Apply के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • स्टेप १. सबसे पहले निचे बॉक्स में दिए गए ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप २. क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन/आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा.
  • स्टेप ३. आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी अच्छे से भर दें.
  • स्टेप ४. फॉर्म भरने के बाद नवीनतम कलर फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • स्टेप ५. और सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें आवेदन पूरा हो जायेगा.

Important Links

Apply OnlineClick Here
Vacancy NotificationClick Here
BRLPS Official WebsiteVisit Here

Note:- Bihar Jeevika Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिकारिक अधिसूचना को जरुर पढ़ें.

But if you have any query related to Bihar Jeevika Recruitment then you can ask through comment box.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment