Admission Bihar Hindi Jankari

Bihar STET 2024: बिहार STET पास करने का दूसरा मौका, December में शुरू होगा पंजीकरण, जाने क्या है पुरी अपडेट

Bihar STET 2024
Written by A to Z Classes

Bihar STET 2024:- नमस्कार दोस्तों, यदि आपने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET-2023) पास नहीं कर पाएं हैं तो आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्यूंकि इसी वर्ष Bihar STET 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो रहा है, और December 2023 में Bihar STET Online Form भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ऐसे सभी अभ्यर्थियों को बिहार STET पास करने का दूसरा अवसर इसी साल देगा, जिसके बारे में पूरी जानकारी आप निचे से प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता देना चाहते हैं की बड़ी संख्या में अभ्यर्थी Bihar STET-2023 में पास नहीं कर पाएं हैं. इसलिए बोर्ड इस साल दो बार बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, जिसकी पूरी Bihar STET 2023 New Update इस आर्टिकल में निचे विस्तार से साझा किया गया है.

Bihar STET 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया December 2023 के दुसरे सप्ताह से शुरू किया जा सकता है, जिसके बारे में आपको समय-समय पर Live Update प्रदान करेंगे.

Bihar STET 2024

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET-2023) में शामिल होने बाले सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने इस परीक्षा को पास करने से चुक गए हैं. Bihar STET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द हीं शुरू कर दिया जायेगा. ताजा मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसम्बर 2023 से पहले Bihar STET 2024 का Notification जारी कर दिया जायेगा.

इसलिए बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET-2024) में बैठने के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इस बार बंचित B.Ed अभ्यर्थी भी बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Bihar STET 2024 – Overviews

Article NameBihar STET 2024
AuthorityBihar School Examination Board
Exam TypeSecondary Teachers Eligibility Test (STET-2024)
Faculty forCommerce Only
Session2024-25
Apply Start DateUpdate Soon
Apply ModeOnline
Bihar STET 2023 Notification ReleaseDecember 2023
CategoryOnline Form
Official Websitehttp://biharboardonline.bihar.gov.in/

बिहार STET पास करने का दूसरा मौका, December में शुरू होगा पंजीकरण

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) जल्द हीं एक और राज्य माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2024) का आयोजन करने जा रहा है. बोर्ड द्वारा दी गई नवीनतम जानकारी के अनुसार दिसंबर में हीं अकादमिक कैलेंडर में इसकी निश्चित तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

तो बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET-2024) में बैठने के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार जिन्होंने भी Bihar STET-2023 उत्तीर्ण नहीं किया है, ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

15 दिसंबर 2023 से पहले जारी होगा Bihar STET 2024 Notification

  • Bihar STET Online Application Form 2024 के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन15 दिसंबर 2023 से पहले जारी कर दिया जायेगा.
  • बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा की वर्तमान STET में जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं हो सकें हैं या फिर परीक्षा नहीं दे सकें हैं उन्हें जल्द हीं मौका मिलेगा, वे तैयारी करें और निराश नहीं हों. आने बाले दिनों में एक समय फिक्स कर दिया जायेगा और उसी तय समय पर परीक्षा होगी.

Bihar STET 2023 में B.Ed परीक्षा की स्वीकृति

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार यानि Bihar STET 2024 कई मायनो बेेहद खास साबित होगा, क्यूंकि दिसंबर 2023 में इसके लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो रहा है. साथ हीं बी. एड. पास युवा जो बिहार बोर्ड से अनुमोदित है और वे भी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए बिहार बोर्ड से स्वीकृति दे दी गई है.

UGC NET की तरह Bihar STET भी साल में दो बार होगा

जैसा की आप सभी जानते हैं NTA द्धारा साल मे 2 बार UGC NET Exam का आयोजन किया जाता है. ठीक उसी तरह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भी साल में दो बार राज्य माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का आयोजन किया जायेगा और सभी अभ्यर्थियों को साल में दो बार इस परीक्षा को पास करने का अवसर मिलेगा.

Bihar STET 2024 Notification

Bihar STET 2024 Notification

Bihar STET 2024 Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • पेपर II के तहत वाणिज्य संकाय के अंतर्गत आने वाले विषयों में मान्यता प्राप्त विश्विद्यालयों से 50 प्रतिशत अंको सहित स्नाकोत्तर की डिग्री.
  • माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन की तिथि तक प्रशैक्षणिक (B.Ed) की योग्यता धारित करना अनिवार्य होगा.

Bihar STET 2024 Application Fee

CategoryApplication Fee
UR / EWS / BC & EBCपेपर 1 व पेपर 2 (एक पेपर के लिए) – ₹ 960/-
पेपर 1 व पेपर 2 (दोनो पेपर के लिए) – ₹ 1,440/-
SC / ST & PwDपेपर 1 व पेपर 2 (एक पेपर के लिए) – ₹ 760/-
पेपर 1 व पेपर 2 (दोनो पेपर के लिए) – ₹ 1,140/-

Bihar STET Online Form 2024 Important Date

EventsDates
Online Application Starts  FromUpdate Soon
Last Date of Online ApplicationUpdate Soon
Last Date of Making Corrections In Application FormUpdate Soon
Form Re-Open for Over Age CandidatesUpdate Soon
Admit CardUpdate Soon
Exam DateUpdate Soon
Date of Result DeclerationUpdate Soon

How to Apply in Bihar STET 2024

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET-2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

  • Bihar STET 2024 Online Application Form भरने के लिए सबसे पहले बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाकर Bihar STET 2024 – Click Here To Apply Now पर क्लीक करना है. (लिंक जल्द हीं सक्रीय हो जायेगा)
  • क्लिक करते हीं एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ पर Secondary Teacher Eligibility Test (STET-2024) का विकल्प मिलेगा, इसपर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद Register New Candidates का विकल्प दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करके आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा.
  • अब आपको पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के उपरांत आपको आवेदन फॉर्म भरना है, आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • सभी को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में आपको सबमिट कर देना है और आवेदन की रसीद प्राप्त करके इसी सुरक्षित रख लें.

Required Document to Bihar STET 2024

  • 10वी कक्षा/मेट्रिक का प्रमाण पत्र और अंक पत्र (जन्म तिथि की पुष्टि के लिए)
  • 12वी इंटर का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • स्नातक का अंक पत्र और प्रमाणपत्र
  • स्नाकोत्तर का प्रमाणपत्र और लेख
  • बी. एड. प्रमाणपत्र और लेख
  • यदि हो तो अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम अधिकारों द्वारा प्रमाण पत्र
  • पिछड़े वर्ग और अति उम्मीदवारों के लिए सक्षम अदिकारी द्वारा जारी किया गया क्रीमीलेयर रहित नवीनतम प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए दिव्यांगता का प्रमाण पत्र

Important Links to Apply

Bihar STET Apply OnlineClick Here Link 2 (Link Active Soon)
Download Vacancy NotificationAvailable Soon
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttp://biharboardonline.bihar.gov.in/
Conclusion

आज के इस आर्टिकल में Bihar STET 2024 से जुड़ी सभी Latest Update साझा किया गया है. बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.

आगे की Bihar STET 2024 New Update आपको समय-समय पर प्रदान किया जायेगा. लेकिन अगर आपके पास इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment