Contents
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना:- नमस्कार मित्रों, जैसा आप सभी को पता होगा की इस कोरोना काल में पीएम मोदी के द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश भर में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अगले पांच महीने तक मुफ्त राशन देने का मंजूरी दे दी गई है. इस योजना के तहत देश के लगभग 81 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को नवंबर 2020 तक मुफ्त में राशन देनें का बादा किया गया है. दरअसल बीते दिन पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार को मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद राशन कार्ड धारकों के आलावा देश में उन सभी लोगों को भी मुफ्त से अनाज मिल पायेगा जीनके पास राशन कार्ड नहीं है|
लेकिन जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं उन सभी को इस PMGKAY के तहत मुफ्त में राशन प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है. क्योंकि सरकारी राशन दूकान में उन्हें अपना आधार कार्ड ले जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, फिर उन्हें राशन प्राप्त करने के लिए पर्ची दी जाएगी जिसके जरिये मुफ्त में परिवार के प्रति सदस्य पर 5 किलो अनाज और 1 किलो चना दिया जायेगा|
मुफ्त में राशन नहीं देनें पर होगी सख्त करवाई
अगर सरकारी राशन दुकान से सीधे कहें तो यदि आपका डीलर मुफ्त में राशन देनें में किसी प्रकार की दिक्कत कर रहा है तो आप इसकी सिकायत सीधे अपने सम्बंधित जिला खाद्य एबं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में चाहे तो राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र में कर सकते हैं. जिसके बाद उच्च अधिकारीयों द्वारा जाँच कर उस पर सख्त करवाई किया जायेगा|
और जैसा आप सभी को ऊपर में बताया गया की राशन कार्ड धारक के साथ साथ बिना राशन कार्ड बाले लोगों को भी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री में अनाज दिया जायेगा. लेकिन ऐसे में अगर किसी कार्ड धारकों को मुफ्त में अनाज लेनें में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो वह इसकी शिकायत भी दर्ज करबा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जो आप सभी के लिए इस पृष्ट में निचे शेयर किया गया है|
इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
यदि सरकार की इस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को 5 किलो चावल / गेहूं और 1 किलो चना मुफ्त में नहीं मिल रहा है तो निचे दिए गये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में या तो राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं|
टोल फ्री नंबर 1:- 1800-180-2087
टोल फ्री नंबर 2:- 1800-212-5512 और 1967
PM मोदी ने देश के नाम संबोधन किया में किया था ऐलान
बता दें की जून के अंतिम सप्ताह में 30 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के नाम संबोधन में PMGKAY Scheme के तहत कोरोना वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए अगले पांच महीने यानि नवंबर माह तक मुफ्त में राशन देनें का ऐलान किया था. आप जानते होंगे की देश में कोरोना काल की शुरूआती यानि मार्च महीने से ही केंद्र सरकार द्वारा देश के 81 करोड़ गरीब जनता को मुफ्त में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन बांटा जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसे बढ़ाकर नवंबर 2020 तक कर दिया था|
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा था की इस योजना को नवम्बर माह तक लागु करने में केंद्र सरकार की लगभग 90 हजार करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा, लेकिन इसमें पिछले तिन महीने का भी खर्च जोड़ दिया जाता है तो 1.5 लाख करोड़ रुपये के आस पास खर्च आ सकता है|
केंद्रीय खाद्य मंत्रालय का यह है दावा
पीएम मोदी के संबोधन के बाद केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने भी काहा की PMGKAY Scheme के तहत अब देश के 81 करोड़ से अधिक NSFA लाभार्थियों को भी अलग से प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज और 1 किलो दाल मुफ्त में दिया जाएगा|
अंत में आपको बता दें की इस योजना के अंतर्गत अप्रैल माह में 93%, मई माह में 91% और जून में 71% लाभार्थियों को मुफ्त में अनाज दिया गया है. जबकि देश के कई राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों ने 116 लाख मीट्रिक टन अनाज इस योजना के तहत दिया गया हैं|