Admission

OFSS Bihar Inter Admission के लिए विद्यार्थी खुद भर रहे हैं फॉर्म, आप भी भर सकते हैं

Written by A to Z Classes

Bihar Board Inter Admission Online Form 2023: आप सभी के लिए ये जानना बहुत जरुरी है की बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन का फॉर्म ज्यादातर विद्यार्थी खुद ही भर रहे है. अभी के समय में ये अच्छा भी है की आप दुसरे जगह पर न जाएँ और इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म खुद के कंप्यूटर या मोबाइल से भर लें. कोरोना का डर कहें या लॉकडाउन की मजबूरी, सभी स्टूडेंट अपना फॉर्म खुद ही तैयार कर रहे हैं और इसे ऑनलाइन भर रहे हैं. इसके साथ ही कोई दिक्कत आती है तो वे हेल्पलाइन की सहायता से इसमें सुधार कर रहे हैं. हेल्पलाइन नंबर के जरिये उनलोगों की पूरी मदद की जा रही है. जबकि 2023 की बात करें तो अधिकतर छात्र वसुधा केंद्र और जिला निबंधन कार्यालय पर जाकर फॉर्म भरते थे.

वैसे इस बार भी 4089 वसुधा केंद्र बनाये गए थे और इसकी पूरी लिस्ट ऑफिसियल साईट पर शेयर की गयी थी लेकिन विद्यार्थी इसका उपयोग न करके खुद से ही फॉर्म भर रहे हैं. इसके अलावे DRCC से भी इसका आवेदन लिया जा रहा है लेकिन यहाँ भी कोई भीड़ नहीं दिख रही है. आपको बता दें कि इंटर नामांकन के लिए आप सभी 30 June 2022 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

ज्यादातर छात्र गूगल और यूट्यूब पर OFSS सर्च करके इसकी जानकारी ले रहे हैं और ofssbihar.in पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. तो यदि आप भी इसके लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसकी जानकारी पहले ही दे दी गयी है जिसे आप निचे से पढ़ सकते हैं.

OFSS Bihar इंटरमीडिएट Admission 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरें?

  • OFSS Bihar ofssbihar.in की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें  
  • एक नया पेज खुलेगा, छात्रों को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ पहले पंजीकरण करना होगा।
  • एक ओटीपी पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईएमआईएल आईडी पर भेजा जाएगा।
  • सभी शर्तों के निर्देशों को स्वीकार करके ऑनलाइन इंटरमीडिएट / कक्षा 11 प्रवेश आवेदन पत्र भरना शुरू करें।
  • आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण भरें।
  • यदि सभी विवरण सही हैं, तो ऑनलाइन सबमिट करने और भुगतान करने के लिए पुष्टि बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए रु 300 / – का भुगतान करें।
ऑनलाइन आवेदनयहां उपलब्ध है
सरकारी वेबसाइटhttps://ofssbihar.in

Full Info= OFSS Bihar 11th Inter Admission 2022

OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश

  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं |
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
  • इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 300 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
    • आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 300 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं |
    • Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
  • आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
  • आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
  • अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
  • यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment