Hindi Jankari Latest News Sarkari News

Merchant Navy Salary in India: जाने यहाँ Merchant Navy की सैलरी क्या है?

Merchant Navy Salary in India
Written by A to Z Classes

Merchant Navy Salary in India:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं की Merchant Navy की वेतन (Salary) क्या है? अगर हाँ, तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए लिखा गया है. क्यूंकि इस लेख में हम मर्चन्ट नेवी की कुल बेतन के साथ-साथ इस पद से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने बाले हैं. हम आपको विस्तार से बताएँगे की बताएंगे की इस पद पर नौकरी करने बाले किस व्यक्ति को कितनी तनख्वा मिलती है.

जैसा की हम सभी जानते हैं Merchant Navy एक ऐसा पद जिसे पाने के लिए युवाओं को कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. क्यूंकि मर्चन्ट नेवी की अच्छी खासी तनख्वा मिलती है, साथ हीं उस व्यक्ति को पूरी दुनिया घुमने का मौका भी मिलता है.

वर्तमान समय में बड़ी संख्या में युवा विद्यार्थी Merchant Navy Jobs पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. तो अगर आप में भी इस नौकरी का पाने का जूनून है आप इस नौकरी का पाना चाहते हैं तो आपको Merchant Navy Salary in India के बारे में पता होना चाहिए.

तो इस लेख में Merchant Navy Salary in India 2024 मर्चन्ट नेवी के सभी पदों की तनख्वा के बारे में विस्तृत जानकारी निचे साझा किया गया है.

Merchant Navy Salary in India

दोस्तों, Merchant Navy में छोटे स्तर पर नौकरी करने का अवसर प्रदान किया जाता है, इसके बाद आपके अनुभव के अनुसार पर उन्नति भी होती है. आप सभी की जानकारी के लिए बता दें Merchant Navy की नौकरी में आपको बिभिन्न पदों पर जैसे Captain, Cadet, Deck Officer और इस तरह के अलग-अलग पद पर काम करने का मौका दिया जाता है.

I know, अब आपके मन में यह सवाल जरुर होगा की Merchant Navy बाले कितना कमाते हैं? तो इस आर्टिकल में निचे विस्तार से साझा किया गया है…

Merchant Navy Salary in India – Highlights

Name of ArticleMerchant Navy Salary in India
Name of PostMerchant Navy Post
Average Salary Merchant NavyRs. 3,00,000/- to Rs. 10,00,000/- (Annually)
Educational QualificationComplete Course of Merchant Navy Clear Merchant Navy Selection Exam
Job LocationIndia
Apply ProcessOnline

Merchant Navy Job Profile

  • तो Merchant Navy का मतलब कुछ ऐसे लोग जो भारत (India) के समान को दूसरे देश ले कर जाते है और दूसरे देश के समान को भारत ले कर आते है.
  • आपको पता होना चाहिए की यह काम सरकारी और प्राइवेट दोनों हो सकता है, अगर आप किसी कंपनी (Company) के लिए जहाज से समान लाने ले जाने का काम करते है तो एक प्राइवेट काम है, अन्यथा यह एक सरकारी काम भी है.
  • आप सभी की जानकारी के लिए बता दें Shipping Corporation of India (SCI) एक संस्था है जो देश के लिए समान Import/ Export करती है. तो अगर आप SCI के लिए Merchant Navy का काम करते है तो यह एक सरकारी नौकरी है, अन्यथा यह एक प्राइवेट नौकरी भी है.
  • वर्तमान समय में देश भर में बहुत सारी बड़ी-बड़ी अच्छी Private Companies आ चुकी है जो Merchant Navy का काम देती है.

Merchant Navy Top Post Average Salary

Name of PostAverage Merchant Navy Salary in India 
Trainee Cadet Rs. 85,000/-
Deck CadetRs. 1,00,000/-
Captain Rs. 10,00,000/-
Chief Officer Rs. 6,00,000/-

Merchant Navy Posts Other Benefits

Merchant Navy के अन्य फायदे निम्नलिखित है. –

  • विश्व भ्रमण करने की सुविधा.
  • फ्री खाना और फ्री मोबाइल की सुविधा.
  • निःशुल्क हवाई टिकट के साथ वार्षिक अवकाश.
  • किसी दूसरे देश में जाने पर कर्मचारी को रहने के लिए जितना भी खर्चा होगा वह कंपनी या सरकार की तरफ से होगी.
  • लाइफ इंश्योरेंस, एक्सीडेंट इंश्योरेंस, और किसी भी तरह का रिस्क इंश्योरेंस भी मिलता है.

Merchant Navy Rank Wise Salary in India

Name of Post Average Salary in India 
GP Rating PostRs. 25,000/- to Rs. 60,000/-
Trainee Cadet PostRs. 25,000/- to Rs. 85,000/-
2nd and 3rd Officer Post Rs. 1,50,000/- to Rs. 3,00,000/-
Chief Officer Post Rs. 4,00,000/- to Rs. 6,00,000/-
Deck Cadet Post Rs. 25,000/- to Rs. 85,000/-
Merchant Navy Salary Captain Rs. 8,65,000/- to Rs. 20,00,000/-

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में Merchant Navy Salary in India के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया गया है. हमने पद के अनुसार मर्चन्ट नेवी के अलग-अलग पदों के अनुसार मिलने बाले तनख्वा के बारे में विस्तार से बताया है. उम्मीद है आपके लिए यह आर्टिकल काफी मददगार रहा होगा.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment