Hindi Jankari Sarkari News

NREGA Job Card Number: यहाँ जाने नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकालें घर बैठे ऑनलाइन

NREGA Job Card Number:- जैसा की आप जानते होंगे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों को अलग-अलग तरीके से लाभ पहुँचाने के लिए बिभिन्न सरकारी योजनाएं चलायी जाती है. ठीक उसी तरह देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बेरोजगारी की समस्या से निपटने व रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के तहत NREGA Yojana की शुरुआत की गयी है. इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नरेगा जॉब कार्ड बनाया जाता है.

लेकिन अगर आपने नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर दिया है और जानना चाहते हैं की Job Card Number Kya Hai? NREGA Job Card Number Kaise Nikale तो बिलकुल सही जगह पर हैं. क्यूंकि इस आर्टिकल में नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकालें?, और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है.

NAREGA JOB CARD NUMBER
NREGA JOB CARD NUMBER

Latest News:- नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर चुके लाभार्थियों की जॉब कार्ड नंबर जारी कर दिया गया है. लाभार्थी ऑनलाइन के माध्यम से NREGA Job Card Number देख सकते हैं.

NREGA Job Card Number

Dear Readers, केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों का NREGA Job Card Number महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, आप सभी @nrega.nic.in से ऑनलाइन देख सकते हैं. वैसे सभी लाभार्थी जो अपना जॉब कार्ड नंबर जानना चाहते हैं या फिर जॉब कार्ड कहीं खो गया है तो इस स्थिति में नया जॉब कार्ड बनवाने के लिए नरेगा जॉब कार्ड नंबर की जरुरत होगी. तो आप इस आर्टिकल की मदद से NREGA Job Card Number देख सकते हैं.

आप सभी इस इस आर्टिकल में निचे दिए गए सीधे लिंक की मदद से NREGA Job Card Number आसानी पूर्वक चेक कर सकते हैं.

NREGA Job Card Number – Overview

ArticleNREGA Job Card Number
Department ग्रामीण विकास मंत्रालय
Objective ऑनलाइन के माध्यम से जॉब कार्ड नंबर निकालना
Started By.केंद्र सरकार द्वारा
Beneficiary देश में नरेगा के तहत पंजीकृत , जॉब कार्ड धारक व्यक्ति
Year 2022
CategoryScheme
Official Websitehttps://nrega.nic.in/

NREGA Job Card Kya Hai?

तो जानकारी के लिए बता दें NREGA Yojana के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नरेगा जॉब कार्ड बनवाकर सरकार 100 दिनों की निश्चित अवधि के लिए गारंटी रोजगार की व्यवस्था करती है. इस योजना के तहत ग्रामीण व अन्य वर्ग के बेरोजगार युवा जो पात्र होते हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन ये जॉब कार्ड तभी प्रदान की जाती है जब आवेदन करते हैं. क्यूंकि आवेदन जमा करने के बाद आपकी जानकारी का रिकॉर्ड सरकार के पास रहती है, जिसके आधार पर रोजगार मुहैया कराया जाता है.

NREGA जॉब कार्ड का उद्देश्य क्या है?

देश के पर्त्येक राज्यों में बेरोजगारी और पलायन की समस्या आम हो गयी है. और यही कारण है समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. इसी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर लाभ पहुंचाने के लिए नरेगा योजना लागू किया है. NREGA Yojana सभी सरकारी योजनाओं में से एक है, जिसके अंतर्गत रोजगार का अवसर प्राप्त होने के साथ-साथ एक आय का साधान भी प्राप्त होता है.

How to get NREGA Job Card Number?

ऑनलाइन के माध्यमसे NREGA Job Card Number चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले NREGA के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – https://nrega.nic.in/
  • वेबसाइट के होम पेज ओपन हो जायेगा.
  • आपको ‘Transparency & Accountability‘ अनुभाग से ‘Job Cards‘ लिंक पर क्लिक करें|
NAREGA JOB CARD NUMBER
  • अब अपने राज्य का चयन करें.
  • इसके बाद फाइनेंसियल इयर, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पंचायत का चयन करके Proceed बटन पर क्लिक कर दें.|
NAREGA JOB CARD
  • क्लिक करते हीं अगले पेज पर Job Card Number और Name के साथ सूची खुल जायेगा.
  • आप अपने घर के मुखिया के नाम के सामने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके पूरा बिवरण देख सकते हैं.

Important Links

NREGA Job Card NumberClick Here
Join Telegram GroupClick Here
NREGA Official Websitehttps://nrega.nic.in/

NREGA Job Card Number State Wise

ANDAMAN AND NICOBARANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESHASSAM
BIHARCHANDIGARH
CHHATTISGARHDADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIUGOA
GUJARATHARYANA
HIMACHAL PRADESHJAMMU AND KASHMIR
JHARKHANDKARNATAKA
KERALALAKSHADWEEP
MADHYA PRADESHMAHARASHTRA
MANIPURMEGHALAYA
MIZORAMNAGALAND
ODISHAPONDICHERRY
PUNJABRAJASTHAN
SIKKIMTAMIL NADU
TRIPURAUTTAR PRADESH
UTTARAKHANDWEST BENGAL
TELANGANALADAKH

Conclusion:-

तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से NREGA Job Card Number कैसे निकालें? तो इसके बारे में सभी जानकारी प्रदान कराया गया है, उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी लाभदायक होगी. लेकिन अगर आपके मन में इससे संबंधित अभी भी कोई प्रश्न चल रहा है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment