Scholarship

Haryana Scholarship 2021 | Apply Online Form, Check Eligibility & Application Status

Haryana Scholarship 2020-21 Apply Online:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप हरियाणा राज्य का एक निवासी है, और किसी भी स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी सावित होने बाला है. क्योंकि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए एक से लेकर एक सरकारी स्कॉलरशिप स्कीम को लागु की है. जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और विभिन्न स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठा सकते हैं| इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम हरियाणा छात्रवृत्ति 2021 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, पात्रता, Haryana Scholarship Scheme 2021 के तहत मिलने बाली राशी जैसे और भी अन्य बिवरण प्रदान करेंगे. यदि आप बिभिन्न हरियाणा छात्रवृति योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें. यहाँ आपको सभी जानकारी हिंदी में मिल जाएगी|

हरियाणा के जो भी छात्र-छात्रा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई बिभिन्न स्कॉलरशिप स्कीम 2021 का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इस लेख को अंत तक पढ़कर Haryana Scholarship Scheme का लाभ उठाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Haryana Scholarship Scheme 2021

आप सभी जानते होंगे की राज्य में बहुत ऐसे छात्र एवं छात्राएं हैं, जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने और पैसे की तंगी के कारण पढ़ाई का फ़ीस भरने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. या फिर राज्य में गरीब वर्ग के छात्र जो पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पढ़ाई बिच में हीं खत्म करनी पड़ती है. इसलिए हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने ऐसे सभी छात्रों को अपनी सेवाएं प्रदान करने की पूरी कोशिश की है ताकि वे अपने परिवार के सदस्यों पर अपनी फीस के लिए अधिक दबाव दिए बिना अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. क्योंकि यह New Haryana Scholarship Scheme एक बहुत ही प्रतिष्ठित योजना है जिसे हरियाणा सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा हीं शुरू किया गया है|

हरियाणा छात्रवृति योजना में राज्य के विभिन्न प्रकार की श्रेणियों (Categories) और जातियों (Castes) के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध कराया गया हैं. जो राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को निश्चित रूप से एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और एक स्वस्थ जीवन शैली जीने में मदद करेगी. सभी छात्र अपनी श्रेणी और जाती के अनुसार Haryana Scholarship Scheme 2021 के आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. मुख्य रूप से यह हरियाणा छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए काफी मददगार सवित होगी जो वित्तीय अक्षमता जैसे कई कारणों से अपनी पढ़ाई जारी रखने में सक्षम नहीं हैं|

Haryana Scholarship 2021 – Details

आर्टिकल हरियाणा स्कॉलरशिप स्कीम 2021
शुरू की गई हरियाणा सरकार (Govt. of Haryana)
लाभार्थी हरियाणा राज्य के छात्र
छात्रवृति का नाम बिभिन्न प्रकार के छात्रवृति योजना
लाभ छात्रवृत्ति प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

Types of Haryana Scholarship & Eligibility Criteria 2021

इस हरियाणा छात्रवृति योजना से आवेदन करने के लिए निम्नलिखित छात्रवृत्ति उपलब्ध हैं. जो छात्र इन बिभिन्न छात्रिवृति योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा|

1. Provision Of Free Books And Uniform To Children, Haryana

  • यह छात्रवृति योजना कक्षा 8वीं तक की छात्राओं और SSC छात्रों के लिए लागू है, जिसके लिए उन्हें सर्व शिक्षा अभियान के तहत अध्ययन करना होगा|

2. Rajiv Gandhi Scholarship For Excellence In Education, Haryana

  • इस छात्रवृति योजना में केबल कक्षा 6वीं से 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

3. Monthly Stipend For BPL Students (Class 1 to 8), Haryana

  • यह योजना मुख्य रूप से कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए लागू है, जो गरीबी रेखा से नीचे यानि (BPL) परिवार से संबंधित हैं|

4. Monthly Stipend For BC-A Students (Class 1 to 8), Haryana

  • इस छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों आवेदन कर सकते हैं, जो BC-A श्रेणी से संबंधित हैं|

5. Cash Award Schemes For Scheduled Caste (Class 1 to 8), Haryana

  • इस छात्रवृति योजना का लाभ उठाने के लिए केबल कक्षा 1 से 8 तक के छात्र हीं आवेदन फॉर्म भर पाएंगे|

6. Monthly Stipend To All Scheduled Caste Students (Class 1 to 8), Haryana

  • यह भी छात्रवृति योजना सिर्फ कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए हैं|

7. Haryana State Meritorious Incentive Scheme

  • वार्षिक विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • उन्हें किसी मान्यता प्राप्त सरकारी कॉलेज में कला, वाणिज्य, विज्ञान या शिक्षा स्ट्रीम में UG/ PG डिग्री कोर्स करना चाहिए|
  • यह छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए नहीं है जो गैर-सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे हैं या पत्राचार के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं|

8. Merit-cum-Means Minority Scholarship Scheme, Haryana

  • अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी और बौद्ध) समुदाय से संबंधित छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • छात्र को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से व्यावसायिक / तकनीकी कोर्स करना चाहिए.|
  • और परिवार की वार्षिक आय INR 2.5 लाख से कम होनी चाहिए|

