Hindi Jankari Sarkari News

Bihar Pax Petrol Pump Online Apply 2023: बिहार के पैक्सों में खुलेंगे पेट्रोल पंप, जाने आवेदन कैसे करना है?

Bihar Pax Petrol Pump Online Apply
Written by A to Z Classes

Bihar Pax Petrol Pump Online Apply 2023:- नमस्कार दोस्तों, सहकारिता बिभाग द्वारा पैक्स को पेट्रोल/डीजल डीलरशिप में प्राथमिकता देने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. यदि आप बिहार के रहने बाले पैक्स हैं और पेट्रोल पंप खोलकर कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. जी हां, बिभाग के अधिकारीयों द्वारा हाल हीं में ऑफिसियल वेबसाइट पर Bihar Pax Petrol Pump Online Apply 2023 शुरू कर दिया गया है, जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिया गया है.

जानकारी के लिए बता दें Bihar Pax Petrol Pump Online Apply 2023 की अंतिम तिथि बिभाग की तरफ से 17 October 2023 सुनिश्चित किया गया है. तो अगर आप पेट्रोल पंप का मालिक बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुभ अवसर है.

क्यूंकि बिहार के पैक्सो का अच्छा दिन शुरू हो गया है, सहकारिता बिभाग पैक्स को पेट्रोल/डीजल डीलरशिप में प्राथमिकता दे रही है. हाल हीं में Petrol Pump Dealer Chayan के वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गया है. संबंधित जानकारी आप निचे से प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar Pax Petrol Pump Online Apply 2023

वर्तमान समय में बिहार राज्य में लगभग 8,463 पैक्स कार्यरत है. और सहकारिता बिभाग के माने तो राज्य के कई जिलो के प्राथमिक ऋण समितियों (पैक्स) ने पेट्रोल पंप खोलने में रूचि दिखाई है.

और आपको बता दें पेट्रोल पंप रिटेल डीलरशिप हेतु पैक्सो को स्वतंत्रता सेनानियों वाली श्रेणी अर्थात् CC–2 मे रखा गया है ताकि पैक्सो को पेट्रोल पम्प मालिक बनने हेतु नियमो मे छूट दिया जा सकें. सहकारिता बिभाग, बिहार सरकार (Cooperative Department, Government of Bihar) द्वारा राज्य के बिभिन्न जिलों में पैक्सों से अक्टूबर के दुसरे सप्ताह 17.10.2023 तक Bihar Pax Petrol Pump Online Apply करने का निर्देश दिया गया है.

Bihar Pax Petrol Pump Online Apply – Highlights

Article NameBihar Pax Petrol Pump Online Apply 2023: बिहार के पैक्सों में खुलेंगे पेट्रोल पंप, जाने आवेदन कैसे करना है?
Authorityसहकारिता बिभाग, बिहार सरकार
Year2023
Who can apply?बिहार के सभी जिलो के पैक्स आवेदन कर सकते है.
Apply ModeOnline
Apply Last Date17th October 2023
CategoryLatest Update
Official WebsiteClick Here

बिहार के पैक्स बनेंगे अब पेट्रोल पंप के मालिक

ताजा जानकारी के अनुसार बिहार के सभी जिलों के पैस अब पेट्रोल पंप के मालिक बन सकते हैं. जैसे ऊपर बताया गया सहकारिता बिभाग द्वारा पैक्स को पेट्रोल/डीजल डीलरशिप में प्राथमिकता दी जा रही है. इसके लिए सहकारिता विभाग बिहार सरकार ने राज्य के सभी पैक्सो को 17 अक्टूबर, 2023 यह कहा है की इसका आवेदन कर ले ताकि आप सभी पैक्सो की लिस्ट बनाकर आगे की प्रक्रिया पूरा कर सकें.

सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के अनुसार राज्य के कई जिलो के प्राथमिक ऋण समितियों (पैक्स) ने, पम्प खोलने मे खासी रुचि दिखाई है? जैसे कि – सीतामढ़ी, गोपालगंज, गया व पटना जिला आदि शामिल है.

Bihar Pax Petrol Pump Notification

हालाँकि, Bihar Pax Petrol Pump Online Apply 2023 इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किया गया है, जो आप निचे से देख सकते हैं.

सभी जिलों के लिए जारी हुआ दिशा-निर्देश

  • मिली जानकारी के अनुसार आपको बता देना चाहते है कि सहकारिता विभाग द्धारा सभी जिलो के सहकारिता विभागो को यह निर्देश जारी किया गया है वे अपने जिले के योग्य पैक्सो को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा आप सभी पैक्स पेट्रोल पंप के मालिक बन सकें.
  • इसके आलावा, यह भी कहा गया है कि, पैक्स उसी क्षेत्र के लिए आवेदन करें जिस क्षेत्र मे पेट्रोल कम्पनियो ने Retail Outlet के लिए रिक्तियां निकाली गई है.
  • और जैसा हमने ऊपर में बताया की रिटेल डीलरशिप हेतु पैक्सो को स्वतंत्रता सेनानियों वाली श्रेणी अर्थात् CC – 2 मे रखा गया है ताकि पैक्सो को पेट्रोल पम्प मालिक बनने हेतु नियमो मे छूट दिया जा सकें.

वर्तमान समय में बिहार में कुल कितने पैक्स हैं, How many total PACS in Bihar at present time?

  • तो आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की वर्तमान समय में बिहार राज्य में लगभग 8,463 पैक्स कार्यरत है.

पेट्रोल पंप में कितना प्रॉफिट होगा, How much profit is in petrol pump?

तो पेट्रोल पंप पर बेचे गए 01 लीटर पेट्रोल पर लाभ मार्जिन कमीशन दर, परिचालन लागत और करों के आधार पर भिन्न हो सकता है. औसतन, भारत में पेट्रोल पंप मालिक प्रति लीटर पेट्रोल बेचने पर लगभग 2-3 रुपये का मुनाफा कमाते हैं.

पैक्सों को पेट्रोल पंप खोलने हेतु कब तक करना होगा आवेदन

जैसे आपको इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया है की सहकारिता विभाग बिहार सरकार ने राज्य के सभी पैक्सो को 17 अक्टूबर, 2023 यह कहा है की इसका आवेदन कर ले ताकि आप सभी पैक्सो की लिस्ट बनाकर आगे की प्रक्रिया पूरा कर सकें.

Important Links

Direct Link to Apply OnlineClick Here
Official Advertisement + How To ApplyClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://www.petrolpumpdealerchayan.in/
Conclusion

आज के इस आर्टिकल में Bihar Pax Petrol Pump Online Apply 2023 से संबंधित सभी न्यू अपडेट साझा किया गया है, ताकि पेट्रोल पंप खोलने के लिए वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकें और राज्य सभी पैक्स इस सहकारिता बिभाग, बिहार सरकार के सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment