Contents
LPG Subsidy Kaise Check Kare:- नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं देश के नागरिकों को LPG Gas कनेक्शन पर हर महीने लिए गए एलपीजी सिलेंडर की खरीद पर LPG Subsidy की राशी उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है. सरकार द्वारा LPG Subsidy Amount सिलेंडर की कीमतों से ग्राहकों को राहत देने के लिए ट्रान्सफर की जाती है. तो अगर आप एक एलपीजी उपभोक्ता हैं और सब्सिडी राशी आपके खाते में आया है या नहीं तो अब ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे LPG Subsidy Status देख सकते हैं. जी हाँ, भारत सरकार ने LPG उपभोक्ताओं को इन समस्याओं को समाधान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका नाम MY LPG है. आप इस पोर्टल पर LPG Subsidy Status चेक करके आपके खाते में सब्सिडी राशी आया है या नहीं पता कर सकते हैं.
हालाँकि, उपभोक्ताओं के खात में में एलपीजी सब्सिडी जमा होने पर उन्हें रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा सुचना प्रदान की जाती है. लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो MY LPG पोर्टल www.mylpg.in पर इसकी जानकारी स्टेटस के माध्यम से देख सकते हैं.
LPG Subsidy Kaise Check Kare इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है. LPG Bharat, HP, Indane Gas Subsidy Kaise Check Kare?, तो सबसे सरल तरीका निचे साझा किया है. आपसे अनुरोध है इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें…
LPG Subsidy Kaise Check Kare
आपको बता दें देश के पर्त्येक राज्यों में उपभोक्ताओं द्वारा एलपीजी (Bharat, HP, Indane) गैस सिलेंडर खरीदे जाने पर राज्य सरकार की ओर से निर्धारित सब्सिडी प्रदान की जाती है. LPG सब्सिडी राशी आधार कार्ड से लिंक उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाती है, जिसकी सुचना मोबाइल पर SMS के माध्यम से दी जाती है.
लेकिन किसी कारण जैसे बैंक खाते आधार कार्ड लिंक नहीं होने या फिर मोबाइल नंबर एक्सचेंज होने के कारण खाते पर आई सब्सिडी की जानकारी नहीं प्राप्त होती है. इसलिए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन के माध्यम से मोबाइल पर सुविधा प्रदान करने के लिए एलपीजी सब्सिडी राशी देखने के लिए MY LPG Portal को लॉन्च किया गया है. आप इस पोर्टल https://www.mylpg.in/ पर लॉगिन करके आसानी से बैंक खाते में जमा की गयी सब्सिडी राशी घर बैठे चेक कर सकते हैं. LPG Subsidy Status जांचने के लिए अब ज्यादा परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है.
LPG Subsidy Kaise Check Karen – Overview
Article | LPG Subsidy Kaise Check Kare |
Portal | MY LPG |
Companies Name | Bharat, HP, Indane |
LPG Subsidy Check Mode | Online |
Official Website | https://www.mylpg.in/ |
How to Check LPG Subsidy Online?
आप यहाँ बताए गए तरीके के अनुसार LPG Subsidy Status ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं, और पता कर सकते हैं की आपके अकाउंट में सब्सिडी राशी आया है या नहीं.
- सबसे पहले MY LPG के अधिकारिक वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाएँ|
- वेबसाइट के होम पेज आपके स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा|
- आपको Click to give up LPG Subsidy Online पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपको LPG Company का नाम चयन करना होगा, जैसे निचे दिया गया है|
- अब आप अगले पेज पर चले जाओगे|
- आपको If you are not a Registered user अनुभाग में जाना है|
- इसमें LPG ID, Aadhar No., Bank Details काप्त्चा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है|
- जिसके बाद लॉगिन करने के लिए User Id & Password प्राप्त हो जायेगा|
- इसके बाद View Cylinder Booking History के विकल्प पर क्लिक कर दें|
- क्लिक करते हीं स्क्रीन पर LPG भुगतान विवरण से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी|
- आप इस तरह से LPG Subsidy Amount की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
MY LPG Official Website – यहाँ क्लिक करें
Important Links
Check LPG Status | Click Here |
Official Website | https://www.mylpg.in/ |
इस प्रकार से MY LPG Portal https://www.mylpg.in/ पर अपनी LPG Subsidy Status की जाँच कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें|