Jankari Sarkari News

Voter ID Card Kaise Download Kare: जाने यहाँ वोटर आईडी ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया

Voter ID Card Kaise Download Kare:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानना चाहते है वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें? वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे देखें, वोटर आईडी कार्ड क्या है? तो बिलकुल सही जगह पर है. क्यूंकि ऐसे सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में हिंदी में दिया गया है. यहाँ पर Voter ID Card Online Download करने के लिए सबसे सरल तरीका व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter’s Service Portal) के अधिकारिक लिंक के साथ यहां बताया गया है कि आप अपने वोटर आईडी आवेदन की स्थिति को कैसे ट्रैक कर सकते हैं, How you can track your Voter ID application status. लेकिन इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा, तभी आप बिलकुल आसानी से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड पाएंगे|

Voter ID Card Kya Hai?

आप सभी जानते होंगे Voter ID एक सरकारी प्रमाण पत्र है. आमतौर पर यह वोटर आईडी कार्ड भारत के नागरिकों के लिए सभी दस्ताबेजों में से एक है जो देश के नागरिकों को भारतीय होने का प्रूफ दिलाता है यानि हमारी पहचान कराता है. Voter ID Card ज्यादातर चुनावों के समय काम आता है, क्यूंकि चुनाव में धोखाधड़ी ना हो अथवा चुनाव स्वंतंत्र रूप से कराने के लिए वोटर आईडी बनाये जाते हैं. हालाँकि इस पहचान पत्र के माध्यम से हम सभी बिभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन Voter ID Card केबल उन लोगों के बनाया जाता है, जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है अन्यथा नहीं|

तो अगर आपने वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, या फिर वोटर आईडी कहीं गुम हो गया है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड करके अपना Voter ID Card प्राप्त कर सकते है. चाहे तो अपने निकट CSC सेंटर पर जाकर भी Voter ID प्राप्त कर सकते हैं|

VOTER ID CARD ONLINE DOWNLOAD
VOTER ID CARD ONLINE DOWNLOAD

आप सभी NVSP के अधिकारिक पोर्टल से अब अपने घर बैठे लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से अपना Voter ID Card ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. Voter ID Card Kaise Download Kare लेख में निचे सबसे आसान तरीका बतलाया गया है|

Voter ID Card Online Download – Highlights

आर्टिकल का नाम वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड
वोटर आईडी के संचालकभारतीय निर्वाचन आयोग
उद्देश्य चुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना
वेरिफिकेशन की स्थितिऑनलाइन व ऑफलाइन मोड़
वोटर आईडी बनाने के लिए आयुन्यूनतम 18 वर्ष या ऊपर
डाउनलोड करने का तरीका ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/

Voter ID Card के लाभ

  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) एक सरकारी पहचान पत्र है|
  • यह वोटर आईडी देश के नागरिकों को भारतीय होने का प्रूफ दिलाता है|
  • वोटर कार्ड के माध्यम से नागरिक अपने मत देने का अधिकार को प्राप्त कर सकते है|
  • इस मतदाता पहचान पत्र के माध्यम से होने बाले चुनाव में अपनी पसंदीदा नेताओं को निष्पक्ष रूप से चयनित कर सकते हैं|
  • नागरिक वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से सभी अधिकारों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकते है|
  • Voter ID नागरिक की पहचान को प्रमाणित करने का एक आवश्यक दस्तावेज है क्यूंकि वोटर आईडी कार्ड पर उनके नाम, पते से लेकर आवश्यक दर्ज रहता है|

Voter ID Card में दर्ज जानकारी

  • मतदाता का नाम
  • फोटोग्राफ
  • मतदाता के हस्ताक्षर
  • लिंग (महिला/ पुरुष)
  • राज्य
  • पिता/या पति का नाम
  • आवास का पता
  • जन्मतिथि
  • सरकार के द्वारा चिन्हित किया गया एक होलोग्राम।

Voter ID Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए चरणों का पालन करें:-

  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • वेबसाइट के होम पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा|
  • आपको Login/Register के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते हीं लॉगिन फॉर्म ओपन हो जायेगा, आपको अपना मोबाइल नंबर और दिए गए काप्त्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद Epic No. हैं या नहीं आपको टिक करना होगा, फिर Epic No./ Email ID/ Password और Conform Password दर्ज करके Register बटन पर क्लिक करना है|
  • अब आपको e-Epic Download के विकल्प पर क्लिक करना है, जैसा निचे दिया गया है|
VOTER ID CARD KAISE DOWNLOAD KARE
  • अब एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, आपको User Name और Password दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको Epic No./ Reference No. जिसके द्वारा सर्च करना चाहते हैं उस पर टिक करना है|
VOTER ID CARD
  • इसमें अपना Epic No. दर्ज करके State का चयन करें और Search बटन पर क्लिक कर दें|
  • आपका वोटर आईडी कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा|
  • इस प्रकार Voter ID Card Online Download की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी|

Voter ID Card स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि आप Voter ID Card Status ऑनलाइन के माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • NVSP के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ|
  • वेबसाइट के होम पेज कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा|
VOTER ID CARD STATUS KAISE CHECK KARE
  • आपको Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते हीं आप अगले पेज पर चले जाओगे|
  • अब अपना Reference ID दर्ज करें और Track Status बटन पर क्लिक कर दें|
  • इस प्रकार से Voter ID Card Status ऑनलाइन चेक कर पाएंगे|

Voter ID Card PDF कैसे डाउनलोड करें?

वोटर आईडी कार्ड गूम हो जाने पर या मतदाता सूची में नाम आ जाने पर अगर आपका Voter ID प्राप्त नहीं हुआ है तो उसे डाउनलोड करने के लिए दिए गए आसान चरणों का पालन करें:-

  • NVSP के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ|
  • वेबसाइट के होम पेज कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा|
  • आपको Search in Electoral Roll के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते हीं कंप्यूटर स्क्रीन पर नए पेज के साथ फॉर्म ओपन हो जायेगा|
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक कर दें |
  • अब आपका Voter ID Card आपके स्क्रीन पर होगा|
  • आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं|

Important Link to Download Voter ID

डाउनलोड वोटर आईडी कार्ड यहाँ क्लिक करें
ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस यहाँ क्लिक करें
वोटर आईडी कार्ड पीडीऍफ़ यहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट https://nvsp.in/

Conclusion:-

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से Voter ID Card Online Download Kaise Kare एवं वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखेने के लिए पूरी जानकारी प्रदान की गयी है, साथ हीं वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है. लेकिन इससे संबंधित अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment