JOBS

Indian Army Female Bharti 2022: आवेदन करें, Notification, Schedule & Other Details

Indian Army Female Bharti 2022:- भारतीय सेना (Indian Army) ने हाल हीं में महिलाओं के लिए Girls Army Rally Bharti 2022 के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी किया है. और बहुत जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है. नोटीफिकेशन के अनुसार इंडियन आर्मी द्वारा बिभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन स्वीकार किया जायेगा. ऐसे में उन महिला अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जो Indian Army Female Bharti 2022 में आवेदन करना चाहती है, वह joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकती है. Join Indian Army Female Recruitment 2022 से जुड़ी विस्तृत जानकारी आर्टिकल में निचे साझा किया है.

तो अगर आप उनमे से एक हैं और Indian Army Female Recruitment 2022 (Solider GD) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए, Indian Army Female Vacancy से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी…

Latest Update:- The application will be started soon for the Female Army Recruitment by Join Indian Army. All interested candidates can apply for Indian Army Female Recruitment 2022 through online till before the last date.

Indian Army Female Bharti 2022

तो Join Indian Army Government of India द्वारा Indian Army Female Bharti 2022 में बिभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके पहले भारतीय सेना ने महिला सैनिक भर्ती (Girls Army Rally Bharti) के लिए 100 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसके लिए आवेदन फॉर्म 20 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन भरा गया था. और बहुत जल्द Indian Army Recruitment For Female (Soldier GD) 2022 के लिए आवेदन शुरू करने जा रहा है.

इंडियन आर्मी द्वारा अधिकारिक पोर्टल पर जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार महिला सैनिक भर्ती 2022 (Girls Army Rally Recruitment) में सबसे खास बात है की 10वीं पास सभी अभ्यर्थी Indian Army Female Bharti 2022 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारतीय सेना महिला भर्ती २०२२ ऑनलाइन आवेदन लिंक आर्टिकल में निचे साझा किया है.

Indian Army Girl Recruitment 2022 – Brief

Article Indian Army Female Bharti 2022
Authority Join Indian Army
Post NameIndian Army Female (Soldier GD)
No. Of PostsVarious
Apply Start Date–/–/22
Apply ModeOnline
Vacancy NotificationAvailable Here
LocationAcross India
Official Sitehttps://joinindianarmy.nic.in/

Indian Army Female Recruitment 2022 Eligibility

Indian Army Women Soldier Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:-

Educational Qualification:-

  • आवेदक महिला न्यूनतम 10वीं पास होनी चाहिए.
  • आवेदक महिला कम से कम कुल 45 % और प्रत्येक विषय में 33% के साथ पास होनी चाहिए.

Age Limit:-

  • Minimum Age – 17 Years.
  • Maximum Age – 21 Years.
  • कुछ विशेष महिलाओं जैसे तलाकशुदा, विधवा आदि को 30 साल तक छूट दी जाएगी.

Indian Army Vacancy 2022 Details

S. No.Post’s NameNo. Of Posts
1आर्मी महिला सैनिक जीडी100

इच्छुक और योग्य सभी अभ्यर्थी Indian Army Female Bharti 2022 में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि से पहले तक भारतीय सेना महिला भर्ती आवेदन पत्र भरना होगा, अन्यता फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Indian Army Female Recruitment Minimum Height

भारतीय सेना महिला भर्ती में आवेदन करने बाले महिला अभ्यर्थियों की लम्बाई 152 CM होनी चाहिए.

Indian Army Female Recruitment 2022 Selection Process

Indian Army Female Recruitment (Solider GD) Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  1. Physical Test
  2. Physical Fitness Test
  3. Written Test
  4. Medical Test
  5. Document Verification

Indian Army Women Recruitment 2022 – Important Dates

EventsDates
Official notification release date–/–/2022
Starting date to online application–/–/2022
Last date to online application–/–/2022
Exam Dates –/–/2022

How to Apply for Indian Army Female Recruitment 2022?

यदि आप योग्य हैं और Indian Army Women Recruitment के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए चरणों का पलान करें:-

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज से Indian Army Female Recruitment (Solider GD) Notification लिंक पर क्लिक करें.
  • अधिकारिक नोटीफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
  • इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है.
  • फिर आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरना है, और आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • अब अपना आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • और सारी प्रक्रिया पुरी करने के बाद फॉर्म जमा कर दें, आवेदन पूरा हो जायेगा.

Important Links to Apply

Apply OnlineClick Here (Link Active Soon)
Official NotificationClick Here
Official Sitehttps://joinindianarmy.nic.in/

Note:- Indian Army Female Recruitment 2022 (Solider GD) ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जारी की गयी अधिकारिक नोटीफिकेशन को जरुर पढ़ें.

Conclusion

तो इच्छुक सभी महिला अभ्यर्थी Indian Army Female Recruitment 2022 Online Apply कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

2 Comments

Leave a Comment