9. Consolidated Stipend Scheme For Sc Students, Haryana

  • हरियाणा में एक सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं|
  • छात्र की कम से कम 60% उपस्थिति होनी चाहिए|

10. Haryana State Merit Scholarship

  • जिन छात्रों ने 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और स्नातक या स्नातकोत्तर कोर्स कर रहे हैं, वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • उन्हें योग्यता के आधार पर सरकारी / गैर-सरकारी कॉलेजों में पढना होगा|

11. Dr. Ambedkar Sanshodhit Medhavi Chhattar Sansodhit Yojna

  • कक्षा 11वीं से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्र इस योजना में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय INR 4 लाख से कम होनी चाहिए|

12. Annuscuhit Jati Chhattra Ucch Shiksha Protsahan Yojna

  • जिन छात्राओं ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं|
  • उन्हें वाणिज्य, विज्ञान या अन्य पेशेवर धाराओं में डिप्लोमा, UG/ PG की डिग्री हासिल करनी चाहिए|
  • परिवार की वार्षिक आय INR 1 लाख और INR 2.40 लाख के बीच होनी चाहिए|

13. Promotion Of Science Education (POSE) Scholarship Scheme

  • B.Sc, BS या प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में एकीकृत M.Sc, MS कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • इसके लिए छात्र को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 85% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|

14. Post Matric Scholarship For SC/ST/OBC, Haryana

  • कक्षा 11वीं से Ph.D करने बाले छात्र इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • इसके लिए आवेदक के परिवार का वार्षिक आय INR 1 लाख (OBC / EBC छात्रों के लिए) से कम होनी चाहिए|
  • और वार्षिक आय INR 2 लाख (DNT छात्रों के लिए) से कम होनी चाहिए|
  • जबकि वार्षिक आय INR 2.50 लाख (SC / ST छात्रों के लिए) से कम होनी चाहिए|

आवेदन के लिए आवश्यक दस्ताबेज

  • जन्म प्रमाण की तिथि या 10 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • योग्यता अंक पत्र या शिक्षा का प्रमाण
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड/ पते का सबूत
  • आय प्रमाण पत्र
  • CAP प्रवेश आवंटन पत्र
  • जाति या श्रेणी प्रमाण पत्र
  • फीस रसीद
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • छात्र का हस्ताक्षर
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र

Important Date of Haryana Scholarship Scheme 2020

स्कॉलरशिप का नाम महत्वपूर्ण तिथि
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिपनवंबर से जनबरी 2021
डॉ आंबेडकर मेधावी छत्तर संशोधित योजनादिसंबर 2020
SC छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाघोषित की जाएगी
OBC छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाघोषित की जाएगी
निजी संस्थानों के माध्यम से SC / BC उम्मीदवारों को उच्च प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के लिए वित्तीय सहायताअगस्त, सितंबर 2020
मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति अक्टूबर, नवंबर 2020
हरियाणा राज्य मेधावी प्रोत्साहन योजनाजनबरी, फरबरी 2021
अनुसूचित जाति छात्र उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजनाजनबरी फरबरी 2021
साइंस एजुकेशन (POSE) छात्रवृत्ति को बढ़ावा देनाअक्टूबर 2020

How To Apply For Haryana Scholarship Scheme 2020?

आप निचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके बिभिन्न Haryana Scholarship Scheme 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

  • सबसे पहले हरियाणा छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • https://haryana.gov.in/
  • होम पेज से Apply For Post Matric Scholarship पर क्लिक करें|
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ से आप Proceed To Register पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते हीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा|
  • इसमें पूछी गई सारी बिवरण को दर्ज करें, और Save & Proceed बाले बटन पर क्लिक कर दें|
  • वन टाइम पासवर्ड आपकी रजिस्टर ईमेल आईडी और नंबर पर भेजा जाएगा|
  • अब आपको होम पेज से क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करना होगा|
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, फॉर्म को पूरी तरह से भरें|
  • फिर सभी आवश्यक दस्ताबेजों को अपलोड करके Proceed पर क्लिक कर दें|
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा|

अधिकारिक वेबसाइट:- https://haryana.gov.in/

हरियाणा स्कॉलरशिप 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

हरियाणा छात्रवृत्ति का चयन मानदंड चरण-दर-चरण निर्देशों में नीचे उल्लिखित है|

  • छात्रों को पहले छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होगा|
  • सभी छात्रों के लिए अधिकारियों द्वारा एक उचित सूची बनाई जाएगी
  • और सूची सरकार को भेज दी जाएगी|
  • इसके बाद सूची में से छात्रों का चयन किया जाएगा|
  • और अंतिम सूची बनाने के लिए पात्रता मानदंड और छात्रों के अंक की जाँच की जाएगी|
  • इसके बाद अंतिम सूची में शामिल छात्रों को स्कॉलरशिप की राशी प्रदान की जाएगी|

निष्कर्ष:-

आप Haryana Scholarship Scheme 2021 इन बिभिन्न छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, और इसका लाभ उठा सकते हैं. अगर आपके पास हरियाणा छात्रवृति योजना को लेकर कोई सवाल है, तब आप निचे कमेंट बॉक्स में टिप्पणी कर सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment