Contents
- 1 Bihar Rojgar Mela Bharti 2022
- 2 Bihar Rojgar Mela 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Bihar Rojgar Mela Bharti 2022:- क्या आप बिहार रोजगार मेला भर्ती का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आमतौर पर ऐसे सभी अभ्यर्थी जो बिहार के रहने वाले है और बेरोजगारी की मार झेलकर हताश व निराश हो रहे हैं उन सभी के लिए बड़ी खबर है. क्यूंकि बिहार सरकार (Bihar Government) युवाओं को रोजगार देने के लिए साल मे नहीं बल्कि हर महिने राज्य के 13 जिलों (Districts) मे बिहार रोजागर मेला का आयोजन करने जा रही है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसलिए हमने भी आज के इस आर्टिकल में Bihar Rojgar Mela Bharti 2022 से संबंधित विस्तृत जानकारी हिंदी में साझा किया है. इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में क्विक लिंक्स प्रदान कराया है, ताकि इच्छुक अभ्यर्थी बिहार रोजगार मेला भर्ती में आवेदन कर सकें.
Latest News:- राज्य के बिभिन्न जिलों में इस रोजगार मेले का आयोजन के लिए Bihar Rojgar Mela Bharti 2022 के तहत आवेदन शुरू कर दी गयी है. 8वीं, 10वीं, 12वीं से लेकर सामान्य स्नातक उत्तीर्ण युवा बिहार रोजगार मेला के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Rojgar Mela Bharti 2022
बिहार के ऐसे सभी युवा जो बिहार रोजगार मेला भर्ती 2022 के लिए बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी को बिभिन्न जिलों में आयोजित की जाने बाले बिहार रोजगार मेला के लिए आवेदान करना चाहिए और राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किये इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. बिहार रोजगार मेला के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करना है, तो इसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है…
जानकारी के लिए बता दें राज्य सरकार Bihar Rojgar Mela का आयोजन 5 वर्ष मे एक बार या फिर साल में 1 बार नहीं बल्कि हर महिने और बिहार के किसी एक जिले मे नहीं बल्कि बिहार के पूरे 13 जिलों मे इस रोजगार मेले का आयोजन करेगी.
Bihar Rojgar Mela in Hindi 2022 – Highlights
Article | Bihar Rojgar Mela Bharti 2022 |
Conducting Body | Government of Bihar |
Apply Start Date | Continues |
Who Can Participate? | All Eligibile Applicants of Bihar Can Participate. |
Mode of Enrollment | Via QR Code |
Category | Bihar Job |
Apply Link | Given Below |
Website | Click Here |
Bihar Rojgar Mela 2022
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर माह जिले में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित करना है. हर माह के दुसरे मंगलबार को जिले के अलग-अलग आईटीआई (ITI) में यह मेला लगेगा. भागलपुर, नालंदा, आरा व मधेपुरा सहित 13 जिलों में 25 जुलाई को मेला का आयोजन होगा. 08 अगस्त को पटना व मुजफ्फरपुर सहित 13 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित होंगे. 12 सितंबर को भी पटना व गया सहित 13 जिलें में इस मेला का आयोजन होगा.
अप्रेंटिसशिप मेला में आईटीआई सहित 8वीं से लेकर सामान्य स्नातक तक उत्तीर्ण युवा शामिल हो सकते हैं. इसमें भाग लेने के लिए बिभिन्न कंपनीयों द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए चयन के बाद प्रति माह स्टीपेंड 7,000 रुपये दिए जायेंगे. लक्ष्य है की माह में कम से कम 500 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार दिलाया जाय.
PM National Apprenticeship Mela के तहत पर्त्येक माह के दुसरे मंगलबार को 13-13 जिलों में एक-एक स्थान पर आयोजन करना है. Bihar Rojgar Mela के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल पर क्यूआर कोड को स्कैन कर निवंधन करा सकेंगे.
Bihar Rojgar Mela का उद्देश्य क्या है?
बिहार सरकार द्वारा बिभिन्न जिलों में आयोजित Bihar Rojgar Mela 2022 का लक्ष्य प्रत्येक माह 500+ युवाओं का कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हे रोजगार प्रदान करना ताकि उनका रोजगार सशक्तिकरण हो सके और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकें.
बिहार रोजगार मेला की विशेषताएँ
- बिहार के युवाओं को रोजगार के सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए बिहार के कुल 13 जिलों मे, प्रत्येक माह अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जायेगा.
- हर माह के दुसरे मंगलबार को जिले के अलग-अलग आईटीआई (ITI) में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा.
- भागलपुर, नालंदा, आरा व मधेपुरा सहित 13 जिलों में 25 जुलाई को मेला का आयोजन होगा.
- 08 अगस्त को पटना व मुजफ्फरपुर सहित 13 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित होंगे.
- 12 सितंबर को भी पटना व गया सहित 13 जिलें में इस मेला का आयोजन होगा.
