News Sarkari News

महंगा हुआ LPG Gas Cylinder | जानें आज से कितनी चुकानी होगी एलपीजी सिलेंडर कीमत

July LPG Gas Cylinder Prices:- भारत में कल यानि 1 जुलाई 2020 को अनलॉक 2.0 का आगाज हो चूका है, और इसके पहले दिन देश के आम आदमी को एक बड़ा झटका लगा है, देश के ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी बाले LPG रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बता दें की 1 जुलाई से 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम बाले गैर सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर का दाम बड़ा दिया गया है, तेल की कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है, जो की पर्त्येक राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से LPG के दामों में अंतर होता है|

आपको बता दें की बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार यानि 1 जुलाई 2020 को बढ़ोतरी की गई है, जिसमे बिना सब्सिडी बाले LPG Cylinder दिल्ली में जुलाई माह से 593 रुपये की बजाय 594 रुपये में दिया जा रहा है. लेकिन हम बात करें मुंबई की तो अभी मुंबई में 14.2 किलोग्राम बाले सिलिंडर के लिए पर्त्येक व्यक्ति को 4 रुपये 20 पैसे अधिक चुकाना होगा, जो लगभग 620.20 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से मिलेगा|

जबकि यह एलपीजी गैस सिलिंडर इन शहरों के साथ कोलकाता और चेन्नई भी महंगी की गयी है, जिसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप सभी के लिए इस लेख में शेयर किया गया है|

इतना महंगा हुआ एलपीजी गैर-सब्सिडी वाला सिलिंडर

शहर का नाम जुलाई का मूल्यजून का मूल्य
दिल्ली594/-593/-
कोलकाता620.5/-616/-
मुंबई594/-590.5/-
चेन्नई610.5/-606.5/-

बताते चलें की इससे पहले यानि जून माह में दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैर सब्सिडी बाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 11.50 रुपये बढ़ाया गया था, जो की मई माह में इसकी कीमतों में 162.50 रुपये की बड़ी कटौती की गयी थी. बहीं हम 19 किलोग्राम बाले LPG सिलिंडर की बात करें तो इसकी कीमत दिल्ली में 1139.50 रुपये से घटकर 1135 रुपये के बिच आ चूका है. जबकि कोलकाता में इस सिलिंडर का कीमत अब 1197.50 रुपये, मुंबई में 1090.50 रुपये और चेन्नई में 1255 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से दिया जायेगा|

जुलाई 2020, 19 Kg वाले गैस सिलेंडर की नई कीमत

शहरमूल्य रुपये में
दिल्ली1135.5/-
कोलकाता1197.5/-
मंबई1090.5/-
चेन्नई1255/-

मार्च से अबतक 211 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

आप सभी इस लेख के माध्यम से जान लें की अभी तक सब्सिडी बाले घरेलु 14.2 किलोग्राम की गैस सिलिंडर की कीमत में 121 रुपये रुपये तक सस्ता किया गया है. यह 1 जनबरी 2020 को 14.2 किलोग्राम बाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत 714 रुपये की आसपास थी, लेकिन अब इसका दाम 594 रुपये की बिच आ गई है|

अगर हम इसकी तुलना मार्च 2020 महीने से करें तो बिना सब्सिडी बाले LPG घरेलु गैस सिलिंडर का कीमत दिल्ली में 805 रुपये था, लेकिन अभी तक इसका कीमत 211 रुपये तक सस्ता कर दी गई है. और आप इस पृष्ट में निचे दिए गये पिछले छह महीने की एलपीजी गैस सिलिंडर की मूल्य को जाँच कर सकते हैं|

LPG Cylinder के पिछले छह महीने का रेट

महीनादिल्लीकोलकातामुंबईचेन्नई
1 जून , 2020593/-616/-590.5/-606.5/-
1 मई , 2020581.5/-584.5/-579/-569.5/-
1 अप्रैल, 2020744/-774.5/-714.5/-761.5/-
1 मार्च , 2020805.5/-839.5/-776.5/-826/-
12 फरवरी, 2020858.5/-896/-829.5/-881/-
1 जनवरी, 2020714/-747/-684.5/-734/-

आपको इस पृष्ट में एलपीजी घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 1 जुलाई 2020 से बढ़ाये गये दामों से लेकर पिछले छह महीने तक के दामों को लेकर सभी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है, अगर आप इससे सम्बंधित और कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे दिए गये कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment