Contents
नमस्कार मित्रों, आज के समय में बचत खाता (Saving Account) पर ब्याज दर यानि (Interest Rate On Saving Account) का अब एक नाम रह चूका है, ऐसे में हम सभी के लिए बचत खाते में पैसा रखना माने तो बेकार हीं हो गया है. लेकिन एक बात सबके मन में जरुर आता है की अगर हम पैसा सेविंग अकाउंट में न रखें तो कमाई कैसे करें, ये बात हर एक लोगों की जहन में आता है. परंतु अगर आप भी पैसा कमाने के लिए कोई जरिया खोज रहे हैं.
तो आपको इस लेख के माध्यम से बताना चाहूँगा की आप अपने Saving Account के जरिये हीं अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ बदलाव करना होगा, जो इस पोस्ट में बताया जा रहा है. अगर आप सच में सेविंग अकाउंट के जरिये अच्छा खासा इनकम करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
यहाँ भी पढ़ें:- Ration Card से जुड़ी सभी समस्याओं का घर बैठे होगा हल, मिलेगा सारा अपडेट Online, जानिए कैसे
Sweep In/Sweep Out या Auto-sweep Facility से होगी कमाई
बता दें की Sweep In/Sweep Out या Auto-sweep Facility एक ऐसी सुविधा है जिससे आप Fixed deposit और Saving Account दोनों का लाभ उठा सकते हैं.
Sweep In/Sweep Out या Auto-sweep Facility का मतलब होता है की आप Saving Account के माध्यम से हीं Fixed Deposit का फायदा उठा सकते हैं, साथ हीं आप बचत खाता की लिक्विडिटी का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
यहाँ भी पढ़ें:- New Smart राशन कार्ड बनवाने का ये है तरीका, फॉलो करें ये स्टेप, तुरंत होगा आपका काम
Saving Account में अपनी पूंजी क्यों रखते हैं
आजकल के समय में ज्यादातर लोग अपने पैसे को Saving Account में हीं रखते हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई इमरजेंसी हो जाएँ तो तुरंत Cash Withdraw यानि (नकद निकासी) कर सकें, इसलिए सेविंग अकाउंट में पैसा रखा जाता है. लेकिन इससे ज्यादा ब्याज नहीं कमाया जा सकता है, अर्थात ऐसे समय में लोगों की अच्छी कमाई के लिए Sweep In/Sweep Out या Auto-sweep की सुविधा एक अच्छा साधन हो सकता है.
दरअसल, इस Facility से जैसे हीं आपके बचत खाते में रखे गए पैसे निर्धारित की गई लिमिट से ज्यादा हो जाता है तो खुद ब खुद आपके FD यानि Fixed Deposit Account में ट्रान्सफर हो जाती है.
इसी कारण है की आपके द्वारा बचत खाते में रखे गए पैसा का कुछ भाग Fixed Deposit (FD) बन जाता है, इसके बाद पैसे ज्यादा होने पर आप Fixed Deposit Account से Saving Account में ट्रान्सफर भी कर सकते हैं. और पैसे ट्रान्सफर करने के बाद उस तारीख पर जमा राशी का ब्याज भी आपको मिल जायेगा, और कोई जुर्माना भी नहीं लगेगी. साथ हीं शेष बचे राशी जो अभी तक Fixed Deposit Account में जमा है उसपर उच्च दर से ब्याज भी मिलता रहेगा.
यहाँ भी पढ़ें:- LIC दे रहा है सस्ते में घर खरीदने का मौका, इन ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
किन-किन बैंकों में मिलती है ये सुविधा
आपको बता दें की ये सुविधा सभी बैंकों में अलग-अलग नामों से दिया जाता है, लेकिन यहाँ पर हमने उन बैंकों का नाम बताया है जिसके माध्यम से इसी Facility को दिया जा रहा है|
- SBI Saving Plus Account
- PNB Prudent Facility
- HDFC Savings Max Account
- ICICI Bank Money Multiplier
- Union Bank – Union Flexi Deposit
- Allahabad Bank Flexi-fix Deposit
- Oriental Bank of Commerce – Flexi Fixed Deposit
- Axis Bank Encash 24 Flexi Deposit
यहाँ भी पढ़ें:- LPG ग्राहकों को तिन महीने से नहीं मिला रहा सब्सिडी, जानिए क्या है वजह
Conclusion
यदि आप इनमे से किसी भी बैंक का ग्राहक हैं तो आप इन सारी बैंकों में इस सुविधा का लाभ आसानी पूर्वक उठा सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी इस इस पेज में शेयर किया गया है.
अगर आप इससे सम्बंधित और भी किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो निचे दिए गये कमेंट सेक्शन से अपना सवाल पूछ सकते हैं.