JOBS

DTP Maharashtra Peon Bharti 2023: Apply Now, Eligibility, Notification & Last Date

DTP Maharashtra Recruitment
Written by A to Z Classes

DTP Maharashtra Peon Bharti 2023:- Hello Everyone, Urban Development Department, Maharashtra ने हाल हीं में शिपाई/सफाई कर्मचारी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकारिक सुचना जारी किया है. Peon / Soldier (Group D) के कुल 125 पद है, और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20.09.2023 से शुरू हो रहा है. इस भर्ती के लिए इच्छुक सभी अभ्यर्थी DTP Maharashtra Bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप भी इच्छुक हैं और DTP Maharashtra Recruitment 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको बिभाग द्वारा जारी की गयी अधिकारिक सुचना को जरुर पढना चाहिए.

Maharashtra Urban Development Department में Peon/ Soldier (Group D) Recruitment के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. इस भर्ती के लिए अधिकारिक सुचना 12.08.2023 को जारी की गयी है.

DTP Maharashtra Peon Bharti 2023 के इच्छुक सभी अभ्यर्थी बिभाग के पोर्टल @dtp.maharashtra.gov.in पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. DTP Maharashtra Peon Recruitment 2023 से संबंधित जानकारी आपको इस लेख में साझा किया गया है. जैसे की DTP Maharashtra Peon Bharti Eligibility Criteria, Application Fee, Vacancy Details, Important Dates, DTP Maharashtra Peon Vacancy Notification and How to apply DTP Maharashtra Recruitment 2023? etc. और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान कराया गया है.

DTP Maharashtra Peon Bharti 2023

आमतौर पर DTP Maharashtra Peon Vacancy का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिभाग द्वारा इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम राखी गयी है. माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (SSC) उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी DTP Maharashtra Peon Bharti 2023 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक https://dtp.maharashtra.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

DTP Maharashtra Recruitment 2023 – Overview

Article NameDTP Maharashtra Peon Bharti 2023
AuthorityMaharashtra Urban Development Department
Post’s NamePeon/ Soldier (Group D)
Total Post125
Apply ModeOnline
Recruitment Year2023
Apply Start Date20th September 2023
Apply LinkGiven Below
CategorySarkari Job
Vacancy NotificationAvailable Now
LocationMaharashtra
Official Websitehttps://dtp.maharashtra.gov.in/

DTP Maharashtra Peon Vacancy Details

Urban Development Department, Maharashtra द्वारा Peon / Soldier (Group D) के कुल 125 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य सभी अभ्यर्थी इन पदों के लिए अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Total Vacancy – 125

Division NameTotal Post
Pune48
Mumbai28
Nashik9
Amravati10
Chatrapati Sambhaji Nagar (Aurangabad)11
Nagpur19
Total125

DTP Maharashtra Peon Vacancy 2023 – Eligibility Criteria

राज्य के वैसे सभी अभ्यर्थी जो DTP Maharashtra Peon Bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो फॉर्म अप्लाई करने से पहले पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है. –

Educational Qualifications –

  • DTP Maharashtra Peon Recruitment 2023 के लिए इच्छुक सभी अभ्यर्थी को माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (SSC) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Age Limits –

  • Minimum Age – 18 Yrs.
  • Maximum Age – 38 Yrs.
  • For more details to read DTP Maharashtra Peon Recruitment Notification 2023.

DTP Maharashtra Recruitment Application Fee

  • General / Open Category – Rs.1000/-
  • Backward Category – Rs.900/-

Bihar Tola Sevak Bharti 2023 Important Date

EventsDates
Notification Date12.08.2023
Starting date to online application20.09.2023
Last date to online applicationUpdate Soon
Exam DateUpdate Soon

How to Apply for DTP Maharashtra Peon Recruitment 2023?

योग्य सभी अभ्यर्थी DTP Maharashtra Peon Bharti 2023 के लिए बिभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

  • DTP Maharashtra Peon Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाकर Peon Advertisement के लिंक पर क्लिक करके अधिकारिक सुचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
  • इसके बाद पोर्टल पर आपको अपना पंजीकरण पूर्ण करना होगा.
  • पंजीकरण पूर्ण करने के बाद यूजर आईडी, पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है.
  • इसके बाद आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर दें, और एक प्रिंट निकाल लें.

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://dtp.maharashtra.gov.in/
Conclusion

तो DTP Maharashtra Peon Recruitment 2023 के लिए इच्छुक सभी अभ्यर्थी बिभाग के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में साझा किया गया है.

लेकिन अगर आपके पास DTP Maharashtra Peon Bharti 2023 से जुड़ी कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment