Hindi Jankari Sarkari News

Emergency Alert System: क्या अचानक से बजने लगा आपका फोन और Emergency Alert दिखने लगा, जानिए क्यों भेजा जाता है

Emergency Alert
Written by A to Z Classes

Emergency Alert System:- बीते समय यानी इस महीने में क्या आपके मोबाइल पर Emergency Alert का मैसेज आया है, और अचानक से आपका फोन बजने लगा हो तो इससे आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. देश के तमाम कोने में सभी लोगों के फोन पर इस Emergency Alert System की घंटी बजने लगी है. इस अलर्ट ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है, लेकिन ऐसे में आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है. तो यदि आप सरकार की ओर से भेजे जाने बाले इस Emergency Alert Message से अंजान है तो इस इस लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें.

आपको बता दें इस तरह का Emergency Alert भारत सरकार के दूरसंचार बिभाग की ओर से भेजा जा रहा है, जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आप निचे से प्राप्त कर सकते हैं.

Emergency Alert क्या है?

पिछले कुछ दिनों से अचानक दोपहर के समय में अचानक सभी मोबाइल फोन पर Emergency Alert की मैसेज बार-बार आ रहा है जिससे मोबाइल यूजर्स को कहीं ना कहीं असहजता महसूस हो रही है. इसलिए हमने इस लेख में विस्तार से Emergency Alert System के बारे में जानकारी प्रदान कराया है.

तो जानकारी के लिए बता दें Emergency Alert भारत सरकार के दूरसंचार बिभाग की ओर से देश के अलग-अलग हिस्से में इस अलर्ट को भेजा जा रहा है. दूरसंचार बिभाग की तरफ से यह “Test Alert” भेजा जा रहा है.

यह टेस्टिंग बिभाग की ओर से किसी भी इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए की गई है. तो आप सभी मोबाइल यूजर्स को बता देना चाहते हैं की यदि आपके मोबाइल पर Emergency Alert मिल रहा है तो आपको डरने या चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.

इससे पहले भी ऐसे मैसेज लोगों के मिल चुके हैं, क्यूंकि भारत सरकार (Indian Government) द्वारा आपकी हीं सुरक्षा की पुख्ता करने के लिए किया जा रहा है.

Emergency Alert System – Overviews

Article NameEmergency Alert System
Name of the DepartmentTele Communication Dept. Govt. of India
Type of AlertEmergency Alert 
Join Telegram GroupClick Here
Detailed InformationPlease Read The Article Completely.

Emergency Alert Message में क्या है

सरकार द्वारा भेजे जा रहे मैसेज में क्या लिखा है?, यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है. इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.

This is a SAMPLE TESTING MESSAGE sent through Cell Broadcasting System by Department of Telecommunication, Government of India. Please ignore this message as no action is required from your end. This message has been sent to test Pan-India Emergency Alert System being implemented by National Disaster Management Authority. It aims to enhance public safety and provide timely alerts during emergencies. Timestamp: 06-10-2023 14:45 PM 43

Wireless Emergency Alert क्या है?

अगर आप जानना चाहते हैं की Wireless Emergency Alert क्या है? तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें दरअसल, सरकार एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम पर काम कर रही है, ताकि बाढ़, सुनामी, तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सके. यानि की Emergency Alert, Emergency Notification System का एक हिस्सा है, जिसका उपयोग सरकार दूरसंचार विभाग की मदद से स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए कर सकती है.

फिलहाल सरकार इस सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है और कई लोगों के स्मार्टफोन पर इस तरह के अलर्ट भेजे जा रहे हैं. विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल है ताकि आपदा जैसी इमरजेंसी स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रिय स्तर पर Emergency Alert System का इस्तेमाल किया जायेगा.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment