Contents
Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar:- क्या आप अपनी किसी भी पुरानी से पुरानी जमीन का केवाला निकालना चाहते हैं. अगर हैं, तो अब ज्यादा परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्यूंकि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार (Revenue and Land Reform Department, Bihar) ने हाल हीं में एक ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से आप किसी भी भूमि या फिर पुरानी से पुरानी भूमि का केवाला निकाल सकते हैं. वेबसाइट के माध्यम से हम ऑनलाइन Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar तो इसकी पूरी आपको इस पोस्ट में दी गयी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें Jamin Ka Kewala Kaise Nikale किसी भी जमीन की केवाला निकालने के लिए आपको अपने पास राज्य, जिला, अनुमंडल, गांव, मौजा, जमाबंदी नंबर, प्लाट संख्या या फिर रजिस्टर नंबर 2 आदि की जानकारी रखनी होगी, जिसकी मदद से आप अपनी पुरानी जमीन का केवाला निकाल सकते हैं. विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में निचे प्रदान कराया गया है.
Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar
दोस्तों, अब पुरानी से पुरानी जमीन का केवाला निकालना आसान हो गया है. बिहार राज्य के नागरिक भूमि मालिक जो अपनी किसी भी जमीन का केवाला निकालना चाहते हैं, उन्हें कहीं पर भी भाग-दौड़ करने की कोई जरुरत नहीं है. अब ऑनलाइन के माध्यम से Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar के लिए तो इस लेख में विस्तार से बताया गया है.
ऑनलाइन पोर्टल से Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar तो सबसे सरल तरीका भी साझा किया गया है, जिसकी सहायता से आसानी पूर्वक अपनी भूमि, जमीन का केवाला निकालकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Jamin Ka Kewala Kaise Nikale – Overview
Article Name | Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar |
Name of the Department | Revenue and Land Reform Department, Bihar |
Year | 2024 |
Mode | Online |
Charges | 0/- |
Requirements | Proper Details of Your Land |
State | Bihar |
Official Website | https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/ |
Jamin Ka Kewala Kya Hota Hai?
अब आपके मन में यह सवाल जरुर चल रहा होगा की Jamin Ka Kewala Kya Hota Hai?, तो सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की जब आप कहीं भी कोई जमीन खरीदते हैं तो आप सबसे पहले उस जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं, और रजिस्ट्री करने के पश्चात जब आपको रजिस्ट्री कार्यालय से केवाला मिलता है तो उसके बाद अगला चरण होता है दाखिल खारिज का आपको उस जमीन का दाखिल खारिज करना होता है. और जब आप अपनी जमीन का दाखिल खारिज भी करवा लेते हैं तब आपका जमीन का खरीदारी पूर्ण माना जाता है.
Apni Jamin Ka Kewala Kaise Dekhe?
यदि आप अपनी किसी भी पुरानी जमीन का का जानकारी और केवाला देखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको भूमि जानकारी बिहार के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
वेबसाइट से ऑनलाइन Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar तो सबसे आसान तरीका निचे बताया गया है, जिसकी सहायता से अपनी जमीन का केवाला देख सकते हैं.
Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar Step by Step Process
Step 1. Complete Registration.
- Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar तो इसके लिए सबसे पहले बिभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, जो इस प्रकार होगा –
- अब आपको Public Login के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद बाद आपको New User Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपको अपना Mobile Number दर्ज करके Submit करना है.
- अब आपको OTP का सत्यापन करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर दें.
- फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट करना है, जिसके बाद आपको Login ID & Password मिल जायेगा.
Step 2. Portal Login.
- रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के बाद आपको लॉगिन आईडी & पासवर्ड का उपयोग करके Login करना है.
- लॉगिन करने के बाद एक फॉर्म खुल जायेगा.
- फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को दर्ज करें और Search पर क्लिक कर दें.
- क्लिक करने के बाद आपको कुछ रिजल्ट्स मिलेंगे.
- अब आपको यहां पर जिस भूमि का केवाला डाउनलोड करना है, उसके आगे दिये गये PDF लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका केवाला खुल जायेगा जो जिसे आप आसानी से प्रिंट करके डाउनलोड कर सकते है.
Important Links
Apply Online | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/ |
Conclusion
तो दोस्तों, राजस्व भू विभाग, बिहार ने राज्य के नागरिकों के लिए जमीन का केवाला निकालने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है, जिसकी जानकारी Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar के बारे में विस्तार से इस लेख में बताया गया है.
इसके आलावा, वेबसाइट का लिंक भी साझा किया गया है, जिसके माध्यम से Jamin Ka Kewala ऑनलाइन निकाल सकते हैं. लेकिन इससे संबंधित अगर आपके पास कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.