Jankari

LPG ग्राहकों को तिन महीने से नहीं मिला रहा सब्सिडी, जानिए क्या है वजह

LPG Gas Cylinder Subsidy:- इस वर्ष करीब पिछले तिन महीने से बड़ी संख्या में लोगों को LPG गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिली है, इस बार मई, जून और जुलाई महीने में लोग रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने बाली सब्सिडी का इन्तेजार कर रहे थे, लेकिन फिर भी सब्सिडी नहीं मिल पाई है, इसका क्या कारण है, चलिए इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जा रहा है|

दरअसल, पिछले तक़रीबन 1 साल से LPG गैस सिलेंडर सब्सिडी पर लगातार कटौती की जा रही है, इसके दौरान सब्सिडी बाले गैस सिलेंडरों की कीमत 100 रुपये महंगा हो चूका है, जिसकी नतीजे में सब्सिडी को जीरो कर दी गई है. उदहारण के तौर पर आपको बता दें की राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई माह में 14.2 किलोग्राम की बिना सब्सिडी बाले गैस सिलेंडर की कीमत 637 रुपये थी, जो घटाकर अब 594 रुपये कर दी गई है. लेकिन इस दौरान सब्सिडी बाले गैस सिलेंडर का कीमत 100 रुपये और बड़ा दिया गया है, जो सिलेंडर पिछले साल 494.35 रुपये में मिल रहा था, उसकी कीमत अब 594 रुपये कर दी गई है|

वर्तमान में केंद्र सरकार के पहले कार्यकाल में ही ऐसी खबरें आई थीं कि सरकार की योजना धीरे-धीरे रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी समाप्त करने की है, लेकिन इस संबंध में पूछे जाने पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हर बार इस बात से इनकार करते चले गए|

इस पर सरकार का क्या है जवाब

इस लेख के माध्यम से आपकी जानकारी के बताना चाहूँगा की पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ग्राहकों के खाते में गैस की सब्सिडी क्यों नहीं आ रही इस बात की जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल MoPNG e-Seva के माध्यम से दी है. जिसमे बताया गया है की LPG गैस सिलेंडर की दामों में कमी आने के कारण इसकी कीमतों में सब्सिडी का कोई हिस्सा नहीं है. इसी कारण है की इस साल मई और जून माह में किसी भी ग्राहक को गैस सिलेंडर पर दी जाने बाली सब्सिडी नहीं मिली है. अभी देश में चल रहे कोरोना काल के चलते मई और जून यानि दो महीनों में LPG सिलेंडर के अलावा अन्‍य पेट्रोलियम उत्‍पादों की कीमतों में गिरावट बनी रही.

यहाँ भी पढ़ें:- Bharat, HP & Indane गैस सिलेंडर खुद से ऑनलाइन बुक कैसे करें

पिछले 1 साल से लगातार LPG गैस सब्सिडी में कटौती

जबकि पिछले 1 साल से लगातार सरकार द्वारा LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी कटौती की गई है, लेकिन इसके साथ ही पिछले साल जुलाई माह में सब्सिडी बाला गैस सिलेंडर का दाम 494.35 रुपये जबकि बिना सब्सिडी बाले गैस सिलेंडर का कीमत 637 रुपये था. बहीं अक्टूबर 2019 में सब्सिडी बाले गैस सिलेंडर का दाम 517.95 रुपये और बिना सब्सिडी बाले गैस सिलेंडर 605 रुपये में मिल रहा था|

LPG costlier by Rs 1.50 a cylinder, jet fuel price hiked by 6 ...

अगर हम इस साल 2020 की बात करें तो जनबरी माह में बिना सब्सिडी बाले सिलेंडर का कीमत बढ़कर 714 हुआ था, जबकि सब्सिडी बाले गैस सिलेंडर का कीमत 535.14 रुपये था. इसके बाद अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 581.57 रुपये, बहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 744 रुपये हो गई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मई में आई बदलाव

बता दें की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल माह में LPG सिलेंडरों की दामों में भारी गिरावट के बाद मई में रसोई सिलेंडर का बाजार मूल्य 162.50 रुपए घटाकर 581.50 रुपए कर दिया गया है, जिससे सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत एक हो गई, और जून, जुलाई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के साथ सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में भी बराबर वृद्धि हुई है|

और अब देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी (Indian Oil Corporation) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत की जानकारी देना बंद कर दिया है, एक साल पहले तक उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सभी जानकारी उपलब्ध किया जाता था. बल्कि सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की दामों में पिछले साल जनवरी से अब तक हुई वृद्धि और इसका कारण जानने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को 7 जुलाई को भेजे गए ई-मेल का उसके तरफ कोई जवाब नहीं आया है|

निष्कर्स:-

तो कुछ इस प्रकार से थी जिसके कारण इस साल लगातार मई, जून और जुलाई इन तिन महीनों में सब्सिडी बाले गैस सिलेंडर पर ग्राहकों को सब्सिडी नहीं भेजी जा रही थी. यदि आप इसके बारे में और कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट सेक्शन में जाएँ|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment