Hindi Jankari

Gujarat Ration Card New List 2020-21 – ऐसे चेक करें Name Wise राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन

Gujarat Ration Card New List 2020-21:- नमस्कार दोस्तों, गुजरात न्यू राशन कार्ड लाभार्थी लिस्ट NFSA के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है. गुजरात के वे सभी नागरिक जिन्होंने न्यू राशन कार्ड बनवाने के लिए के लिए आवेदन किया है, तो अब राज्य सरकार की ओर से राज्य के नागरिकों के लिए जारी किए गए राशन कार्ड नई सूची 2020-21 में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|

यदि आपने भी इस वर्ष न्यू राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और जानना चाहते हैं की राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम आया है या नहीं, तो आप इस पृष्ट में दी गई जानकारी के अनुसार ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर Ration Card New List 2020 में अपना नाम चेक कर सकते हैं. और कन्फर्म हो सकते हैं की आपका नाम APL, BPL, AAY राशन कार्ड लिस्ट में आया है की नहीं|

गुजरात राशन कार्ड नई सूची 2020-21 में आप अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं, इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी इस पृष्ट में दिया जा रहा है. जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे APL, BPL और AAY राशन कार्ड लिस्ट में आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं. आप गुजरात की राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें|

Gujarat Ration Card List 2020

उससे पहले आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की देश के पर्त्येक राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा राशन कार्ड लागु करने के बाद से, राशन कार्ड एक आम नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्ताबेज बन चूका हैं. यह राशन कार्ड बिशेष रूप से किसी भी राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर या गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक आवश्यक डॉक्यूमेंट हैं|

क्योंकि यह राशन कार्ड की मदद से सभी राज्य सरकारों द्वारा गरीब वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान किया जाता है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) स्टोर से लोगों को सस्ते दर पर गेहूं, चावल, किरोसिन, दाल, चीनी और अन्य खाद्य पदार्थ को दिया जाता है. इसके अलावा राशन कार्ड पिछड़े वर्ग के लोगों को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी पात्र बनाता है|

तो अन्य राज्यों में राशन कार्ड नई सूची जारी करने के बाद, गुजरात राज्य सरकार ने भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए Gujarat Ration Card List को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है. राज्य के सभी नागरिक APL, BPL और AAY NFSA Name Wise राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम की जाँच कर सकते हैं. जिसके लिए निचे सीधा लिंक उपलब्ध कराया गया है|

Gujarat Ration Card New List 2020 – Details

आर्टिकल गुजरात राशन कार्ड नई लिस्ट 2020
लागु किया गया राज्य सरकार (Govt. of Gujarat)
बिभाग का नाम खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग गुजरात
लाभार्थी गुजरात राज्य का निवासी
जिला सभी जिला
वर्ष 2020-21
अधिकारिक वेबसाइट www.ipds.gujarat.gov.in या fcsca.gujarat.gov.in

Gujarat Ration Card List 2020 में अपना ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Gujarat Ration Card New List 2020 अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे स्टेप बाई स्टेप तरीका बतलाया गया है, आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी पूवर्क ऑनलाइन देख सकते हैं|

  • वेबसाइट पर जाते हीं कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा|
  • इसमें आपको वर्ष, महिना और कैप्चा कोड दर्ज करके Go बाले बटन पर क्लिक करना है|
  • अब आप इस पेज पर चले जायेंगे|
  • यहाँ से आपको निचे तक स्क्रॉल करके अपने जिला (Districts) के नाम पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके स्क्रीन पर सभी ब्लॉक की लिस्ट आएगा, इसमें अपना ब्लाक का चयन करें|
गुजरात-राशन-कार्ड-लिस्ट
  • इसके बाद आप अपने Area का नाम को खोजे, और  एरिया नाम मिल जाने पर उसके सामने राशन कार्ड का प्रकार के नीचे राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें|
  • राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर राशन कार्ड की पूरी लिस्ट ओपन हो जायेगा|
  • यहाँ से निचे तक लिस्ट को स्क्रॉल करके आप अपना नाम चेक कर सकते हैं, और दिए गए Ration Card No. पर क्लिक करके अपने पुरे परिवार का नाम नई राशन कार्ड में देख सकते हैं|
डाउनलोड गुजरात राशन कार्ड नई लिस्ट 2020 यहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
Gujarat State PDS Official PortalClick Here

हेल्पलाइन नंबर:- 1800-233-5500 / 1967

आप सभी इस प्रकार से Gujarat Ration Card List 2020 अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, जिसके लिए पूरी जानकारी इस पृष्ट में साझा किया है, साथ हीं हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. आप इस नंबर पर काल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास गुजरात राशन कार्ड लिस्ट को लेकर कोई सवाल है, तो निचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment