Hindi Jankari Sarkari News

BLO Ka Number Kaise Nikale: यहाँ जाने BLO का नंबर कैसे निकाले, How to find BLO Number

BLO Ka Number Kaise Nikale | BLO Ka Number Kaise Pata kare | How to find BLO Number

BLO Ka Number Kaise Nikale:- क्या आप जानना चाहते हैं की Booth Level Officer (BLO) का नंबर कैसे पता करें. अगर हाँ, तो आज के यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए है. क्यूंकि यहाँ इस आर्टिकल में BLO का नंबर कैसे निकाले और इससे संबंधित विस्तृत जानकारी हिंदी में साझा किया है. बताया है कहाँ और किस तरह से आप अपने क्षेत्र के BLO का नाम और मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं.

जैसा की आप जानते होंगे अभी सरकार द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आपको अपने आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है, जिसके लिए आपको BLO का मोबाइल नंबर की जरूरत पढ़ सकती है. ऐसे में अगर आपके पास BLO का नंबर नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है. BLO Ka Number Kaise Nikale इस आर्टिकल में निचे विस्तार से बताया गया है…

BLO Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों, BLO यानि Booth Level Officer निर्वाचन आयोग (Election Commission) का एक अधिकारी होता है. यदि आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पा रहा है, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है या उसमे सुधार कराना है तो यह सभी काम BLO द्वारा हीं किया जाता है. इसलिए आपको अपने क्षेत्र के BLO का नाम और मोबाइल नंबर जरुर पता होना चाहिए.

तो हमने इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी प्रदान कराया है की कैसे आप अपने नजदीकी BLO Ka Number निकाल सकते हैं. यहाँ पर भारत के All BLO Name & Number निकालने की प्रक्रिया और साथ हीं साथ क्विक लिंक्स भी साझा किया है, जिसके माध्यम से अपने क्षेत्र का BLO Number निकाल सकते हैं.

BLO Ka Number Kaise Pata Kare – Overview

Article NameBLO Ka Number Kaise Nikale
Name of The Portal National Voters Service Portal (NVSP)
AuthorityElection Commission of India
ModeOnline
RequirementsEPIC No / Voter ID Card Number
CategorySarkari News
Official Websitehttps://www.nvsp.in/

How to find BLO Number?

यदि आप अपने क्षेत्र के BLO Ka Number निकालना चाहते हैं तो बता दें आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा, जिसका लिंक आर्टिकल में निचे दिया गया है.

जानकारी के लिए बता दें ऑनलाइन के माध्यम से BLO Number निकालने के लिए EPIC No. दर्ज करना होगा, जो आपके वोटर आईडी कार्ड में दिया हुआ है.

BLO Ka Number Kaise Nikale Full Process

अपने क्षेत्र के BLO का नंबर निकालने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले NVSP के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – https://www.nvsp.in/
  • वेबसाइट के होम पेज ओपन हो जायेगा, जो इस प्रकार होगा –
  • अब आपको Know Your के विकल्प पर क्लिक करना है, उसमे निम्नलिखित विकल्प दिखाई देगा –
    • Assembly/Parliamentary
    • Constituency Details
    • BLO/Electoral Officers Details
    • Political Party Representative
  • क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा.
  • इस पेज पर आपको अपना EPIC No/ पहचान पत्र संख्या दर्ज करना है.
  • इसके बाद Search बटन पर क्लिक कर दें.
  • अंत में इस प्रकार से आप अपने क्षेत्र का BLO Number निकाल सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

Important Links

BLO NumberClick Here
Join Telegram GroupClick Here
NVSP Official Websitehttps://www.nvsp.in/

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में BLO Number Kaise Nikale से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है. इसके आलावा, क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है जिसके माध्यम से अपने क्षेत्र के BLO का नंबर निकाल सकते हैं. लेकिन अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment