Contents
Mera Ration App:- नमस्कार दोस्तों, अगर आप राशन कार्ड से संबंधित बिभिन्न प्रकार की सुविधाएँ एक हीं प्लेटफॉर्म पर पाप्त करने के लिए Mera Ration App Download करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए है. क्यूंकि इस आर्टिकल में Mera Ration App डाउनलोड करने के लिए क्विक लिंक्स के साथ-साथ इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा किया गया है.
आपको बता दें भारत सरकार (Government of India) ने देश के नागरिकों को विशेष सुविधाओं का लाभ पहुँचाने के लिए Mera Ration, One Nation One Ration Card को लॉन्च किया है.
इस मोबाइल एप्लीकेशन के Ministry of Food and Public Distribution, Government of India द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को सुविधाजनक सेवाएँ प्रदान करना है.
Mera Ration App ‘One Nation One Ration Card’ का हीं एक पार्ट है जो इस योजना को बढ़ावा देती है. आप इस एप्लीकेशन यानि Mera Ration App को अपने मोबाइल फोन में Google Play Store से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
Mera Ration App
भारतीय सभी नागरिक जो इस डिजिटल राशन सर्विसेज Digital Ration Services का लाभ उठाना चाहते हैं, इस आर्टिकल की मदद से Mera Ration App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं.
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें अभी तक Mera Ration App का सक्रिय संस्थापन 5,000,000+ है. तो आप भी इस एप्लीकेशन Mera Ration App को डाउनलोड कर सकते हैं और राशन कार्ड से संबंधित सुवधाएँ अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते हैं. Mera Ration App Download Link निचे दिया गया है.
Mera Ration App – Overviews
Article Name | Mera Ration App |
Launched By. | Ministry of Food and Public Distribution, Government of INdia |
Application Name | Mera Ration |
Benefits | डिजिटल राशन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए |
Download Mode | Online |
Objective | A step towards digitalization |
Active Installations? | 5,000,000+ |
Mera Ration App Size | 30 MB |
Official Website | Click Here |
Mera Ration App Ki Jankari
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एनएफएसए के तहत राशन कार्ड धारकों को रियायती खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करती है, ताकि देश में कहीं भी किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से पात्र खाद्यान्न का उठाव बायोमेट्रिक / आधार प्रमाणीकरण के बाद अपने उसी / मौजूदा एनएफएसए राशन कार्ड का उपयोग करके किया जा सके.
इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल (ePoS) डिवाइस इस योजना के तहत, लाभार्थियों को रुपये की दर से चावल, गेहूं और मोटे अनाज 3 रु० और 2 रु० प्रति किलोग्राम के दर से मिलते रहेंगे.
Features of Mera Ration Mobile App
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा लॉन्च किए गए Mera Ration Mobile App की विशेषताएं निचे से देख सकते हैं. –
- Mera Ration Mobile App को बन नेशन बन राशन कार्ड योजना से देश के नागरिकों को परिचित करना.
- इस App के माध्यम से उन लोगों और प्रवासी मजदूरों को अधिक सहायता मिलेगी जो काम के सिलसिले में एक जगह से दुसरे जगह जाते हैं.
- मेरा राशन ऐप को वर्तमान समय में 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है. और शेष बचे राज्यों को बहुत जल्द शामिल किया जायेगा.
- वन नेशन वन राशन कार्ड प्रणाली के साथ भारत सरकार ने देश के 69 करोड़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFAS) के अंतर्गत लाभार्थियों को शामिल किया है.
- बन नेशन बन राशन कार्ड के माध्यम से लोग कही भी उअर किसी भी सरकारी राशन दूकान से आनाज ले पाएंगे.
- यह PDS सेवाओं को लोगों और सरकार दोनों के लिए संबंधित सेवाओं को अधिक सुलभ बनता है.
- वर्तमान समय में Mera Ration Aap सिर्फ एंड्राइड गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
- इस App इंटरफेस हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही सरकार 14 अन्य भारतीय भाषाओं को जोड़ने की योजना बनाई है|.
- इस App ओ डाउनलोड करके लाभार्थी आधार या राशन कार्ड नंबर का उपयोग करके प्रबेश कर सकेंगे.
Mera Ration App Benefits
- तो Mera Ration App का लाभ देश के सभी राशन कार्ड धारक उठा सकते हैं.
- इस App के माध्यम से लाभार्थी अपने मोबाइल पर नजदीकी राशन डीलरों का पता लगा सकते हैं.
- इसके साथ हीं लाभार्थी अपने पात्रता और हाल ही में किए गए लेन-देन का विवरण भी देख सकते हैं.
- Mera Ration App के माध्यम से पानी सुझाब और प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.
- आप सभी https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard&hl=en_GB पर क्लिक करके Mera Ration App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
Mera Ration App Download Kaise Kare?
यदि Mera Ration App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- सबसे पहले Google Play Store एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट फोन में खोलें.
- इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर Mera Ration App लिखकर सर्च करें.
- अब आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके फोन में इनस्टॉल कर लेना है.
- इनस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें.
- अब डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा.
- अब आपको यहां पर एप्प पर सभी सुविधायें दिखाई देंगी जिसमें आपको जिस सुविधा का लाभ लेना है उस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद मांगे जाने बाले सभी जानकारी को दर्ज करना है.
- अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपकी जानकारी प्रदान कर दी जायेगी.
Important Links
Download App | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में Mera Ration App के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से साझा किया गया है. इसके आलावा, इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए लिंक्स भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करके आप सभी देश वासी अपने मोबाइल फोन में Mera Ration App को डाउनलोड कर सकते हैं.