- अप्रेंटिसशिप मेला में आईटीआई सहित 8वीं से लेकर सामान्य स्नातक तक उत्तीर्ण युवा शामिल हो सकेंगे.
- बिभिन्न कंपनीयों द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए चयन के बाद प्रति माह स्टीपेंड 7,000 रुपये दिए जायेंगे.
- रोजगार मेले का लक्ष्य है की माह में कम से कम 500 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार दिलाया जाय.
- PM National Apprenticeship Mela के तहत पर्त्येक माह के दुसरे मंगलबार को 13-13 जिलों में एक-एक स्थान पर आयोजन किया जायेगा.
- प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को बिहार के 13 अलग-अलग जिलो मे स्थापित आई.टी.आई केंद्र पर इन अप्रेंटिसशिप मेलो का रंगारंग आयोजन किया जायेगा.
- बिहार रोजगार मेले में योग्यता और क्षमता के अनुसार जॉब दिया जायेगा.
- बिहार रोजगार मेलें का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे अभ्यर्थी मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन कर निवंधन करा सकेंगे.
बिहार रोजगार मेला के लिए पात्रता
- इन अप्रेंटिसशिप रोजगार मेलो मे, आई.टी.आई सहित 8वीं पास उम्मीदवारो से लेकर सामान्य स्नातक उत्तीर्ण युवा इन रोजगार मेलो में, भाग ले सकेंगे.
- आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्रेंटिसशिप के लिए रेलवे को अधिक तरजीह देने हैं. लेकिन किसी भी निजी कंपनी से भी स योजना के अप्रेंटिसशिप के लिए सर्टिफिकेशन NCVT (National Council of Vocational Training) द्वारा हीं किया जाता है. अप्रेंटिसशिप के दौरान बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ हीं ऑन जॉब ट्रेनिंग दिया जायेगा. अप्रेंटिसशिप के बाद संबंधित कंपनियां अभ्यर्थिओन को योग्यता और क्षमता के अनुसार नियमित जॉब भी दे सकती है.
बिहार रोजगार मेले में स्टीपेंड कितना मिलेगा
- तो बता दें कि इन मेलो में अलग-अलग कंपनियों द्वारा युवाओं के चयन के बाद युवाओ को शुरुआती स्तर पर प्रत्येक माह 7,000 रुपयो का स्टीपेंड दिया जायेगा.
Bihar Rojgar Mela 2022 District Wise
जिला | केंद्र का नाम | Organizer Number |
जहांनाबाद | आई.टी.आई जहांनाबाद | 7004612686 |
नालंदा | आई.टी.आई हिलसा | 9304197582 |
औरंगाबाद | आई.टी.आई बाभनडीह | 9973499009 |
नवादा | आई.टी.आई नवादा | 9122749452 |
आरा | आई.टी.आई आरा | 9122749452 |
जमुई | आई.टी.आई जमुई | 8544327245 |
भागलपुर, | आई.टी.आई भागलपुर | 8877193438/ 9097105303 |
लखीसराय | आई.टी.आई लखीसराय | 8538987637/ 993411885 |
मधेपुरा | आई.टी.आई उदाकिशुनगंज | 8651277030/ 8789490843 |
पश्चिमी चम्पारण | आई.टी.आई बेतिया | 9431881162 |
गोपालगंज | आई.टी.आई हथुआ | 7992345187 |
सीतामढ़ी | आई.टी.आई सीतामढ़ी | 9798627702 |
कटिहार | आई.टी.आई कटिहार | 8877505393 |
8 अगस्त को इन जिलों में मेला
- कैमुर, अरवल, सीवान, दरभंगा, खगड़िया, शेखपुरा, अररिया, सहसरा, किशनगंज, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, शिवहर और पटना आदि.
12 सितम्बर 2022 को इन जिलों में मेला
- गया, बक्सर, पूर्वी चम्पारण, समस्तीपुर, पटना, मधुबनी, मुगेर, बांका, पूर्णिया, सुपौल, नालंदा, सारण औऱ वैशाली आदि.
Bihar Rojgar Mela 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यदि बिहार रोजगार मेला 2022 के तहत बिभिन्न जिलों में पर्त्येक माह लगने बाले इन रोजगार मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं तो NCS के अधिकारिक पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवारो को एक QR Code दिया जायेगा जिसे स्कैन करके आप इस मेले मे हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
बिहार रोजगार मेले में आवेदन के लिए जरुरी दस्ताबेज
- मोबाइल नंबर
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- पैन कार्ड आदि.
Important Links
Bihar Rojgar Mela Apply Online | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
NCS Official Website | https://www.ncs.gov.in/ |
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में Bihar Rojgar Mela Bharti 2022 से संबंधित जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है. साथ हीं बिहार रोजगार मेला 2022 के सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया है. लेकिन अगर आपके पास इस मेले से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.
QR code sir kese milega … please sir reply